Bharat Ki Sabse Badi Company भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी


Bharat Ki Sabse Badi Company
भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी दोस्तों हम सब सुनते रहते है की दुनिया की ये कंपनी सबसे बड़ी है वो कंपनी सबसे बड़ी है जब हम ये सब सोचते है तो ज़हीर सी बात है की हम अपने इंडिया के वारे में भी सोचते ही होयँगे और हमे सोचना भी चाहिए क्यूंकि हमे सबसे पहले ये पता होना बहुत ज़रूरी है की हमारे देश में कोनसी कंपनी सबसे बड़ी है और उस कंपनी का मालिक कोण है और वो कंपनी क्या क्या करती है और वो कंपनी किस जगह पर है हम आपको बता दे की कोई भी कंपनी हो उसमे बहुत लोगो की मेहनत होती है लगातार दिन रात कंपनी के लिए मेहनत करते रहते है बड़ी कंपनी वो ही होती है जो लोगो का भरोसा जितना ताकि लोग आप से जुड़े रहे लम्बे टाइम तक हमारे इंडिया में बहुत कंपनी है जिन्होंने लोगो केदिल जीत रखी है और लगातार देश और विदेश में अपना प्रोडक्ट सर्विस यह सेवा दे रही है

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे की भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है इंडिया में बहुत कंपनी ऐसी है जो हर महीने करोडो रुपए कमाती है लेकिन अमेरिका और चीन जैसे देशो की कोम्पन्यो से पीछे है क्यूंकि वो दुनिया भर में काम आरती है किसी भी देश की अर्थवयवस्था सही करने में उस देश की कम्पनीओ की ही वजह होती है जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है अगर इंडिया की अर्थव्यवस्था को सही करना है तो इंडिया की कंपनियों को ही देश में अच्छा कारोबार करना होगा चलो जानते है अपने इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी के वारे में

Bharat Ki Sabse Badi Company

Bharat Ki Sabse Badi Company

Bharat Ki Sabse Badi Company Kaun Si hai

अगर इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी की बात की जाए तो ऐसे बहुत कम लोग होयँगे जिको ये नहीं पता हो की इंडिया की पहले नंबर पर Reliance Industries Limited है रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हैं Reliance Industries Limited की शुरुआत 8 मई 1974 में हुई थी जिसको धीरूभाई अंबानी ने शुरू किया था| यह कंपनी तेल, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कपड़ा जैसे काम करती है| रिलायंस कंपनी दुनिया भर के सबसे बड़े कंपनियों में फार्च्यून ग्लोबल के अंतर्गत 500 की लिस्ट में आती है इसके अतिरिक्त यह भारत की पहली कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 164 बिलियन यूएस डॉलर से नई ज़्यादा है इसके साथ ही जियो जो रिलायंस का हिस्सा है उसके पास फिलहाल 23 करोड़ों यूजर्स है और इसके मालिक मुकेश अंबानी इंडिया के सबसे अमीर आदमी हैं

DIWALI PAR NIBANDH 

Bharat Ki Sabse Badi Company top 10 list

  1. रिलायंस इंडस्ट्री
  2. टाटा कंसलटेंसी सर्विस
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. इंफोसिस
  5. हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड
  6. आईसीआईसीआई
  7. एसबीआई
  8. टेक महिंद्रा बैंक
  9. बजाज फाइनेंस
  10. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

Bharat Ki Sabse Badi Company (Reliance Industries)

  • भारत की सबसे बड़ी कंपनी की लिस्ट में पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्री का नाम आता है जिसकी स्थापना 1966 में मुकेश अंबानी जी के पिता धीरूभाई अंबानी जी द्वारा की गई थी|
  • इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इसकी कंपनी का मार्केट कैप लगभग 1,350,183.97 करोड़ों रुपए हैं|


टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TATA Consultansy Service)

