Collector Kaise Bane – कलेक्टर कैसे बने

Collector Kaise Bane – कलेक्टर कैसे बने हमारे इंडिया में हर एक इंसान चाहता है की वो अपनी पढाई बहुत अच्छी तरह से करे और अपने परिवार का नाम रोशन करे और चाहता है की अपने परिवार की ज़िन्दगी बहुत अच्छी और ख़ुशी के साथ गुज़ार सके यही चाहता है इसके लिए हर इंसान अपनी पढाई को बहुत अच्छे तरीके से करता है ताकि वो कुछ एसा कर सके की उनकी और उनके परिवार की ज़िन्दगी खुश हाली के साथ गुज़र सके उसके लिए यही सोचता है की कोई भी अच्छी जॉब मिल जाये और आज के टाइम में सरकारी जॉब से अच्छा कुछ भी नहीं इसलिए हर कोई यही चाहता है की कोई भी सरकारी जॉब लग जाये हर कोई पढ़ लिख करे किसी भी बड़े से पद पर सरकारी नौकरी करना चाहता है कुछ लोग तो ये सोचते है की पढ़ लिख कर कलेक्टर बन जाये क्यू की कलेक्टर का पद बहुत ऊँचा पद है और अगर किसी को कलेक्टर बनना है तो उसके लिए बहुत ही ज़्यादा मेहनत करनी पडती है क्योंकि कलेक्टर पर एक पूरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाती है कलेक्टर बनना बहुत भरी काम है क्यूंकि कलेक्टर को पुरे जिले को सम्हालना पड़ता है और पुरे जिले को देखना पड़ता है

कलेकटर बनने के लिए रात दिन बहुत ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है कलेक्टर की ज़िम्मेदारी भी बहुत बड़ी होती है अगर आप भी कलेक्टर बनना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट में हम आपको कलेक्टर बनने की जानकारी देने वाले है क्यूंकि सबको इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है
आप हमारी इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहे और आपको हमारी इस पोस्ट में कलेक्टर कैसे बनने इसकी पूरी जानकारी देने वाले है
आपको कलेक्टर बनने के लिए क्या काम करना चाहिए किस तरीके की पढ़ाई करनी चाहिए और कौन से कोर्स करे सिलेबस क्या है सारी जानकारी मिल जाएगी

Collector Kaise Bane

Collector Kaise Bane

Collector Kaise Bane कलेक्टर कौन होता है (Collector Kaun Hota Hai)

कलेक्टर एक सरकारी IAS अधिकारी होता है कलेक्टर एक पूरे जिले के सिस्टम को समलता है और कलेक्टर को एक पुरे जिले की ज़िम्मेदारी दी जाती है जो कि भारतीय सरकार और कलेक्टर की मुख्य जिम्मेदारी होती है कलेक्टर का पद एक बहुत ही ऊंचा और बड़ा पद होता है जिसकी जिम्मेदारी हर किसी से नहीं उठाई जाती है कलेक्टर के और भी बहुत से काम होते हैं जैसे आपदा कर्ज वसूली, सरकारी योजनाओं को लागू, भूमि मूल्याकन, कल वसूली इस तरह के और भी काम होते हैं। Collector Kaise Bane इसीलिए कलेक्टर बनने के लिए ज़्यादा बहुत ज़्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ती है

Collector को UPSC की तैयारी करने के बाद ही IAS EXAM देना पड़ता है जिसमें आपको बहुत अच्छे नंबर्स से पास होना होता है अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपको कलेक्टर के पद पर काम करने को कहा जाता है और आपकी सरकारी नौकरी भी लग जाती है क्योंकि एक कलेक्टर पर पूरे जिले की जिम्मेदारी होती है

Collector Kaise bane

हर एक इंसान पढ़ लिख कर सरकारी जॉब की खुवाईश रखता है और जिसमे से बहुत लोग कलेक्टर बने की खुवाईश रखता है क्योंकि कलेक्टर एक बहुत ही बड़ा पद है कलेक्टर बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है जो भी कलेक्टर बनना चाहता है उस उम्मीदवार को सबसे पहले(CSE) सिविल सर्विस एग्जाम देना होगा आप इस एग्जाम के लिए ग्रेजुएट होने चाहिए कलेक्टर बनने के लिए आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए और आपको IAS तैयारी भी करनी होती है अगर आपको अच्छी नॉलेज होगी तो आपके नंबर अच्छे आएंगे

