Videsh Me Job Kaise Paye – विदेश में जॉब कैसे पाए

Videsh Me Job Kaise Paye – विदेश में जॉब कैसे पाए आज के टाइम में लोगो को विदेश में जाने का सपना होता है इसकी वजह ये है की इंडिया के मुकाबले विदेशो में ज़्यादा सेलरी मिलती है हमारे देश के मुकाबले दूसरे देशो में करेंसी भी ज़्यादा होती है इस लिए लोग विदेश में जॉब करना बहुत पसंद करते है और यही वजह है की लोग विदेश में जाना बहुत पसंद करते है क्यूंकि अगर हम विदेशो से कमा कर पैसा भेजते है तो इंडिया में उसका कई गुन्हा ज़्यादा हो जाता है

और बहार के देशो में हमे काम भी बहुत कम करना पड़ता है यही वजह है की लोगो को वीदेसो में काम करने में बहुत मज़ा भी अत है लोग विदेशो में ख़ुशी ख़ुशी काम भी करते है विदेशो में 2 साल के बाद अच्छी छुट्टी भी मिलती है और काम के साथ साथ लोगो को विदेश में घूमने को भी मिलता है

SARKARI VAKIL KAISE BANE


और अगर आपको भी विदेश में जॉब करनी है और आप भी विदेश जाना चाहते है तो हम आज आपको विदेश जाने के वारे में बताने वाले है की आप विदेश कैसे जा सकते है और हम आपको विदेश में जॉब कैसे मिले या विदेश में जॉब कैसे ढूंढे ये सब बताने वाले है विदेश जाने के लिए हमारी दी गई जानकारी को धयान से पढ़े और लास्ट तक हमारी पोस्ट पर बने रहे

Videsh Me Job Kaise Paye

आज के इस बदलते टाइम में लोगो ने अपनी सोच को भी बदल रखा है हर कोई विकास करना चाहता है और हर तरफ विकास ही हो रहा है
और इसके साथ सठो लोगो का विदेश में जॉब करने का भी शोक बहुत ज़्यादा बढ़ता जा रहा है और बहुत से लोग जॉब के साथ साथ विदेशो में बसना भी चाहते है वही कुछ लोगो को जानने का मौका भी नहीं मिलता है लोग कोशिश करते ही रहते है

विदेशो में जाने के बाद लोगो का माहौल भी चेंज हो जाता है और कुछ नया देखने को मिलता है और अगर आपको भी विदेश जाना है तो सबसे पहले आपको किसी भी एक फिल्ड का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए और अगर आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस होगा तो आपको विदेशी कंपन्या जॉब बहुत आसानी से जॉब देदेती है क्यूंकि अच्छे एक्सपीरियंस वाले लोगो की हर कंपनी को ज़रूरत होती है

SAUDI RIYAL INDIAN CURRENCY


एक्सपीरियंस लेने के लिए लोगो को अपने ही देश में अपनी फिल्ड में एक्सपीरियंस लेना होता है और उसके लिए आप अपनी फिल्ड का कोर्स भी कर सकते हैं जिससे आपको बहुत बहुत फायदा होता है

Videsh Me Job Kaise Paye

Videsh Me Job Kaise Paye Videsh Me Job Ke Liye Kaun Se Course kare

और अगर आप विदेश जाने के लिए कोई कोर्स करना कहते है और कोर्स कर कर अच्छी जॉब करना चाहते है विदेश में तो उसके लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं आप विदेश में जॉब करने के लिए किसी भी High Education की डिग्री ले सकते हैं और अगर आप जॉब कर रहे है आप के अंदर टैलेंट है और आप अपनी ईमानदारी और मेहनत काम करते है तो आपको कभी भी कोई भी परेशानी नहीं हो पाएगी

Engineer

आज के टाइम में इंजनियर की ज़रूरत हर जगह बहुत होती है और इंजीनियरस को जॉब बहुत जल्दी मिल जाती है और अगर आप भी किसी अच्छी और नाम दर कंपनी में काम करना चाहते है तो कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सिविल व टेलीकॉम ब्रांच से B.E व B-Tech कर सकते हैं इसी के साथ यदि आप M-Tech करते हैं तो आपको एक अच्छा पैकेज ऑफर होता है

MBA

एम बी ए करते ही आपको भारत के बाहर काफी अच्छी जॉब और अच्छा पैकेज मिलता है और इसीलिए आपको बहुत अच्छी जॉब भी मिल जाती है Master Of Business Administration करते है तो आपको बड़ी बड़ी कंपन्या अपना नाम दुनिया में बनाने के लिए ऐसे ही टेलेंटिड लोगो को हायर करती है

