Amazon Flex Kya Hai – अमेजॉन फ्लेक्स क्या है

Amazon Flex Kya Hai – अमेजॉन फ्लेक्स क्या है दोस्तों आज के टाइम में इंडिया में बहुत से लोग बहुत तरह के पार्ट टाइम जॉब कर रहे है और पैसा कमा रहे है उसी तरह से ई-कॉमर्स वेब अमेजॉन ने हाल ही में amazon.pay लॉन्च किया है जिसकी मदद से लोग पार्ट टाइम जॉब कर सकते है और आज हम आपको अपने इस पोस्ट में बतायंगे की आप पार्ट टाइम कैसे कर रकते हो आज हम आपको amazon flex के बारे में बताएंगे और अगर आप भी जानना चाहते हो amazon flex क्या है

तो आपको इस वेयर में हम इस पोस्ट में सारी जानकारिया देने वाले है आपको हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक बहुत धयान से से पढ़ना होगा क्यूंकि हम आप को इसकी पूरी जानकारी स्टाप बाई स्टाप बताने वाले है और इस पोस्ट में हम आपको अमेज़न फ्लेक्स के फायदे और इसमें अप्लाई कैसे किया जायगा ये सब जानकारी मिल जायँगी ये पोस्ट आपके लिए काफी बेहतरीन होने वाली है इसको लास्ट तक पढ़े

Amazon Flex Kya hai

(Amazon Flex) एक आपूर्ति श्रृंखला है जिसे अमेज़ॅन ने बनाया है । यह एक क्रॉउडसोर्सिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को अमेज़ॅन के उत्पादों की वितरण सेवा प्रदान करने के लिए उपयोग करता है। यह सेवा विभिन्न शहरों और क्षेत्रों में अमेज़ॅन द्वारा प्रदान की जाती है ताकि उत्पादों को ग्राहकों तक समय पर पहुंचाने के लिए भारतीय लोग अपनी खाली समय का उपयोग कर सकें

अमेजॉन फ्लेक्स में शामिल होने के लिए कंडीडेट को अपने स्पॉट फ़ोन पर एप्लिकेशन की मदद से अप्लाई करना होगा और उनकी अपने आइरिया में मौजूद डिलीवरी असाइनमेंट के लिए लिया जाता है और फिर उनको डिलीवरी असाइन की जाती है वह ऐमज़ॉन के सामने को उनके कस्टमर्स तक अपने ही वाहन से पोहचते है और सर्विस उन लोगो के लिएहै जो की अपने खली टाइम का इस्तेमाल कर कर ज़्यादा पैसा कामना चाहते है

अमेजॉन फ्लेक्स में जुड़ने के लिए आमज़ॉन की शर्तो का पालन करना ज़रूरी है और अपने सरे डाक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई करना है
अमेजॉन फ्लेक्स ड्राइवर अपनी ज़रूरत और अपने हिसाब से डलेवरी ले सकते है और नहीं भी ले सकते है

Amazon Flex Kya Hai अमेजॉन फ्लेक्स का उद्देश्य

अमेजॉन फ्लेक्स चाहता है की देश में डिलीवरी सिस्टम को फास्ट और बहुत मजबूत करना है क्यूंकि आज के टाइम में बहार देशो में डिलीवरी सिस्टम बहुत फ़ास्ट है और इसी को देखते हुवे अमेज़न फ्लेक्स ने ये इंडिया में भी यही सिस्टम बनाने की कोशिश की है और इसके लिए अमेज़न फ्लेक्स लॉन्च किया है इसकी मदद से स्टूडेंट्स और जो भी ये करना चाहता है बहुत आसान से कर सकता है और अपनी कमाई को बढ़ा सकता है

Amazon Flex के तहत डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए क्या चाहिए

अमेजॉन फ्लेक्स डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति करनी जरूरी होती है

  • इच्छुक व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम न हो।
  • इच्छुक व्यक्ति के पास एक ऐसा एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए जिसमें Android 6.0 या उससे ऊँचा वर्जन विद्यमान हो। और फ़ोन की रैम कम से कम 2 GB हो।
  • फ़ोन में फ़्लैश के साथ कैमरा, जीपीएस लोकेशन सर्विस और एक ऐसी सिम जिसमें वाइस कॉल एवं डाटा कनेक्टिविटी दोनों उपलब्ध हो।
  • एक ऐसा दुपहिया वाहन जो सभी लागू कानूनों एवं सुरक्षा मानकों एवं आवश्यकताओं की पूर्ति करता हो।
  • एक वैध एवं कानूनी रूप से अनुपालित ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट और पोल्यूशन सर्टिफिकेट इत्यादि।
  • एक वैध पैन कार्ड।
  • एक बचत बैंक खाता या चालू बैंक खाता Amazon Flex नामक इस कार्यक्रम के तहत डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए चाहिए हो सकते हैं

अमेजॉन फ्लेक्स के तहत डिलीवरी पार्टनर बनने की फायदे

अमेजॉनफ्लेक्स एक प्रोग्राम है जिसके तहत लोग अमेज़न के लिए डिलीवरी ड्राइवर्स या पार्टनर बन सकते हैं। यह एक स्वतंत्र काम करने वाले लोगों के लिए एक अवसर है जो विश्वसनीय और अच्छी आय कमाना चाहते हैं। कुछ मुख्य फायदे निम्नलिखित हैं

