Helicopter Ka Aviskar Kisne Kiya – हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया

Helicopter Ka Aviskar Kisne Kiya – हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया हैलो दोस्तो तो आज में आपको (हेलीकॉप्टर) Helicopter Ka Aviskar Kisne Kiya के बारे में मुकम्मल जानकारी देने जा रहा हूँ. हेलीकॉप्टर एक ऐसा रिसोर्स (साधन) है जिसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से जा सकते हैं दोस्तों चाहे बड़े-बड़े पहाड़ हो या फिर समुन्द्र आप हेलीकॉप्टर की मदद से कहीं पर भी आसानी से घूम सकते है| आज के वक़्त में हेलीकॉप्टर का सफर करना आमबात हो गई है  कुल मिलाकर दोस्तों आज के वक़्त में हेलीकॉप्टर का सफर करना बड़ी बात नहीं है और ज्यादा महंगा भी नहीं है ऐसे इससे आमलोग भी बड़ी आसानी से (यात्रा) ट्रेवल कर सकते है हेलीकॉप्टर का डोमेस्टिक एरियाओं  में भी काफी कंट्रीब्यूशन हैं|

आज के बड़े-बड़े लीडर और एक्टर और अमीर लोग हेलीकॉप्टर में सफर करना ही पसन्द करते है इन लोगों में से तो कुछ के पास खुद का भी हेलीकॉप्टर हैं. आज से कुछ सालो पहले आसमान में उड़ना एक इमेजिनेशन ओनली थी बट (But) टेक्नोलॉजी के विकास से आज आसमान में उड़ना पॉसिबल हो चूका है| आपको बता दे कि हेलीकाप्टर का इस्तेमाल हिफाज़त के एरिया में काफी वक़्त से किया जाता है| जिस जगह पर हवाई जहाज नहीं पहुँच सकते उन जगाहों पर हेलीकॉप्टर की मदद ली जाती है| दोस्तों आपने भी कभी न कभी हेलीकॉप्टर का सफर किया होगा | तो दोस्तों आपके दिमाग (Brain) में यह सवाल ज़रूर आया होगा कि इतना बड़ा हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ता कैसे है और हेलीकॉप्टर ईजाद किसने किया | तो दोस्तों चलिए में आपको इस आर्टिकल के जरिये से बताने जा रहा हूँ कि Helicopter Ka Aviskar Kisne Kiya

CYCLE KA AVISHKAR KISNE KIYA

Helicopter Ka Aviskar Kisne Kiya

दोस्तों आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर को ईजाद (Invention) करने वाले Igor Sikorsky ने 14 September 1939 को किया था यह दुनिया का पहला एक रोटर वाला Experimental हेलीकॉप्टर था जिसे अमेरिका के स्ट्रैटफ़ोर्ड सिटी में उड़ा कर दिखाया गया था| हालाकि VS 300 नाम का यह हेलीकॉप्टर महज कुछ ही मिनटों के लिए उड़ा था| इसके बाद  Igor Sikorsky ने अपने हेलीकॉप्टरों में कई सुधार किये और 13 मई 1940 को इसकी कई पब्लिक उड़ाने पूरी की थी| Igor Sikorsky  एक अमेरिकन रशियन इंजीनियर और एयरक्राफ्ट स्पेशलिस्ट थे| ऐसा माना जाता है कि Igor Sikorsky साल 1910 से ही हेलीकॉप्टर पर काम करना शुरू कर दिया था जिनमें उनको 1940 आते आते सफलता मिली|

इसके बाद उनके VS 300 नाम के Helicopter को बेस (Base) बना कर हेलीकॉप्टर का कंसट्रक्शन Start (शुरू) कर दिया था| Sikorsky R-4 दुनिया का पहला ऐसा हेलीकॉप्टर था जिसे बड़े पैमाने पर बनाया गया था| इसके बाद Igor Sikorsky ने  इसे अमेरिकी हवा (वायु Air) सेना को सौंप दिया था अमेरिकी वायु (Air) सेना ने इसका इस्तेमाल सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान क्या था| इसके साथ ही सिकोर्स्की की कंपनी ने अमेरिकी सेना को काफी संख्या में अलग अलग तरह के Helicopter बना कर दिए थे इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल अमेरिकी सेना ने सेकंड वर्ल्ड वॉर में लोगो की खोज और बचाव और राहत दल भेजने के लिए किया था|