  • TATA Consultansy Service भारत की दूसरी बड़ी कंपनी है जो एक Multinational Information Technology कंपनी है|
  • वर्तमान समय में टाटा कंसलटेंसी सर्विस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन और इसके सीईओ राजेश गोपीनाथन है इस वर्ष कंपनी की मार्केट कैप 1,163,018.87 करोड़ रुपये है


एचडीएफसी बैंक (HDFC)

  • भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी HDFC Housing Development Finance Corporation है|
  • एचडीएफसी बैंक के प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना 1994 में की गई थी
  • एचडीएफसी का हेड क्वार्टर मुंबई बांद्रा में स्थित है वर्तमान समय में इसकी मार्केट कैप 828,341.84


इंफोसिस (Infosys)

  • इंफोसिस भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है यह भारत की बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है जो व्यापार परामर्श सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है|
  • Infosys का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है

हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited)

  • HUL भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है भारत में इसका हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है|
  • यह कंपनी ब्यूटी प्रोडक्ट, फूड प्रोडक्ट और केयर प्रोडक्ट जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है|
  • इस कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 445,206.50.


आईसीआईसीआई (ICICI)

  • Industrial Credit and Investment Corporation Of India भारत की एक बड़ी बैंकिंग सेवा कंपनी है|
  • ICICI की शुरुआत 1994 में हुई थी इस कंपनी का हेड क्वार्टर वडोदरा में स्थित है|
  • आईसीआईसीआई की वर्तमान में मार्केट कैप 445,206.50 करोड़ रुपये हैं

DUNIYA KE 10 SABSE AMEER

एसबीआई (SBI)

  • भारत की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी SBI यानी State Bank Of India है इस बैंक में सबसे अधिक लोगों का अकाउंट खोला गया होता है|
  • एसबीआई का हेड क्वार्टर दुनिया भर में उपलब्ध है वर्तमान में एसबीआई के 14000 कार्यालय उपलब्ध है|
  • इसका मार्केट कैप 376,663.23 करोड़ रुपये हैं|


कोटक महिंद्रा बैंक (Mahindra Kotak Bank)

  • कोटक महिंद्रा बैंक को भारत की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी है इसकी शुरुआत उदय कोटक द्वारा 1985 में एक फाइनेंस कंपनी के रूप में की गई थी|
  • यह निजी क्षेत्र का कमर्शियल बैंक है जिसे 2003 में आरबीआई से बैंकिंग लाइसेंस मिलने के बाद यह पहली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी पूरी तरह से बैंक बन गई है|
  • यह बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है इसकी मार्केट कैप 346,859.67 करोड़ रुपये हैं


बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

  • बजाज फाइनेंस एक सहायक कंपनी है जिसका मुख्य कार्य लोन और फाइनेंस देना है|
  • Bajaj Finance कंपनी की शुरुआत 1987 में राहुल बजाज द्वारा की गई थी|
  • इसका मुख्यालय पुणे महाराष्ट्र में स्थित है इस कंपनी की मार्केट कैप 338,589.27.


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation)

  • Indian Oil Corporation Limited भारत की शीर्ष 10 बड़ी कंपनियों में से एक है|
  • आईओसी भारत की सबसे बड़ी तेल शोधन और विपणन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी है जिसकी स्थापना 30 जून 1959 में की गई थी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य है|
  • इसका हेड क्वार्टर नहीं दिल्ली में स्थित है वर्तमान में इसकी मार्केट कैप 328,589.27 करोड़ रुपये हैं


FAQs Related – Bharat Ki Sabse Badi कंपनी

भारत की नंबर वन बड़ी कंपनी कौन सी है?
भारत देश की नंबर वन कंपनी Reliance Industries है|

(Bharat) भारत में कुल कितनी विदेशी कंपनियां हैं?
भारत में कुल 12,458 विदेशी कंपनियां हैं

जानिए भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी कौन सी है?
भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी TATA Consultansy Service hai