  • स्वतंत्रता: अमेज़न फ्लेक्स के तहत डिलीवरी पार्टनर बनने से आपको स्वतंत्रता मिलती है, जिसका मतलब है कि आपको अपना कामकाज और समय खुद निर्धारित करने की अनुमति होती है।
  • आय के अवसर: अमेज़न फ्लेक्स पार्टनर बनकर आपको एक अच्छी आय के अवसर मिलते हैं। आप अपनी मेहनत और समय के अनुसार कमाई कर सकते हैं और इसे अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उपयोग कर सकते हैं।
  • विश्वसनीयता: अमेज़न एक विश्वसनीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसे दुनिया भर में लाखों ग्राहक उपयोग करते हैं। इसलिए, आप एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेंगे जिसमें विश्वास किया जा सकता है।
  • सुविधाजनक टेक्नोलॉजी: अमेज़न फ्लेक्स एक उपयोगकर्ता-मित्री प्लेटफ़ॉर्म है, जिसमें आपको एक ऐसी ऐप्लिकेशन मिलेगी जो डिलीवरी के काम को आसान और सुविधाजनक बनाती है।
  • शेड्यूलिंग का नियंत्रण: अमेज़न फ्लेक्स आपको डिलीवरी के काम के लिए अपने समय का नियंत्रण देता है। आप स्वयं शेड्यूल बना सकते हैं जिससे आपको अपने दैनिक जीवन के अनुसार काम करने की सुविधा होती है।
  • वृद्धि के अवसर: यदि आपका काम अच्छा चलता है और आप अपने ग्राहकों के साथ अच्छा रिश्ता बनाते हैं, तो अमेज़न आपको विभिन्न समय-समय पर बोनस और प्रोमोशन के रूप में इंसेंटिव्स प्रदान कर सकता है।
  • विकास के अवसर: आप अमेज़न फ्लेक्स के तहत डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करते समय कई नए कौशल और अनुभव सीख सकते हैं। यह आपके पेशेवर विकास के लिए एक मौका प्रदान करता है

अमेजॉन शब्द से पैसे कैसे कमाए

Amazon Flex Kya Hai

अगर एक बॉस आप अमेजॉन फ्लेक्स डिलीवरी प्रोग्राम पर साइन अप कर ले तब आप औपचारिक तौर पर रजिस्टर हो जाएंगे एक पार्ट टाइम डिलीवरी पार्टनर के हिसाब से और वही आपको अपने एरिया को चुनना होगा और साथ में आप कब पैकेज की डिलीवरी कर सकते हैं यह आप को चुनना होता है

यहाँ पर आप बहुत आसानी से एक घंटे में 120 से लेकर 140 तक कमा सकता है और वही उन्हें इसमें ऑर्डर्स को पिक करना होता है|
डिलीवरी स्टेशन से और उन्हें सही कस्टमर तक पहुंचाना होता है फिर दिन के आखिर में आपको डिलीवरी स्टेशन से सभी अनडिलीवर्ड ऑर्डर और जो भी केस आपने पाया है COD purchases से उन्हें सबमिट करना होता है|

यह बहुत आसान काम है और सबसे अच्छी बात ये है की आप इसको अपने फ्री टाइम में कर सकते हो और अपने लिए ज़्यादा पैसे कमा कमा सकते हो

Amazon Flex Kya Hai Amazon Flex के तहत डिलीवरी के लिए आवेदन कैसे करें

अगर आप के तहत डिलीवरी पढ़ने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले यह चेक कर लें की आपके एंड्राइड फ़ोन में नेट कनेक्टिविटी हो यदि ऐसा है तो आप इस Official Link पर जा सकते हैं। और इसमें मांगी गई डिटेल भरकर Get the App पर क्लिक कर सकते हैं। कहने का आशय यह है की आपको सबसे पहले Amazon Flex App डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है जिसे आप उपर्युक्त दिए गए लिंक से आसानी से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।
  • फ़ोन में एप्प इनस्टॉल हो जाने के बाद व्यक्ति अपने पहले से मौजूद अमेज़न अकाउंट के माध्यम से या फिर नया अमेज़न अकाउंट बनाकर अमेज़न फ्लेक्स में Sign Up कर सकता है।
  • उसके बाद व्यक्ति से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका व्यक्ति को बड़ी ईमानदारी के साथ जवाब देना होता है यह प्रश्न व्यक्ति का बैकग्राउंड चेक करने के उद्देश्य से पूछे जाते हैं।
  • उसके बाद व्यक्ति को एक सर्विस एरिया का चुनाव करना होता है जहाँ वह डिलीवरी एवं पिक अप कर पायेगा।
  • व्यक्ति चाहे तो डिलीवरी कैसे की जाती है के लिए अमेज़न द्वारा बनाये गए विडियो देख सकता है ।
  • उसके बाद व्यक्ति को Amazon Flex में काम करने हेतु टैक्स एवं पेमेंट डिटेल्स प्रदान करनी होती है

उसके बाद कंपनी द्वारा व्यक्ति का बैकग्राउंड वेरिफिकेशन के लिए थर्ड पार्टी बैकग्राउंड वेरिफिकेशन एजेंसी से किसी को भेजा जाता है। जो व्यक्ति के द्वारा दिए गए पते, ड्राइविंग लाइसेंस और व्यक्ति पर आपराधिक मामलों का वेरिफिकेशन करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में 5-10 दिनों तक का समय लग सकता है