होटल की फुल फॉर्म क्या है

वर्तमान के हेलीकॉप्टर का आविष्कार कब हुआ

साल 1958 में सिकोर्स्की की कंपनी ने दुनिया के पहले पानी की सतह से उड़ने वाला और पानी में लैंड करने वाला हेलीकॉप्टर को बनाया था| सिकोर्स्की के अलावा हेलीकॉप्टर को मॉडर्न बनाने में कई लोगों ने कोशिश की थी| साल 1944 में अमेरिकी इंजीनियर स्टेनली हिलर ने धातु का इस्तेमाल कर Helicopter के रोटर के ब्लेडों को मज़बूत बनाया था| इस डेवलपमेंट के बाद हेलीकॉप्टर पहले की कंपेयर (Compare) में काफी तेज उड़ने लग गए थे| साल 1949 में स्टेनली हिलर ने खुद के बनाये गये हेलीकॉप्टर Hiller 360 से पूरे अमेरिका का चक्कर लगाया था|

दोस्तों आपको बतादू कि Helicopter को बनाने की कोशिश सिर्फ अमेरिकन इंजीनियर ने ही नहीं की थी बल्कि सिकोर्स्की से पहले फ्रांस के दो भाइयों Jacques और Louis Breguet ने साल 1907 में Gyroplane No.1 के नाम का हेलीकॉप्टर बनाया था| इस मशीन ने 2 फिट की उंचाई तक करीब 1 मिनिट तक उड़ान भरी थी लेकिन यह बैलेंस्ड नहीं था| इसी साल Paul Cornu नामक ईजाद करने वाले ने भी ऐसा हेलीकॉप्टर बनाया था जिसने करीब सिर्फ 20 सेकंड तक उड़ान भरी थी|

हेलीकॉप्टर के प्रकार

दोस्तों आज के वक़्त में टाइप्स हेलीकॉप्टर के कई टाइप हैं और सभी अलग – अलग कामो के लिए इस्तेमाल किये जाते है चलिए आपको तीन हेलिकॉप्टर्स के बारे में बताते है|

1:- अटैक हेलीकॉप्टर

2:- रेस्क्यू हेलीकॉप्टर

3:- ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर

1:- अटैक हेलीकॉप्टर:- अटैक हेलीकॉप्टर का काम होता है दुश्मनो के हमलों का करारा जवाब देना, इसका इस्तेमाल मेन फॉर्म से देश की हिफाज़त के लिए किया जाता है| इस तरह के हेलीकॉप्टर में मशीन गन, मिसाइल, और रॉकेट्स को लोड करके रखा जाता है| इस तरह के हेलीकॉप्टर में रडार टेक्नोलॉजी भी मौजूद होती है जो की दुश्मनो के सही ठिकानो को पता लगाने में मदद करती है|

2:- रेस्क्यू हेलीकॉप्टर:- रेस्क्यू हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल मेन फॉर्म से नेचुरल कैलेमिटी के वक़्त किया जाता है, ये हेलीकॉप्टर हर मौसम और हर तूफान से लड़ सके इसलिए इसको काफी मजबूत बनाया जाता है|

3:- ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर:- ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर इस्तेमाल मेन फॉर्म से सामानो को एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने के लिए किया जाता है|

अगर आप आगे भी इसी तरह ओर अन्य शब्दों की फुल फॉर्म जाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। क्योंकि हम हर रोज आपको नए-नए शब्दों की Full Form के बारे में बताएंगे|  मैं उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट भी अच्छी लगी होगी|