Jio Phone ko Format कैसे करे –

Jio Phone ko Format कैसे करे – जिओ मोबाइल को फॉर्मेट करने का तरीका हिंदी में जिओ फ़ोन को फॉर्मेट करने का तरीका क्या है और जिओ फ़ोन को  फॉर्मेट या रिसेट कैसे करे

दोस्तों आज की जो हमारी पोस्ट है वो इस लिए है की Jio Phone Ko फॉर्मेट कैसे करे जैसा की हम सभी जानते है की आज कल मोबाइल बहुत ज़ादा आम हो गया है और इंसान की ज़रूरत भी बन गया है और बहुत लोगो के पास एक छोटा जिओ फोन जरूर होता है जिसका लोग बहुत फायदा भी उठाते है और जिओ का ये मोबाइल फ़ोन हमे बहुत सारी सुविधाएं भी देता है  यह एक 4G फोन की ही तरह है जो काफी कम दाम में कुछ दिन पहले ही जिओ कंपनी ने लॉन्च  किया है ये मोबाइल फ़ोन जिओ कंपनी ने एक आम आदमी की ज़रूरत पूरी करने के लिये बनाया था जो आम आदमी को चाहिए होता है इस मोबाइल फ़ोन में वो सब कुछ है कॉलिंग इंटरनेट और वीडियो कॉलिंग ये सभी चीज़े इस मोबाइल फ़ोन में मिल जाती है जिसकी वजह से के मोबाइल फ़ोन लोगो का पसंदीदा मोबाइल फ़ोन है

UTTAR PRADESH VOTER  LIST

Jio Phone ko Format कैसे करे -

Reset Jio mobile phone

सभी जानते है इतने काम दाम में ज़्यादा  अच्छी सर्विस की उम्मीद नहीं की जा सकती है और उसकी यही वजह है इस मोबाइल फ़ोन में परेशानिया आती ही रहती है जैसे की इस फ़ोन की कैपेसिटी  बहुत काम होती है जिसकी वज़ह से ये हैंग होने लगता है और फिर हमे इस फ़ोन को फॉर्मेट करने की ज़रूरत पद जाती है अब ये बात भी सबको ही नहीं पता होती है की इस फ़ोन को कैसे फॉर्मेट किया जाता है और आज हमने इसी बात को नज़र में रखते हुए ये पोस्ट की है जिसमे हम आज आपको जिओ के फ़ोन को फॉर्मेट करने का तरीका बताएँगे इस लिये आप को ये पोस्ट पूरी पढ़नी होगी फिर आप अपने जिओ फ़ोन को आराम से फॉर्मेट कर सकेंगे

Jio Phone ko Format kese kiya jata hai ?

हम सभी जानते है की जिओ फ़ोन की रेम ज़ादा से ज़ादा 512 होती है और इसी वजह  से ये फ़ोन हैंग भी होता है कभी भी कोई भी परेशानी आने लगती है ऐसे में हमारे पास और कोई भी उपाए नहीं होता है हमे अपने जिओ फ़ोन हो जाता है जिसकी वजह से हमे अच्छी खांसी परेशानी उठानी पड़ती है

या फिर हमे अपना डेटा किसी भी एस डी कार्ड में कॉपी करना पड़ता है और फिर अपना फ़ोन फॉर्मेट करना पड़ता है तो चलिए बताते हैं कि जियो फोन को फॉर्मेट कैसे करते है

  • सबसे पहले आपको अपने जियो मोबाइल  खोलकर उसमें सेटिंग्स पर जाना है।
  • सेटिंग्स में जाने के बाद सबसे पहले आपको नेटवर्क और कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहां आपको राइट नेविगेशन के बटन पर क्लिक करना है और डिवाइस के ऑप्शन पर रुक जाना है।
  • इसके बाद आपको डिवाइस इंफॉर्मेशन पर क्लिक करना है।
  • डिवाइस के ऑप्शन पर जाने के बाद आप नीचे जाएंगे तो आपको फॉर्मेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए आपको रिसेट के बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे। एक मैसेज आपको दिखाई देगा। उस में राइट साइड में आपको रिसेट का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। आपके मोबाइल में फॉर्मेटिंग शुरू हो जाएगी।

 format jio mobile phone                             

जब तक आपका मोबाइल फ़ोन पूरी तरह से फॉर्मेट नहीं हो जाता आपको इंतज़ार करना होगा क्यू की फॉर्मेट होने में कुछ  मिनट का टाइम लगता है जब आपका फ़ोन पूरी तरह फॉर्मेट हो जाएगा प्रोसेस पूरा होने के बाद मोबाइल ऑटोमेटिकअली ऑन हो जाएगा फ़ोन फॉर्मेट होने के बाद पूरी तरह नया सा हो जायेगा तब आपको फ़ोन चलने में कोई भी परेशानी नहीं होयगी

MS EXCEL KYA HAI 

जिओ फोन फॉर्मेट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

आपको अपना मोबाइल फॉर्मेट करने से पहले अपने फ़ोन की बैटरी  को काम से काम 50 % होना बहुत ज़रूरी  है क्यू की मोबाइल फॉर्मेट करने में मोबाइल का सारा मौजूदा डेटा डिलीट हो जाता है इसलिए अपने मोबाइल का सारा डेटा किसी भी एस डी कार्ड में या किसी दूसरे मोबाइल में कॉपी करले