अगर अच्छे नंबर होयँगे तो कलेक्टर बनने में आसानी होगी आप किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए आपके पास अपनी एक कंपलीट डिग्री होनी चाहिए उसी के बाद आप (UPSC) के एग्जाम दे सकते हैं बस इसमें मान्यता डिग्री की है बाकी आपके पास सब्जेक्ट कोई भी हो जब आप UPSC के एग्जाम में पास होते हो जब भी आपको कलेक्टर का पद मिल सकता है

BHARAT KI SABSE BADI COMPANY

Collector ka kam

जैसा की हम बता रहे है कलेक्टर एक बहुत ही बड़ा पद होता है कलेक्टर के पद का बहुत ही मतलब होता है क्योंकि कलेक्टर एक जिले की पूरी जिम्मेदारी रखता है तो आपको यह भी जानना जरूरी है कि कलेक्टर को क्या-क्या काम और कलेक्टर की क्या क्या ज़िम्मेदारिया होती है तो आईए जानते हैं कि कलेक्टर के क्या-क्या काम होते हैं जिनको कलेक्टर करते है

  • एक कलेक्टर अपने अंडर आया कोई भी जिले की भूमिका मूल्यांकन करता है।
  • और अपने अंडर आया जिले की भूमि अधिग्रहण का कार्य भी करता है।
  • जिले की सारी खबरें सरकार तक पहुंचाने का कार्य भी कलेक्टर का ही होता है।
  • बाढ़ सूखा और महामारी जैसी व्यवस्थाएं प्राकृतिक आपदाओं के समय आपदा प्रबंधन का कार्य भी कलेक्टर अपने जिले के लिए ही करता है
  • जिले में किसी बेकार की भी दिक्कत आने पर ही कलेक्टर कहीं फर्ज होता है कि वह उसको सही कराए।अपने जिले को आक्रमण और झगड़ों से बचने का कार्य भी जिला कलेक्टर का होता है

कलेक्टर की योग्यता

  • राष्ट्रीयता – यूपीएससी परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • शैक्षिक योग्यता – आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है। जो लोग अपने अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं वे भी यूपीएससी परीक्षा के लिए पात्र हैं।

Collector Age Limit

कलेक्टर बनने के लिए हर अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सीमा बताई गई है जिसे आपको मानना ज़रूरी है आपकी उम्र के हिसाब से ही आप कलेक्टर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर बनने के लिए आपकी उम्र काम से काम 21 साल होनी चाहिए और ज़्यादा से ज़्यादा 32 साल आसान सी बात ये है की 21 से 32 तक ही आप कलेक्टर की पोस्ट के लिए कोशिश कर सकते हो

कलेक्टर की मुख्य परीक्षा

अगर आप भी कलेक्टर बनने के लिए ऐसे UPSC के एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो कलेक्टर को UPSC की तैयारी करने के बाद ही एग्जाम देना पड़ता है जिसमें आपको अच्छे नंबर से पास होना होता है| अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपको कलेक्टर के पद पर काम करने को कहा जाता है और आपकी सरकारी नौकरी भी लग जाती है कलेक्टर बनने के लिए आपके पास बहुत ज़्यादा नॉलेज होनी चाहिए| क्योंकि एक कलेक्टर पर पूरे जिले की जिम्मेदारी होती है और एक कलेक्टर को जिले की जिम्मेदारी को सरकार तक पहुंचना होता है

यह कलेक्टर का काम होता है की अपने जिले के सभी कामो को पूरा करे और अपने जिले में कानूनी इंतेज़ाम मज़बूत रखे ये एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है जो की एक कलेक्टर को निभानी ही पड़ती है और इसके एग्जाम दिसंबर से जनवरी के बीच में कर दिए जाते है। इसके लिए आपको ग्रेजुएशन करना होगा और बाद में यूपीएससी की तैयारी करते हुए इंडिया सिविल सर्विस का एग्जाम देना होता है

Collector selary

कलेक्टर की सैलरी काफी अच्छी होती है एक कलेक्टर के एक माह की सैलरी शुरु के दौर में 56,100 रुपए होती है। कलेक्टर को हर महान नेशनल काम और सरकारी सुविधा भी दी जाती है और जब कलेक्टर को इस काम की अच्छी नॉलेज हो जाती है तो उसकी सैलरी बढ़ा दी जाती है जैसे कि उसकी सैलरी 2,25,000 तक बढ़ा दी जाती है