ENT Kya Hota Hai – ईएनटी क्या होता है

ENT Kya Hota Hai – ईएनटी क्या होता है दोस्तों क्या आप ईएनटी के वारे में जानते हैं अगर आप ईएनटी के वारे में नहीं जानते हैं तो आज का हमारा ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम का साबित होने वाला है क्योंकि आज हम आपको अपने आज के पोस्ट में ईएनटी के वारे में बताने वाले है और इसी के साथ ही हम आपको बताएंगे कि ईएनटी का मतलब क्या होता है तो दोस्तों कान, नाक और गले के वारे में जो भी बीमारी होती है उसको ही ईएनटी कहते है क्योंकि कान, नाक और गला शरीर के ऐसे अंग है जो एक दूसरे से जुड़े होते हैं इनमें से किसी एक अंग में किसी भी तरह की बीमारी हुई तो यह रोग दूसरे अंगों में भी फैलने की पूरी संभावना होती है इसलिए आपने अक्सर देखा होगा की जब किसी मरीज के तीनों अंगों में कोई एक भी परेशानी में होता है होता है तो डॉक्टर तीनों अंगों की जांच करते हैं

ENT Kya Hota Hai

अगर आपको ENT Kya Hota Hai के वारे में जानकारी नहीं है तो आप हमारे पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और इस वारेमें सभी जानकारियां सरल भाषा में हासिल करें

ENT Kya Hota Hai

ईएनटी का मतलब कान, नाक और गला होता है ईएनटी मेडिकल लाइन में इस्तेमाल होने वाला शब्द है मेडिकल की लाइन में ENT Treatment और सर्जरी की एक शाखा है जिसमें गले में होने वाली परेशानी का इलाज करने में एक्सपर्ट बनाया जाता है मेडिकल की इस शाखा को शॉर्ट में ENT कहा जाता है

ईएनटी एक्सपर्ट बनने के लिए ओटोलर्यनोलोजी की पढ़ाई करनी होती है पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें ENT एक्सपर्ट ईएनटी डॉक्टर या ओटोलर्यनोलोजी कहा जाता है|ईएनटी डॉक्टर इलाज के साथ-साथ सर्जरी भी करते हैं

ENT Kya Hota Hai ईएनटी फुल फॉर्म

ENT का फुल फॉर्म Ear, Nose, Throat होता है| ईएनटी का फुल फॉर्म हिंदी में नाक, कान और गला होता है

ईएनटी (ENT) डॉक्टर कौन-कौन सी बीमारी का इलाज करते हैं

ईएनटी एक्सपर्ट या ईएनटी डॉक्टर मानव शरीर के नाक कान और गले से जुडी कई तरह की बीमारियों का इलाज करते हैं जिनमें से कुछ इलाज के वारे में नीचे बताया गया है

  • ईएनटी डॉक्टर कान से संबंधित सभी बीमारी जैसे- कान बंद होना, कान में सीटी बजाना, कान बहना, कान में इंफेक्शन हो जाना, कम सुनाई देना आदि इलाज करते हैं|
  • ईएनटी डॉक्टर नाक से संबंधित बीमारी जैसे- नाक से खून आना, नाक में एलर्जी, नाक बंद हो जाना आदि बीमारियों से संबंधित इलाज करते हैं|
  • ईएनटी डॉक्टर गले से संबंधित सभी तरह की बीमारी जैसे – गला कैंसर, थायराइड, आवाज बैठ जाना, बोलने में कठिनाई, निकलने में कठिनाई आदि समस्याओं का इलाज करते हैं|
  • इसके अतिरिक्त ईएनटी डॉक्टर जन्मजात असामान्यता जैसे फूंक तालु, विचलित सेप्टम, ड्रॉपिंग पलके, गढ़ की हानि जैसी समस्याओं का निदान करते हैं|
  • साइंसाइंटिस्ट, टॉन्सिलाइटिस आदि संक्रामक बीमारी के अलावा सांस संबंधित बीमारियों का इलाज भी ईएनटी डॉक्टर द्वारा किया जाता है

ENT डॉक्टर बनने के लिए योग्यता

अगर आप ईएनटी डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गई है जिनके वारे में नीचे बताया गया है

  • ENT डॉक्टर बनने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है|
  • ईएनटी डॉक्टर बनने के लिए 12वीं में साइंस स्ट्रीम से 50% अंक होने अनिवार्य हैं|
  • ईएनटी डॉक्टर बनने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|

ENT Kya Hota Hai ईएनटी डॉक्टर बनने के लिए स्किल्स (Skills)

  • किसी भी डॉक्टर के पास बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए जिससे मरीज और डॉक्टर के बीच अच्छा संबंध बन सके|
  • ईएनटी डॉक्टर को मरीजों के आत्मविश्वास बढ़ाने और उनमें जागृत करने के गुण होने चाहिए|
  • ईएनटी डॉक्टर के अंदर स्ट्रेसफुल कंडीशन में भी मजबूत मोरल फिलासफी होना चाहिए जिससे कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो|
  • ENT डॉक्टर बनकर लंबे समय तक काम करने के लिए आपके अंदर सहनशक्ति होना अनिवार्य है|
  • ईएनटी डॉक्टर के पास एक्सीलेंट हैंड आइस को ऑर्डिनेशन के साथ प्रोबलम सॉल्विंग स्किल्स और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल होना जरूरी है|

