Israel Ki Jansankhya Kitni Hai – इजरायल की जनसंख्या कितनी है ? इजराइल का नाम सभी ने सुना होगा और आज कल हम सभी जानते है की इस टाइम सबसे ज़्यादा चर्चा जो चल रही है वो चल रही है इजराइल के ऊपर क्यूंकि अभी हाली में हे इजराइल पर हमला हुआ जिसकी वजह से लोग आज कल इजराइल को बहुत सर्च कर रहे है की इजराइल की जनसंख्या कितनी है या फिर इजराइल के मौजूदा हालत किया है और इजराइल के इस टाइम कई नागरिकों का जीवन अस्त व्यस्त अब यह कहां जाने लगा है कि इजरायल की मौजूदा हालत का सबसे ज़्यादा असर सेवा की साख पर पड़ा है और इसकी यही वजह है की लोग इजराइल की सारी जानकारिया जमा कर रहे है यही सोचते हुवे हमने अपनी इस पोस्ट में इजराइल की सारी जानकारिया दी है जिस से आपको अब इस के लिए ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है बस आपको हमारे इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहना है हम आपको यहाँ पर सारी की सारी जांनकारी देने वाले है
Israel Ki Jansankhya Kitni Hai

Israel Ki Jansankhya Kitni Hai
इजराइल में 18 लाख अरबी रहते हैं इजरायल की 90 लाख की आबादी में 20% (18 लाख) अरबी मुस्लिम है|अरबियो को भी वहां यहूदियों की तरह ही हक़ दिए गए हैं
इजरायल की कुल संख्या कितनी है
आयु वर्ग | पुरुष | महिला |
संपूर्ण | 3 916 125 | 3 994 400 |
0-4 | 417 479 | 397 686 |
5-9 | 377 005 | 358 520 |
10-14 | 346 662 | 329 776 |
इजरायल की कुल जनसंख्या कितनी है
देश में कुल जनसंख्या 90.5 है
इजराइल का क्षेत्रफल कितना है
हाल ही के टाइम में इजराइल का क्षेत्रफल 22, 145 वर्ग किलोमीटर है यह देश साउथ वेस्ट एशिया में आता है इस देश के राष्ट्रपति इसाक हेर्ज़ोग है इजरायल की 2019 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 90.5 है इजरायल की करेंसी शेकेल है वह इसकी राजधानी जेरूसलम है

इजरायल की जनसंख्या के बारे में ज़्यादा
इसराइल को लेकर दुनिया में हमेशा एक चर्चा रही है की एक बहुत छोटा सा यह देश दुनिया के ताकतवर देशो में कैसे शुमार है वह आमतौर पर कोई गरीब इस देश में नहीं मिलता है| इसराइल के लोगों की औसत सैलरी इतनी है की भारत में लोग हैरान हो जाए फिर सबसे बड़ी बात यह भी है कि वहां के लोगों ने भी खुशहाल जीवन का राज जान लिया है इसी के चलते वहां औसत उम्र काफी अच्छी है
इसमें कोई शक नहीं कि इसराइल अपने नागरिकों को एक खुशहाल जिंदगी देता है| वहां इलाज और पढाई रिसर्च और खेती में जबरदस्त काम हुआ है पिछले कुछ दशकों से वहां की करेंसी को दुनिया की सबसे ताकतवर करेंसी में गिना जाता है
इसके अलावा हम आपको बता दें कि इसराइल का क्षेत्रफल लगभग 21,937 वर्ग किलोमीटर है भारत का क्षेत्रफल इससे 150 गुना ज़्यादा है हमारे देश का कुल क्षेत्रफल 3,287,263 वर्ग किलोमीटर है| यानी इजराइल का आकार भारत का 0.67 फीसदी है| भारत की जनसंख्या 140 करोड़ के आसपास है और इजरायल की आबादी 12- 14 करोड़ या उससे भी कम है