HCL FULL FORM IN HINDI | एचसीएल फुल फॉर्म हिंदी में

HCL FULL FORM IN HINDI | एचसीएल फुल फॉर्म हिंदी में हैलो दोस्तों आज में आपको इस आर्टिकल के जरिये से HCL FULL FORM IN HINDI के बारे में मुकम्मल मालूमात देने जा रहा हूँ| मुझे उम्मीद है कि इस Post में HCL के बारे में जो मालूमात तलाश कर रहे है वो आपको मिल जायेगी अगर आप HCL FULL FORM IN HINDI से मुत्तालिक तमाम मालूमात हासिल करना चाहते है लिहाजा इस पोस्ट को मुकम्मल पढ़ें ताकि आपको HCL से मुत्तालिक तमाम मालूमात हासिल कर सके  दोस्तों बहुत सी कंपनियां (Companies) है जो IT (आईटी) (Information Technology) के सूबे (Field) में काम करती हैं  उसी तरह HCL भी आईटी (IT) “Information Technology” के लिए काम करती है.

HCL Company IT (आईटी) से मुत्तालिक Device बनाती है दोस्तों HCL एक बहुत बड़ी कंपनी है| यह एक Multinational कम्पनी है इस कम्पनी का दफ्तर (Office) Countries (देशों) में है जैसा की:- United States, France and Germany, and the United Kingdom इत्यादि. HCL मुकम्मल फॉर्म, HCL क्या है HCL का क्या मतलब है HCL की तारीफ़ (इतिहास) क्या है HCL कैसे काम करता है HCL किस क़िस्म की तंजीम है HCL किस फिल्ड (Area) में काम करता है आज आप HCL से मुत्तालिक तमाम मालूमात यहाँ हासिल करेंगे.

BSC FULL FORM IN HINDI

HCL Full Form English and Hindi

Hindustan Computers Limited HCL की फुल फॉर्म होती है जिसे हिंदी भाषा में “हिन्दुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड” कहते है| साल 1978 में 8-बिट माइक्रोप्रोसेसर आधारित कंप्यूटर के अविष्कार सहित विभिन्न अन्य आविष्कारों के साथ हिंदुस्तान कंप्यूटर लिमिटेड को आधुनिक कंप्यूटिंग का रहनुमा माना जाता है.

HCL का इतिहास क्या है:- (What is the history of HCL)

इस कम्पनी की शुरुआत 1972 में Shiv Nadar और Arjun Malhotra ने की गई थी इस कम्पनी में 117,781 Employee (कर्मचारी) काम करते हैं इस कंपनी के शुरुआत में 6 लोगों ने मिलकर की थी| पहले इस कम्पनी का मक़सद सिर्फ Personal Computer बनाना था शुरू में इन्हें पैसे इकट्ठे करने के लिए Teledigital Calculator बेचना पड़ा था ये एक Indian company है जिसका Headquarter Noida, Uttar Pradesh में Located (स्थित) है| 1991 मैं यह एक Independent Company के रूप में HCL software Service के Business से जुड़ा | जब शुरुआत में इस कम्पनी  की बुनियाद रखी गई थी तो इसका नाम Microcomp Limited रखा गया था कुछ वक्त बाद 11 August 1976 में कम्पनी का नाम बदलकर Hindustan Computers लिमिटेड (HCL) रख दिया गया.

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी , आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है.