How to Become A Web Devoloper | वेब डेवलपर कैसे बने देखें कोर्स

How to Become A Web Devoloper | वेब डेवलपर कैसे बने देखें कोर्स अगर आप  को ज़्यादा सैलरी वाले करियर की तलाश है और आप को टेक्नोलॉजी की अच्छी नॉलेज है आप को इंटरनेट पर काम करना पसंद है ऐसे में आप वेब डेवलपर (Web Devoloper) के ज़रिये आप अपना बेहतर करियर बना सकते हो.

How to Become A Web Devoloper

आज के वक़्त में स्कूल से लेकर बिजनेस कम्पनीज हर काम डिजिटल के ज़रिये हो रहा है सभी कंपनिया, स्कूल अपने अपने काम के लिए वेबसाइट का यूज़ कर रही है इसलिए आज के वक़्त में वेबसाइट की ज़रूरत ज़्यादा ही बढ़ती जा रही है अगर आप टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते है और इंटरनेट पर काम करना चाहते है तो वेब डेवलपमेंट आपका करियर बनाने  के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है वक़्त के साथ साथ वेब डेवेलपर्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है और इसमें सैलरी भी ज्यादा मिलती है

IPS KA FULL FORM IN HINDI

जब एक वेब डेवलपर किसी वेबसाइट का आगा़ज करता है यानि नये सिरे उसको बनाता है फिर उस वेबसाइट पोर्टफोलियो यानि (फाइल) पेज और पोस्ट को मैनेज करना और उसकी देखभाल करने का काम भी करता है

How to Become A Web Devoloper वेबसाइट के प्रकार

वेबसाइटें भी कई प्रकार की होती है जैसे

  • शॉपिंग वेबसाइट
  • सोशल मीडिया वेबसाइट
  • किसी संस्थान की वेबसाइट
  • किसीभी भी व्यक्ति की बिजनेस कंपनियां पर्सनल वेबसाइट
  • किसी भी स्कूल और कॉलेज की अपनी अपनी पर्सनल वेबसाइट

WLAN (डब्लूलैन) फुल फॉर्म 

वेब डेवलपर बनने के लिए कोर्स

वेब डेवलपर बनने के लिए आपके पास सर्टिफिकेट और डिग्री दोनों होने चाहिए इनमे से कोई कोर्स करके आप वेव डेवलपर बन सकते है.

सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses)

  • Web Developer In Hindi बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स में लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है. यहां कुछ कोर्सेज के नाम दिए जा रहे है-
  • बिगिनर फुल स्टैक वेब डेवेलपमेंट JavaScript, Phtyon, C++, HTML, Php, इत्यादि नॉलेज ऑफ़ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज.
  • रेस्पोन्सिव वेबसाइट डेवेलपमेंट एंड डिजाइन स्पेशलाइजेशन कोर्स.
  • प्रोफेशनल वेब डेवेलपर.
  • बेसिक ऑफ वेब डेवेलपमेंट एंड कोडिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स.
  • बीकॉम वेब डेवेलपर कोर्स.

MEESHO APP KYA HAI

डिग्री कोर्स Degree Kors 

  • 12 वीं के बाद B.Com कंप्यूटर साइंस, और BSc कंप्यूटर साइंस, BCA, B.Tech ये कोर्स कर सकते हैं, बिकॉज़ इनमें वेब डेवलपमेंट के बारे में नॉलेज इन्फॉर्मेशन दी जाते है
  • ग्रेजुएशन  को कम्पलीट करने के बाद वेब डेवलपमेंट के स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए MCA या MBA IT का कोर्स भी कर सकते है.

1 MILLION कितना होता हैं

वेब डेवलपर बनने के लिए आप के पास कौन – कौन सी लैंग्वेज और स्किल्स होनी चाहिए (Which languages ​​and skills do you need to become a web developer)

  • बनने के लिए आप के पास कौन – कोन सी Skills होनी चाहिए
  • सबसे से जो इसकी फॉरमोस्ट क्वालिफिकेशन है सबसे से ज्यादा आप के पास होनी चाहिए. जैसे
  • Good Knowledge of Programming Language (गुड नॉलेज ऑफ़ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज)
  • आपके पास प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की  बहुत सी नॉलेज होनी चाहिए. जैसे- Java Script, Phyton, C++, HTML, Php ऐसी बहुत सारी  लैंग्वेज जिस जो कंप्यूटर प्रोग्राम मैं यूज़ की जाती है उनकी नॉलेज आपके पास होनी चाहिए तभी आप एक अच्छे वेब डवलपर बन सकते हो
  • आप के पास कुछ स्किल्स होनी चाहिए। जैसे की आपका जो माइंड सैट होना चाहिए बहुत ज्यादा क्रिएटिव होना. (Must have Cretive Mindset) आपका ऍम चाहिए के  आप जिस वेबसाइ को  डिजाइन करे वो इतनी यूजर फ्रेंडली हो के किसी भी यूजर को कोई भी प्रॉब्लम ना आए और इज़ली कम नॉलेज वाला भी यूजर जिसे कंप्यूटर का बहुत ज़्यादा नॉलेज  नहीं है स्मार्टफोन का बहुत ज़्यादा नॉलेज  नहीं है वो भी आप की वेबसाइट को बहुत ही इज़ली एक्सिस कर ले यानि की आप की वेबसाइट यूजर फ्रेंडली नेचर होनी चाहिए है इसके लिए आपके पास क्रिएटिव माइंडसेट लॉजिकल माइंडसेट होना चाहिए। साथ ही साथ ये एक मार्किटिंग का फिल्ड है कंप्लीटेड फील्ड है.और पास कम्युंनिकेशन स्किल्स मैनेजमेंट स्किल्स ये बहुत सारी चीजे आप के पास होनी चाहिए और साथ ही एक वेबसाइट को बनाने में किस किस टूल्स का यूज़ किया जाता है और उन टूल्स के बारे में आप के पास बेसिक बेसिक नॉलेज  अच्छी से अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप एक सक्सेसफुल वेब डेवलपर बन सकते है.

 वेब डेवलपर की सैलरी (web developer salary in Hindi )

एक वेब डेवलपर की स्टार्टिंग में सैलरी लगभग 1.2 लाख रुपए सालाना होती है. वहीं औसत सैलरी की बात  करें तो ये लगभग 3.1लाख रुपए तक होती है.