PM Jan Dhan Yojana – प्रधानमंत्री जन धन योजना आज हम प्रधानमंत्री जान धनं योजना के वारे में बात करने वाले है प्रधानमंत्री जान धन योजना की शुरुवात श्री नरेंद्र मोदी जी ने की है यह योजना मोदी जी ने उन गरीब लोगो के लिए की है जिनका अभी तक किसी भी तरह का कोई बैंक खाता नहीं है प्रधान मंत्री जान धन योजना अकाउंट की मदद से गरीब लोगो को इसका फायदा दिया जायगा क्यूंकि हमारे देश में बहुत ऐसे लोग है जिनको अभी तह कोई भी सरकार की मदद नहीं पोहच पाती है क्यूंकि उनके पास कोई भी बैंक खाता नहीं होता और इसकी यही वजह है की हमारे प्रधानमंत्री जी उन गरीबो के लिए कुछ अलग ही सोचा और ये प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुवात की और इसकी एक वजह ये भी है की देश के हर इंसान को बैंकिंग से जोड़ा जा सके और और सभी को सभी फायदे मिल सके कोई भी किसी भी तरह के सरकारी फायदों से ना रह जाये PM Jan Dhan Yojana
PM Jan Dhan Account Kaise khole

हमारे प्रधानमंत्री जी ने इस जान धन योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 में थी इस योजना की शुरुआत देश के उन लोगो के लिए की गई थी जिनका किसी भी बैंक में कोई भी खाता नहीं है इसके पीछे की वजह ये थी की गरीबो की जो भी योजनाए ए वो सीधे ही गरीबो के खाते में पोहचे इस योजना की मदद से भारत सरकार हर इंसान तक बैंक की सुविधाओं से जोड़ना चाहती है जिसकी वजह से गरीब लोग भी बैंक की सभी व्यवस्था का फायदा उठा सके और उसी के साथ में देश की कोई भी सुविधा हो उन सबका फायदा उठा सके PM Jan Dhan Yojana के हिसाब से लोग होना खाता ज़ीरो बैलेंस से खुलवा सकते है बक में खाता खोलने पर लोगो को बहुत तरह से फायदे भी मिलते है प्रधान मंत्री जान धन योजने से अब तक देश में लग भाग 40 करोड़ से भी ज़्यादा अब तक खाते खुल चुके है
प्रधानमंत्री जन धन खाता के बारे में जानकारी
योजना का नाम | PM Jan Dhan Account |
योजना शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
योजना का आयोजन | 15 अगस्त 2014 |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक जिनका किसी भी |
राष्ट्रीयकृत | बैंक में कोई खाता नहीं है |
उद्देश्य | देश के उन सभी नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं के साथ जोड़ना जो आर्थिक रूप से निम्न श्रेणी से संबंधित है। |
वेबसाइट | pmjdy.gov.in |
PM Jan Dhan Account योजना का उद्देश्य
प्रधान मंत्री जान धन योजना की सबसे पहली सोच देश के सभी लोगो को किसी भी तरह की किस भी योजना से कोई भी रह नहीं जाये बैंकिंग से जुडी किसी भी सुविधा का फायदा ले सके योजना के हिसाब से योजना का फायदा लेने वालो को 5000 ओवरड्राफ्ट लेने का हिसाब भी है फायदा लेने वाले को ज़रूरत पड़ने पर बैंक मे खाता होने से वह ओवरड्राफ्ट लेने सुविधा ले सकता है
प्रधानमंत्री जनधन योजना 2023 के हिसाब से देश के गरीब लोगों को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलने की सुविधा मोहिया कराई गई है
Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023 के अंदर बैंकिंग/बचत, जमा, खाता, पेंशन, लोन, बीमा, पेंशन और भी सेवाओं को सभी तक पहुंचाया जाएगा जिस से सब गरीब देश वाशी फायदा ले सके
खाता धारक को बैंकों द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के लेनदेन की संख्या या मूल्य की कोई मासिक सीमा नहीं है|
- खाताधारक को हर महीने निकासी की छूट है जिसमें आपके अपने ए टी एम और अन्य शामिल है|
- साथ ही अन्य मॉडल जैसे आर टी जी एस एन ई एफ टी क्लीयरिंग ट्रांसफर डेबिट आदि|
- हर महीने चार से ज़्यादा निकासी शुल्क के अधीन है
- इस योजना के तहत खाता धारक को बेसिक रुपए कार्ड मुफ्त में दिया जाता है
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- पीएम जन धन योजना 2023 के तहत 10 तक के बच्चों का भी खाता बैंक में खुलवाया जा सकता है|