ENT Doctor कैसे बने

अगर आप ईएनटी डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस वारे में आपको नीचे बताया गया है

PRIVATE BANK ME JOB KAISE PAYE 

  • ईएनटी डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं पास करने के बाद 12वीं में PCM यानी साइंस स्ट्रीम का चयन करना होगा|
  • जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा में 50% अंक होने अनिवार्य हैं|
  • इसके बाद आपको ईएनटी डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स में नामांकन लेना होता है|
  • एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है इस प्रवेश परीक्षा को NEET कहा जाता है|
  • एमबीबीएस पूरा करने के बाद आप ईएनटी के लिए स्पेशलाइज्ड कोर्स MS In ENT या MD In ENT को पूरा करें इसके अलावा स्पेशलाइज्ड ईएनटी के लिए डिप्लोमा कोर्स भी होते हैं एमबीबीएस के बाद ईएनटी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं|
  • ईएनटी के लिए स्पेशलाइज्ड कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद ईएनटी की डिग्री मिलेगी इसके बाद आप ईएनटी डॉक्टर बन सकते हैं|

ENT Course

नीचे आपको ईएनटी कोर्स बताए गए हैं जिनको आप एमबीबीएस पूरा करने के बाद कर सकते हैं

ENT CourseCourse Duration
एमबीबीएस ईएनटी5.5 साल से 7 साल
डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) इन ईएनटी3 साल
मास्टर ऑफ सर्जरी(MS) इन ईएनटी3 साल
डिप्लोमा इन ईएनटी2 साल
डिप्लोमा इन Otolaryngology2 साल
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन Otolaryngology2 साल
डिप्लोमा इन लेरिंगोलॉजी एंड ओटोलॉजी2 साल
बीएससी ऑडियोलॉजी फोर ईएनटी2 साल
एमसीएच फॉर ईएनटी3 साल

ENT Course fees

अगर हम बात करें ईएनटी कोर्स की फीस के वारे में तो यह अलग-अलग कॉलेज और इंस्टिट्यूट में अलग-अलग ही होती है नीचे आपको स्पेशलाइज्ड ईएनटी कोर्स की पोटेंशियल फीस के वारे में बताया गया है

PAYTM AGENT KAISE BANE

ENT CourseENT Course Fees
MBBS ENTINR 10 लाख से 1 करोड़ तक
MS ENTINR 1.5 लाख से 5 लाख तक
Mch ENTINR 5 लाख से 50 लाख तक
MD ENTINR 10 हजार से 2 लाख तक
Diploma In ENTINR 20 हजार से 1 लाख तक
डिप्लोमा इन लेरिंगोलॉजी एंड ओटोलॉजीINR 1 लाख तक
डिप्लोमा इन OtolaryngologyINR 50 हजार से 1 लाख तक
Diploma In Hearing AID and Ear Mould TechnologyINR 10000 तक
PG Diploma In OtolaryngologyINR 50 हजार से 3 लाख तक
PG Diploma In ENTINR2 56 हजार से 2.5 लाख तक
BSc Audiology For ENTINR 5 लाख से 10 लाख तक
BSc Audiology And Speach Language Pathology10 हजार से 5 लाख तक

ENT Kya Hota Hai ईएनटी जॉब प्रोफाइल्स

  • ईएनटी असिस्टेंट
  • ईएनटी सर्जन
  • ईएनटी प्रोफेसर
  • ईएनटी कंसलटेंट
  • ईएनटी प्राइवेट प्रैक्टिशनर
  • ईएनटी रिसर्चर आदि|

ENT Job Sector

  • सरकारी हॉस्पिटल
  • स्पेशल हॉस्पिटल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • खुद के क्लीनिक मेडिकल
  • इंस्टिट्यूट एंड यूनिवर्सिटी
  • मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
  • फार्मा कंपनी में रिसर्चर
  • नर्सिंग होम्स आदि

ENT Doctor Salary

ईएनटी डॉक्टर को उनके एक्सपीरियंस और काम के ऊपर सैलरी दी जाती है अगर आप एक सरकारी ईएनटी डॉक्टर है तो आपकी सैलरी लगभग 40000 से ₹1 लाख महीना हो सकती है| इसके अलावा आपको कई तरह के अल्लोवान्सेस भी दिए जाते हैं जैसे- फ्री आवास, मेडिकल इंश्योरेंस अल्लोवान्सेस ट्रैवल अल्लोवान्सेस आदि|

और अगर आप प्राइवेट सेक्टर में ईएनटी डॉक्टर है तो आपकी सैलरी 60000 से 80000 रुपए महीना दी जाती है

अगर आप खुद की क्लीनिक या हॉस्पिटल खोलते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है