Gmail ID Kese Banaye – जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं

Gmail ID Kese Banaye – जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं दोस्तों ये तो सभी जानते है की G Mail kitna ज़रूरी ho गया है और अगर आप स्मार्टफोन और कंप्यूटर की फिल्ड में नए है तो आपको जी मेल की जरूररत ज़रूर पड़ेगी और अपने ग मेल के वारे में सुना भी होगा लेकिन ऐसा बहुत देखा गया है की बहुत लोगो को जी मेल कैसे banta है ये pata nahi होता है अगर आपको भी इसकी जानकारी nahi है की जीमेल अकाउंट कैसे बनाया जाता है

ya fir जी मेल होता क्या है और अगर आप इसकी जानकारी लेना कहते है तो आज के हमारे इस पोस्ट मेहमापको जी मेल की पूरी जानकारी देने वाले की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Gmail ID कैसे बनाते हैं, और इस से ज़यादा ये की EMail कैसे भेजे जाते है और अगर आपको अपना Gmail Logout करना पड़े तो कैसे करे इस वारे में सभी ज़रूरी जानकारिया हमारी इस पोस्ट में आपको मिल जायँगी इसके लिए बस आपको हमारे साथ लास्ट तक हमारी इस पोस्ट पर बने रहना है और बहुत धयान से हमारी इस पोस्ट को पढ़ना है

Gmail ID Kese Banaye

E mail id Kya Hoti hai

यह एक Google company की फ्री वेब साइड इ मेल सर्विस है इसकी शुरुवात गूगल ने २००४ में की थी जी मेल पर आप अपना एक इ मेल Email Account बना सकते है और ईमेल की मदद से Mail Receive और Send कर सकते हैं और इस से ज़यादा बताये तो इसी अकाउंट से आप Google के Other Product Drive YouTube,, Google + Blogger, Map, Ad Sense, Play Store इत्यादि पर भी Login कर सकते हैं

Gmail ID Kese Banaye कैसे बनाते हैं

  • जीमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile या Computer के Browser में जाना होगा|
  • ब्राउज़र में जाने के बाद आपको सर्च करना है जीमेल और पहले रिजल्ट पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते ही एक पेज खुलकर आएगा|
  • इसके बाद आपको Creat Account लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • और अब आपको For My Self को Select करना होगा|
  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा उसमें आपको सबसे पहले अपना First Name और Last Name डालना होगा|
  • नाम डालने के बाद आपको कोई भी एक यूजरनेम बनाना है और इस बात का ध्यान रखें कि वह Username कोई और इस्तेमाल ना कर रहा हो यदि कोई और उस Username को इस्तेमाल कर रहा है तो नीचे कुछ दूसरे यूजरनेम के विकल्प आ जाएंगे उनमें से आप किसी एक को Select कर सकते हैं|
  • अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा उस पासवर्ड में आपको कुछ अंग्रेजी अक्षर (abcd)  कुछ चिन्ह (%$#@)  तथा कुछ अंक (123) रखने होते हैं|
  • पासवर्ड बनाने के बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको किसी भी एक मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें|
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक करें|
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर Verify करें|
  • अब आपको अपना Phone Number, Date of Birth और Gender डालना होगा|
  • यह सभी जानकारी ध्यानपूर्वक डालने के बाद Next पर क्लिक करें|
  • अब आपको Yes I am in का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब Privacy and Terms खुलकर आएगा उसमें I Agree पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपका जीमेल अकाउंट खुल जाएगा यहां से आप Continue करके अपने Gmail Account का Password, Profile Photo, Name आदि बदल सकते हैं|

Gmail ID Kese Banaye ईमेल आईडी की विशेषताएं

अब हम आप को ईमेल आईडी की कुछ विशेषताओं के बारे में बताएंगे

  • Email ID आपको कुछ ही सेकंड में दुनिया में किसी को भी संदेश भेजने की अनुमति देता है|
  • इसमें 2FA और अत्याधुनिक वायरस और स्पर्म सुरक्षा शामिल है|
  • आप अपने जीमेल मोबाइल एप के साथ कभी भी कहीं भी अपने ईमेल अकाउंट तक पहुंच सकते हैं|
  • ईमेल आईडी से आप संदेश भेज सकते हैं और Personal Document, Photo Video और बहुत कुछ सलंग्न कर सकते हैं|
  • यह 15gb तक की नि:शुल्क Storage Space प्रदान करता है|
  • आप बेहद आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं ईमेल भेजना कोई बहुत भारी काम नहीं है