- योजना की मदद से सभी लोगों को बैंकिंग जैसी सुविधाओं से जोड़ा जाएगा और उन्हें बैंकिंग से संबंधित सभी सुविधाएं मोहिया कराई जाएगी|
- योजना की मदद से सभी गरीब लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का फायदा दिया जायगा
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता धारक को ओवरड्राफ्ट लिमिट तक मौजूद होगी जब खाताधारक 6 महीने तक अपने खाते की अच्छी स्थिति में रखते हैं|
- योजना की मदद से फायदा लेने वालो को ₹10000 लोन लेने की सुविधा भी दी गई है
- प्रधानमंत्री जन धन योजना सभी सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का पैसा फायदा लेने वालो के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा|
- योजना की मदद से फायदा लेने वालो को खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की भी ज़रूरत नहीं है|
- पी एम जी के मदद से खाता खुलवाने पर ₹100000 तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा|
Jan Dhan Account के लिए पात्रता
- योजना लेने वालेको को भारत का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है|
- योजना लेने वाले का किसी भी बैंक में कोई भी बचत खाता नहीं होना चाहिए|
- बैंक खाता खुलवाने के लिए आवेदन की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए
PM Jan Dhan Yojana आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
PMJDY में खुलवाएंगे खातों की संख्या
एक सर्वे किया गया उसके हिसाब से शहरी और गाओ वाले में एरिया में जनधन योजना के अंदर कितने अकाउंट खोलें गए हैं उनकी लिस्ट तैयार की गई है जो आप नीचे देख सकते हैं
Type of bank | ग्रामीण क्षेत्र में | शहरी मेट्रो | ग्रामीण महिला | राशि करोड़ों में जमा | रुपे कार्ड जारी किया |
सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक | 16.46 | 14.05 | 16.11 | 93919.97 | 24.57 |
निजी क्षेत्र का बैंक | 0.70 | 0.56 | 0.67 | 3182.64 | 1.15 |
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक | 5.47 | 1.09 | 3.72 | 21331.80 | 3.59 |
प्रधान मंत्री जन धन योजनाअकाउंट कैसे खुलवाएं
अगर आप प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इस वारे में आपको सभी जानकारियां नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है
- प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन होगा
- होम पेज ओपन होने के बाद आपको खाता खोलने का फॉर्म हिंदी खाता खोलने का फॉर्म अंग्रेजी का ऑप्शन दिखाई देगा|
- अब आप अपनी भाषा के माध्यम से इनमें से किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं|
- भाषा का चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा
- इसके बाद पेज में आपको जन धन खाता फार्म मिलेगा
- इसके बाद इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें और फॉर्म भरकर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ अपने नजदीकी बैंक में जमा कर दें
जन धन अकाउंट खुलवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा जहां जन धन योजना के तहत अकाउंट खोले जा रहे हैं|
बैंक में जाने के बाद आपको बैंक संचालक से योजना से संबंधित जानकारी करनी होगी
योजना से संबंधित जानकारी लेने के बाद आपको बैंक संचालक से फार्म लेना होगा
फार्म लेने के बाद आपको फोन में पूछी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होगी|
सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने फार्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की कॉपी संलग्न करनी होगी|
इसके बाद आपको यह फॉर्म बैंक में जमा करना होगा अकाउंट खोले जाने के बाद आपको बैंक से पासबुक मिल जाएगी|
पासबुक मिलने के बाद आप बैंक से संबंधित सभी लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|