Google Meet App Kya है- गूगल मीट क्या है ?

Google Meet App Kya है- गूगल मीट क्या है ? दोस्तों जब से कोरोनावायरस आया है हमारे सभी काम करने का तरीका बहुत बदल गया है हमे अपने ज़्यादा काम ऑनलाइन करने पड़ते है और इसके लिए हमें ज्यादा  अपने काम वीडियो कांफ्रेंस  के ज़रिये करते है इस लिए हमे अब ज्यादा वीडियो कांफ्रेंस की जरूरत पड़ रही है क्योंकि हमारा सारा काम ऑनलाइन हो गया है काम ऑनलाइन  होने से हमारी मीटिंग भी ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये ही की जा रही है

इसी चीज को नज़र में रखते हुए गूगल ने  ऑफीशियली  रोल आउट कर दी है अपनी नई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म जिसे कहा जाता है गूगल मीट पहले कंपनी ने यह घोषणा की थी  जिनके पास जीमेल अकाउंट है,उनके लिए  यह प्रीमियम  एप फ्री करदेंगे लेकिन अब गूगल ने यह प्लानिंग की है की वह Google Meet को  इंटीग्रेट कर देंगे गूगल के इस  प्रोडक्ट को खासतौर पे  zoom के सामने रखा गया है जिस से यह एक अच्छी एप बन साके

JIO PHONE KO FORMAT

Google Meet App Kya है

Google Meet App Kya

Google Meet App Kya है

दोस्तों गूगल मीट  एक वीडियो  कॉलिंग प्लेटफॉर्म है जिसको गूगल ने  लांच किया है यह एक एप है इसको वीडियो  कॉलिंग और इसको प्रोफेशनल इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। और इस एप को गूगल ने बनाया है  क्यू की गूगल जल्द ही अपने हैंगआउट को बंद करने जा रहे है इस लिए ऐसे में गूगल हैंगआउट की जगह गूगल मीट ले सकता है गूगल मीट के ज़रिये से ही हम बहुत आसानी से  वीडियो  कॉलिंग कर सकते है और इस गूगल मीट से ही  गूगल चैट भी कर सकते है और इस के अलावा हम इसके ज़रिये से  हम अपने कलीग्स के साथ जुड़ सकते हैं और अपनी  परेशानियों को हल कर सकते हैं। और इस Google Meet में एक मीटिंग 60 मिनट तक की जा सकती है और इसमें  100 से ज्यादा लोग पार्टिसिपेंट कर सकते है जिसके पास गूगल मीट अकाउंट है वह बहुत आसानी से ऑनलाइन मीटिंग क्रिएट कर सकता है

Google Meet kis desh ka hai

  • गूगल मीट अमेरिका का ऐप है जिसे गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया है।
  • गूगल मीट को हम किन कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?
  • गूगल मीट को हम अपने खुद के कामो में इस्तेमाल कर सकते है
  • अगर आप पहले से ही गूगल फोटोज, यूट्यूब या कोई दूसरा गूगल प्रोडक्ट चला रहे हैं तो बस आपको साइन इन करने की जरूरत है आपका गूगल अकाउंट पर साइन इन  हो जाएगा और अगर आपका गूगल पर कोई भी अकाउंट नहीं बना है तो आपको साइन अप करना पड़ेगा और आप इसे फ्री में साइन अप कर सकते हैं।

Google Meet App Kya है व्यापारिक उपयोग के लिए

  • अगर आप पहले से ही G-SUITE user  है तो आपको सिर्फ  साइन  इन करना होता है अपने अकाउंट में।

G-SUITE admin  के इस्तेमाल के लिए

  • गूगल मैप के ज़रिये पहले से ही G-SUITE और G-SUITE एजुकेशन शामिल कर दी गई  हैं, ऐसे में आप गूगल मिट को इस्तेमाल करके जी शूट के एक हिस्से के तौर पर इसे अपने आर्गेनाईजेशन के  वीडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू कर सकते हैं।

Google Meet एप डाउनलोड कैसे करें?

  • गूगल मीट एप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर जाकर सर्च करना होता है Google Meet वहां से आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसी तरह से  आप एप्पल एप स्टोर से भी Google Meet डाउनलोड कर सकते हैं।

गूगल मीट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें?

  • पहले आप अपना गूगल मीटिंग खोलें और सेशन स्टार्ट करे
  • उसके बाद में आप अपने पर्सन आइकन के बगल में देखे टॉप-दाएं कोने पर ग्रीड व्यू आइकन आपको दिखाई देगा।
  • अब मीटिंग में सभी को स्क्रीन पर ग्रिड व्यू में स्क्रिन पर लाने के लिए के लिए आइकन पर क्लिक करें।
  • मीट सभी के बॉक्सों को रिसाइज कर देगा ताकी सभी एक स्क्रिन में सही से आ जाये

Google Meet कैसे काम करता है?

  • वीडियो कॉन्फ्रेंस
  • एक मीटिंग को शुरू करने के लिए आपको लिंक को शेयर करना पड़ता है। अगर आपके पास गूगल इकोसिस्टम पहले से ही है तो आपको अपने ब्राउज़र में लॉग इन करना होता है। किसी भी तरह की  कोई अकाउंट प्लगइन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती।

Google Meet App Kya है प्रेजेंटेशन।

  • मीट के माध्यम से आप नेटिव फुल स्क्रीन प्रेजेंटेशन कर सकते हैं, जो मदद करता है। आपके टीम मेंबर्स को प्रोजेक्ट दिखाने में इसमें शेयरिंग ऑप्शन डायनेमिक नहीं होता। लेकिन फिर भी आपको इसमें काफी बढ़िया है यूज़फुल ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप शेयर कर सकते हैं।

G-suite इंटीग्रेशन

  • जी सूट एक गूगल की ही पैकेज होती है। क्लाउडवे सर्विस जो की कंपनी को प्रदान की जाती है। एक नए तरीका जिससे आप ऑनलाइन काम कर सकते हैं। इसमें आपको एक दो मैंने और एसएस मिलता है।

गूगल मीट पर मीटिंग जॉइन कैसे करें?

  • सिंपली आपको जाना होगा एक  लिंक पर जो है Meet.Google.com   यहां आप स्टार्ट मीटिंग बटन पर या एंटर कर सकते हैं मीटिंग आईडी अगर आप जीमेल अकाउंट पर  साइन इन है तो आप ऑटोमेटिक अली स्टार्ट ज्वाइन कर सकते हैं मीटिंग अगर आपका जीमेल अकाउंट बनाना होगा तो  आपको पहले साइन अप करना होगा।

आपको हमारी ये गूगल मीट की जानकारी कसी लगी हम उम्मीद करते है की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ऐसे ही और पोस्ट के लिए आप हमारे साथ बने रहे आपको ऐसी और बहुत जानकारी मिलती रहेंगी और आपका कोई और सुझाव है तो आप हमे comment में बता सकते है आपका comment हमारे लिए बहुत खास है और हम आपके comment पर ज़रूर ध्यान देंगे

BACCHO KA AADHAR CARD KAISE