UTTAR PRADESH VOTER  LIST उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट देखे

Uttar Pradesh voter list उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट देखे ;दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की  हमारे भारत में सरकार द्वारा डिजिटल भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंदर हमारी भारत सरकार बहुत तरह की सरकारी  सेवाओं के अंतर्गत आवेदन करने के लिए online portal launch कर रही है।

UTTAR PRADESH VOTER  LIST

इसी बात को धियान में रखते हुवे भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश की वोटर लिस्ट देखने  के लिए  online portal launch kiye है इस पोर्टल की मददत सभी प्रदेश के नागरिक वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है इस UP Voter List 2023 से जुडी हुई सारी जानकारी आप को दी जायँगी और हमारी इस पोस्ट के ज़रिये आप को उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट की और भी कुछ ज़रूरी जानकारी आपको दी जायगी जिस से आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में देखने में बहुत आसानी होगी तो चलो देखते है कैसे देखे वोटर लिस्ट में अपना नाम

SPONSORSHIP KISKO KEHTE HAI

UTTAR PRADESH VOTER  LIST

Utar pardesh  voter  list

UTTAR PRADESH VOTER  LIST

कोई भी चुनाव हो कही का भी चुनाव हो वोटर लिस्ट में उस का नाम होता है जो चुनाव में वोट डाल सकते है और चुनाव में वोट वही डालसकते जिनकी उम्र 18 साल हो  18 साल से ऊपर के नागरिक ही वोट डाल सकते है और वो सभी नागरिक जिनका नाम वोटर लिस्ट में होगा उनको ही वोट डालने की अनुमति दी जाती है लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए उत्तर प्रदेश के लोगो को अब किसी भी विभाग या कार्यालय जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी भारत सरकार द्वारा   UP Voter List online उपलब्ध करवा दी गई है अब उत्तर प्रदेश के लोगो को कही भी जाना नहीं पड़ेगा अपने घर बठे ही अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते है जिससे आपके टाइम और आपके पेसो की भी बचत होगी वोटर लिस्ट में अपना नाम मोबाइल अप्प के ज़रिये भी आप देख सकते है अपने ही घर बैठे

NEET FULL FORM IN HINDI

यूपी वोटर लिस्ट 2023 का उद्देश्य

  • यूपी वोटर लिस्ट का मुख्य उद्देश्य वोटर लिस्ट में नाम देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।
  • अब प्रदेश के नागरिकों को अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की ज़रूरत  नहीं पड़ेगी।
  • वह अपने  घर बैठे  वेबसाइट के ज़रिये  से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकें।
  • इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी ।

Key Highlights Of UP Voter List

आर्टिकल किसके बारे में हैयूपी वोटर लिस्ट
किस ने लांच कियाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यवोटर लिस्ट ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बताना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://ceouttarpradesh.nic.in/
साल2023

यूपी वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करें

  • पहले आप  सीईओ उत्तर प्रदेश की दी गई  वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने home page खुलेगा।
  • इसके बाद search your name in electoral roll के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर search category का चयन करें।
  • इस पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, स्टेटस को  दर्ज करें।
  • अब सर्च के विकल्प पर click करें।
  • इस तरहा आप यूपी वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते है

इलेक्टरल रोल फोटो के साथ डाउनलोड करें

  • सीईओ उत्तर प्रदेश की दी गई  वेबसाइट पर जाएं।
  • दी गई  वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर होम पेज खुल जायगा
  • इसके बाद electoral roll PDF के ऑप्शन पर  क्लिक करें।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पर आप जिले और  assembly constituency को चुने
  • अब शो के ऑप्शन  पर क्लिक करें।
  • इलेक्टरल रोल पीडीएफ आपकी screen पर आ जायगा

एप्लीकेशन स्टेटस देखें

  • पहले सीईओ उत्तर प्रदेश की दी गई वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायगा
  • इसके बाद know your application status के विकल्प पर screen करें।
  • अब track application status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपकी reference ID दर्ज करनी होगी।
  • अब track status के ऑप्शन  पर क्लिक करें।
  • Application status आपकी स्क्रीन पर आ जायगा

E – EPIC डाउनलोड करें

  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की दी गई  वेबसाइट पर जाएं।
  • दी गई  वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर home page खुल जायगा
  • इसके बाद आपको logi/ register करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद  आपको डाउनलोड E – EPIC के ऑप्शन  पर click करना होगा।
  • अब आपकी screen पर एक नया पेज खुल जायगा
  • इस पेज पर आपको अपना ई पिक नंबर या रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद search के ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा
  • अपके वरजिस्टर्ड mobile number पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद डाउनलोड e epic click करें।
  • इस तरहां से  e epic डाउनलोड हो जाएगा।

अपना बूथ और  बूथ लेवल ऑफिसर की जानकारी ले

  • पहले सीईओ उत्तर प्रदेश की दी गई वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायगा
  • इसके बाद know your booth level officer के ऑप्शन  पर click करें।
  • इसके बाद आपकी screen पर एक नया पेज खुलेगा जिसने आपको अपनी search कैटेगरी का सलेक्ट  करना होगा।
  • इसके बाद पूछी गई जानकारी दर्ज  करनी होगी
  • अब सर्च के ऑप्शन  पर click करना होगा
  • संबंधित जानकारी आपकी screen पर  आ जायगी

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

  • अपने मोबाइल फोन में Google Play Store खोलें।
  • आप search box में सीईओ उत्तर प्रदेश टाइप करें।
  • इसके बाद search के ऑप्शन  पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक सूची खुलजायगी ।
  • सूची में सबसे ऊपर वाले ऑप्शन  पर click करें।
  • अब install के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस तरहां आप mobile app download कर सकेंगे।