MBBS

और अगर अपने म बी बी एस किया है और आपको विदेश में जॉब चाहिए तो आपको बता दे की इंडियन डॉक्टर्स की विदेशो में बहुत डिमांड रहती है इस टाइम में अगर आप म बी बी एस डॉक्टर है तो और अगर आप विदेश के बड़े बड़े हॉस्पिटल में जॉब करना चाहते है तो आपको अपने लिए किसी भी अच्छे हॉस्पिटल को देखना होगा और फिर उसमे अप्लाई करना होता है और अगर आपको विदेश में बसना है तो आप को म बी बी एस करना बहुत आसान सा हिसाब है विदेश में रहने के लिए

MA in English

और अगर ने M A इंग्लिस से किया है तो बहुत कंपन्या इंग्लिश टीचर हायर करती हैं और आपको M A इंग्लिश से करने के बाद बहुत अच्छी जॉब मिल जाती है

Videsh Me Job Kaise Paye विदेश में नौकरी पाने के क्या फायदे हैं

आज के इस टाइम में विदेश में नौकरी करना हर एक नौजवान करना चाहता है और बहुत से लोग अपने देश को छोड़ कर विदेश में पढाई करना चाहते है उसके पीछे बहुत सी बाते है जो हम आपको निचे दिखने वाले है और उसके वारे में पूरी जानकारी देने वाले है

विदेश में जॉब करने का सबसे पहला फायदा ये है की हमे विदेश में बहुत अच्छी सेलरी मिलती है क्यूंकि विदेशो में हमारे देश के जितनी जनसंख्या नहीं होती जैसा हम सब ही जानते है हमारे देश के बहुत बड़े बड़े डॉक्टर्स और साइंटिस्ट इंजीनियरस दूसरे देशो में काम करते है क्यूंकि उनको इंडिया के मुकाबले दुगनी तिगनी या उससे भी ज़्यादा सेलरी मिलती है

  • अगर आप विदेश में जॉब कर रहे हैं तो उस टाइम आपको अपने कामो के डिसीजन लेने की आज़ादी होती है आप अपना काम को अपने हिसाब से कर सकते हैं
  • विदेश में जॉब करने का एक फायदा यह भी है कि आपको दूसरे देश की कल्चर और रीति-रिवाजों के बारे में भी जानकारी मिलती है
  • विदेश में नौकरी करने से आप कम टाइम में ज़ेयाद पैसा कमा सकते हैं

विदेश में नौकरी पाने के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप विदेश में नौकरी करना कहते है तो आपको उसके लिए अप्लाई करना होगा और अब विदेश जाने के लिए अप्लाई करना बहुत आसान हो गया है उसकी वजह ये है की लोग पहले के मुक़ाबले अब विदेशो में ज़्यादा नौकरी कर रहे है ऐसे ही और लोग विदेशो में नौकरी करने के लिए बहुत बेताब रहते है विदेश में नौकरी करने के लिए कैसे अप्लाई करे वो हम आपको निचे बताएंगे

  • अगर आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आप Job Fair की मदद से कंपनी में अप्लाई कर सकते है यह अप्लाईआपको अपने Resume के साथ करना होगा
  • इसके बाद Selection में Salary Offer होता है वह कुछ टाइम में या फिर कुछ दिनों में ही पता चल जाता है|
  • Job Fair भारत के हर
  • बड़े शहर में आए दिन होता है आपके पास उच्च शिक्षा की डिग्री है तो आप आवेदन कर सकते हैं|
  • कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मदद सेआप कंपनी की मेल आईडी ले सकते हैं और अपना रिज्यूम भेज सकते हैं|
  • कुछ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में ‘Apply For Job का ऑप्शन होता है वहां से भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं|
  • Networking के माध्यम से कोई भी दोस्त या रिश्तेदार अगर विदेश में जॉब कर रहा है उसके मदद से भी आप उनको बोल सकते हैं Receive Submit करने के लिए क्योंकि नेटवर्किंग के मदद से जो मिलने में आसानी होती हैं|
  • एजेंसी व रिक्रूट के माध्यम से भी आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं|अगर आप Agency के मदद से करते हैं तो आपके Working Visa में भी कोई Problem नहीं आती है और वह आसानी से Clear हो जाता है


Foreign में जॉब पाने के लिए वीसा के लिए आवेदन कैसे करें

  • अगर आप विदेश में जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास शिक्षा के साथ साथ भारत की नागरिकता होनी चाहिए|
  • जिस देश में आप Job करना चाहते हैं वहां Working Visa की ज़रूरत होती है तभी आप वहां की किसी कंपनी में काम कर सकते हैं|
  • ऐसे में आपको भारत के नई दिल्ली में सभी देशों का एंबेसी है वहां आप वर्किंग विजा के लिए अप्लाईकर सकते हैं| जैसे ही आपका Visa Clear होता है आप उस देश में लीगल रूप से जॉब कर सकते हैं और भारत में अपने परिजन को पैसे भी भेज सकते हैं