Gmail ID Kese Banaye जीमेल के उपयोग क्या है

  • जीमेल का सबसे बड़ा उपयोग यह है कि यदि आपके पास जीमेल आईडी है तो आप इस Free Mail सुविधा का लाभ कभी भी कहीं भी आसानी से उठा सकते हैं|
  • Play Store में Login करके भी आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा Books और Movies भी देख सकते हैं|
  • जीमेल अकाउंट का उपयोग करके आप Youtube में वीडियोस देख सकते हैं साथ ही अगर एक Youtube Channel बनाकर तथा Video Upload करते हैं और आपके Subscriber अधिक हो जाते हैं तो आप इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं|
  • यदि किसी इंसान को आप अपना फोन नंबर नहीं देना चाहते हैं तो उसकी जगह आप अपना Gmail Address सकते हैं इससे आपका नंबर उसके पास नहीं जाएगा|
  • और वह ईमेल भेजकर आपसे Contact कर सकता है|
  • जीमेल अकाउंट होने के बाद आप Google Meet का उपयोग कर सकते हैं और Video Confersseining का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
  • जब भी आप किसी Job के लिए Apply करते हैं तो उस समय भी आपसे आपका      Mail Address मांगा जाता है ताकि जॉब से संबंधित सूचना आप तक तुरंत पहुंचाई जा सके वर्तमान समय में Job Apply के लिए Gmail Address अनिवार्य हो गया है इसलिए इसको बेहद उपयोगी माना जाता है

ईमेल आईडी बनाने के लिए रिक्वायरमेंट्स (Requirement)

  • जिस व्यक्ति का भी ईमेल आईडी बनाया जा रहा है उसका Original Name और Date-of- Birth दर्ज करना अनिवार्य है|
  • ईमेल बनाने के लिए एक Unix Username करना होता है जिसकी आवश्यकता आपको Email में Login करने के समय पर होती है
  • इसके बाद आपके पास मोबाइल नंबर एवं वैकल्पिक ईमेल होना चाहिए ताकि Email Verification के दौरान आप OTP दर्ज करके अपना ईमेल वेरीफाई कर सके इसी के साथ इसकी आवश्यकता आपको अपना ईमेल पासवर्ड Recover करने में होती है|
  • ईमेल आईडी बनाने के लिए आपसे यूनिक पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाता है जिसमें Symbol, Character Number, Alphabet Number आदि शामिल होने चाहिए

Gmail ID phone mein kaise banaye

अगर आप एक नई ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में भी जीमेल आईडी आसानी से बना सकते हैं
और अगर आप अपनी ईमेल आईडी अपने फोन में सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारी batai gai जानकारी को sahi से फॉलो करना होगा

  • जीमेल आईडी फोन में बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन का Gmail App Open करना होगा|
  • ओपन करने के बाद उसका Settings Menu खोलें|
  • सेटिंग में आपको सबसे नीचे Add New Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको अपना जीमेल आईडी Setup करना होगा|
  • सेट अप करने के लिए दिए गए विकल्पों में से Google को सेलेक्ट करें|
  • अब आप अपनी E-mail ID डालें|
  • ईमेल आईडी डालने के बाद Next का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको अपना Password डालना होगा और आगे बढ़ना होगा|
  • इसके बाद आपको I Agree का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

(जीमेल) Gmail sign in kaise karen

  • Gmail Sign in करने के लिए सबसे पहले आपको अपने  Browser के एड्रेस बार में gmail.com टाइप करना होगा|
  • Gmail.com टाइप करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगा|
  • इस फॉर्म में आपको पहले अपना E-mail ID Username टाइप करना होगा|
  • उसके बाद आपको Next का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप अपना Password टाइप करें|
  • पासवर्ड टाइप करने के बाद आपको Sign in बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आप आसानी से Sign in हो जाएंगे

Gmail logout कैसे करे

जीमेल के Dashboard के राइट टॉप कॉर्नर पर आपको एक Profile Pic या Character दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

  • क्लिक करने के बाद आपको Sign Out का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • साइन आउट पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से Sign Out हो जाएंगे