Sarkari Vakil Kaise Bane – सरकारी वकील कैसे बने


Sarkari Vakil Kaise Bane – सरकारी वकील कैसे बने दोस्तों हमारे देश में लोकतंत्र है हमारा देश लोकतांत्रिक देशो में आता है इस लिए हमारे देश में कानून बनाने के लिए विधान पालिका कानून लागु करवाने के लिए पालिका के काम का सही से पालन किया जाता है इसकी देख भाल के लिए न्यायपालिका होती है और उसमे वकील होते है जो की न्यायपालिका में बहुत अहम् होते है अदालत में होने वाली किसी भी सुनवाई के टाइम किसकी किया डिटेल्स होती है वो सब वकील ही बताते और दिखते है इस लिए वकील का अपना एक रुतबा होता है अदालत में इसकी सब से बड़ी वजह ये है की उनको पूरी जानकरि होती है और इसकी यही वजह है की लोगो के मन में बहुत से सवाल आते है जिसमे से एक ये भी है की सरकारी वकील की सैलरी कितनी होती है

अगर आपके मन में भी यह सवाल है और आप भी सरकारी वकील की सैलरी जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको सरकारी वकील की सैलरी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है

Sarkari Vakil Kaise Bane

Sarkari Vakil Kaise Bane

अगर आपने एल एल बी की है और आपके पास एलएलबी की डिग्री है तो आपके पास सरकारी वकील बनने के दो तरीके है जिसमे से एक ये है की आप डारेक्ट एग्जाम दे कर सरकारी वकील बन सकते हो इसके लिए आपको APO (Assistant Prosecution Officer) का एग्जाम देना होता है

और इसके अलावा अगर आप एग्जाम नहीं दे सकते है और आपको सरकारी वकील बनने की चाहत है तो दूसरा तरीका ये है की आपके पास काम से काम 7 साल या उससे ज़्यादा का तज़ुर्बा होना चाहिए और अगर इसके अलावा आपकी सर्कार में अच्छी बात है या आपको कानून का अच्छा तज़ुर्बा है तो आपको सरकार सरकारी वकील की पोस्ट पर रख सकती है
लेकिन ये सिर्फ सरकार ही बता सकती है की आप कितने टाइम तक सरकारी वकील रह सकते है क्यूंकि दूसरी सरकार आपको हटा भी सकती है लेकिन अगर आप एग्जाम देकर सरकारी वकील बने हो तो आपकी नौकरी पक्की रहेगी अब चाहे सरकार कोई भी हो

ENGLISH BOLNA KAISE SIKHE 

Sarkari Vakil ke liye Ability

आप एक सरकारी वकील बनना चाहते हैं तो हम आपको नीचे सरकारी वकील बनने के लिए कुछ बहुत काम की बताने वाले हैं

  • सरकारी वकील बनने के लिए कैंडिडेट को LLB किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पास होना ज़रूरी है
  • अगर आप 12वीं पास करने के बाद बा एलएलबी का कोर्स करते हैं तो यह कोर्स 5 साल का होता है
  • ग्रेजुएशन करने के बाद यह कोर्स करने में 3 सालका टाइम लगता है
  • यही इसकी शैक्षिक योग्यता होती है जिसको करने के बाद ही आप वकील बनने के बारे में सोच सकते हैं

सरकारी वकील बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

हम आपको बता दे की सरकारी वकील बनने के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन प्रोसेस अलग-अलग होता है

APO एग्जाम

हम आपको बताये के इसके सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू होता है

प्रारंभिक परीक्षा

यह परीक्षा 150 नंबर की होती है इसे दो भागों में बांटा गया है पार्ट वन और पार्ट 2 पार्ट वन में जनरल नॉलेज के 50 नंबर के 50Question और 2 पार्ट 2 में एक्ट एंड लॉ रिलेटेड 100 नंबर के 100Question पूछे जाते हैं इसमें
multiple choice Question पूछे जाते हैं और 1/3 नेगेटिव मार्किंग होती है

मुख्य परीक्षा

यह 400 नंबर का पेपर होता है और इसमें चार पेपर होते हैं सभी पेपर सो सो नंबर के होते हैं और सभी पेपर का समय 3 घंटे का होता है| इसमें आपको प्रश्न का उत्तर लिखना होता है इसमें जनरल नॉलेज हिंदी क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर और एविडेंस लॉ से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं

इंटरव्यू

एग्जाम क्लियर करने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेट को सरकारी वकील बना दिया जाता है उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है| इस तरह से आप APO एक्जाम पास करके एक सरकारी वकील बन सकते हैं

सरकारी वकील बनने के लिए अप्लाई कैसे करें

सरकारी वकील बनने के लिए कैंडिडेट को अपने राज्य की लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप अपने राज्य में चल रही सभी वैकेंसी के बारे में जानकारी ले सकते हैं जैसे की अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं तो आप uppsc.up.nic.in की वेबसाइट पर जाकर इसकी वैकेंसी के बारे में पता कर सकते हैं वहां पर आपको एक्टिविटी डैशबोर्ड का ऑप्शन मिल जाएगा जिसके नीचे आपको उसे समय चल रही सभी वैकेंसी मिल जाएगी जिन पर क्लिक करके आप उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं

Sarkari Vakil Ki Salary Kitni Hoti hai

अगर आप सरकारी वकील की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि एक वकील की सैलरी इस बात पर रहती है कि वह वकील सरकारी है या प्राइवेट सरकारी वकील की सैलरी लगभग ₹15000 से लेकर ₹40000 तक हो सकती है इसके अलावा आपको बता दें कि यह सैलरी हर राज्य में काम ज्यादा हो सकती है किसी राज्य में ज़्यादा तो किसी में कम भी होती है इस लिए ये सेलरी राज्य के ऊपर भी होती है

Sarkari Vakil Kaise Bane

और अगर हम बात करें प्राइवेट वकील की तो आपको पूरी तरह से उनकी सेलरी के लिए ये देखना होगा की प्राइवेट वकील को वकालत का कितना तज़ुर्बा है जितना वकालत के बारे में तज़ुर्बा होगा उतनी ही ज़्यादा नकम रहती है इसमें कोई फिक्स नहीं बता सकते है