Keyword Research Kaise kare – गूगल से कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

Keyword Research Kaise kare – गूगल से कीवर्ड रिसर्च कैसे करें दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है या अपने ब्लॉगिंग स्टार्ट की है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की हिंदी में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें और अगर आप इस वारे में जानकारी लेना चाहते है तो हम आपको Keyword Research Kaise Kare के बारे में सभी जानकारियांअपने इस पोस्ट में स्टाप बाई स्टाप बताने वाले है आज के इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल्स के बारे में बताएंगे| कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानने के लिए हमारे आज के इस पोस्ट को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा

Keyword Research Kaise kare

कीवर्ड शब्द Key और शब्द से मिलकर बना है जिसमें Key का मतलब चाबी और शब्द का मतलब शब्द अर्थात शब्द या शब्दांश चाबी की तरह काम करता है वह कीवर्ड कहलाते हैं यानी के जैसे की ताले के लिए चाबी काम करती है वही काम कंटेंट के लिए कीवर्ड करते हैं दूसरे शब्दों में कीबोर्ड उन शब्दों या शब्दांश को कहा जाता है जो डिजिटल कंटेंट को organized करने और ऑनलाइन सर्च को आसान बनाने में मदद करते हैं

26 JANUARY SPEECH IN HINDI

कुल मिलाकर जो शब्द या शब्दांश Google, Yahoo और Bing जैसे सर्च इंजंस पर सर्च किए जाते हैं उन्हें Key शब्द कहा जाता है जैसे कि अगर आपने गूगल पर जाकर Youtube Seo सर्च किया तो यूट्यूब सो एक कीवर्ड है

Keyword Research Kaise kare

कीवर्ड रिसर्च का मतलब सही कीवर्ड की खोज करना है यानी कंटेंट के हिसाब से मोस्ट रेलीवेंट और हाई रैंकिंग कीवर्ड को ढूंढना आसान भाषा में किस टॉपिक पर क्या लिखना है और उसमें कौन-कौन इस्तेमाल करना है यह पता लगाना कीबोर्ड रिसर्च कहलाता है| कीवर्ड रिसर्च की मदद से सबसे बेस्ट कीवर्ड का पता लगाया जा सकता है जिससे कंटेंट को आसानी से रैंक कराया जा सके और आप इस से अपने कंटेंट को रैंक करने में बहुत मदद मिलेगी

कीवर्ड ढूंढना कोई ज़्यादा मुश्किल काम नहीं है इसके लिए बहुत से कीवर्ड जनरेटर टूल्स मौजूद है लेकिन जब आप इन टूल्सकी मदद से अपना टॉपिक सर्च करते हैं तो यह टॉपिक आपको सैकड़ो कीवर्ड जनरेट कर देते हैं यानी आप समझ नहीं पाते हैं कि किसी के शब्द को रखें और किस छोड़ें क्योंकि ज़्यादातर कीवर्ड एक जैसे ही लगते हैं इसलिए कीवर्ड की रैंकिंग पापुलैरिटी और कॉम्पिटेटिव स्कोर चेक करना बहुत जरूरी होता है

Keyword Research Kaise Kare in Hindi 2023

अगर आप कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं तो इस वारे में आपको सभी जानकारियां नीचे स्टेप बाय स्टेप बतादि गई है

  • सबसे पहले अपनी Niche से संबंधित टॉपिक को गूगल में सर्च करें|
  • यदि आपकी Niche Recipe, Food, Drink से संबंधित है और आप जानना चाहते हैं कि Coffee Kaise Banaye तो आप गूगल सर्च बार में Coffee Kaise Banaye टाइप करें|
  • अब आपको नीचे कीवर्ड देखने को मिलेंगे जो लोग सर्च कर रहे हैं|
  • अब इनमें से अधिक सर्च किए जाने वाले कीवर्ड को मुख्य कीवर्ड रखकर आर्टिकल लिखें
Keyword Research Kaise kare
  • इसी प्रकार आप नए कीवर्ड को ढूंढ सकते हैं|
  • गूगल से बिना किसी कीवर्ड टूल के कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं|
  • बेस्ट कीवर्ड ढूंढने के लिए आपको इन सब कीवर्ड को बारी-बारी से चेक करना होगा की अधिक Search Volume किस पर है और Competition किस पर काम है उसी को मुख्य कीवर्ड बनाकर नीचे दिए गए कीबोर्ड को सब हेडिंग के साथ एक कंपलीट आर्टिकल बना सकते हैं|
Keyword Research Kaise kare
  • यदि आपको पहले दूसरे स्थान पर वीडियो या इमेज दिखाता है तो वह आपके लिए अच्छी बात है क्योंकि ऐसे Keyword का Competition काम होता है जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट को Top 10 में रैंक होने की संभावना बढ़ जाती है|
  • नीचे स्क्रॉल करें और सबसे नीचे आपको Related Searches की लिस्ट दिखाई देगी जो आपके लिए मुख्य कीवर्ड से संबंधित होगा जो आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है
Keyword Research Kaise kare

इन सबको आप अपनी पोस्ट में सब हेडिंग या हेल्पिंग वर्ड्स के रूप में उपयोग करके अपनी पोस्ट को Complete और User Intent को पूरा करें जिससे आप गूगल में टॉप पर रैंक कर अधिक से अधिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक ला सकते हैं

VOICE TYPING KAISE KARE

Google Suggest का उपयोग कर कीवर्ड कैसे ढूंढे

गूगल में Keyword लिखकर Laptop या Android फोन में Space Bar दबाए अब आपको Google Keyword Suggest करेगा जैसे की आप नीचे देख सकते हैं इन कीवर्ड का इस्तेमाल आप अपने कंटेंट में ज़रूर करें इन कीवर्ड को बहुत से लोग सर्च कर रहे हैं| इसलिए गूगल इन्हें सजेस्ट कर रहा है और Suggested Keywords को आप अपनी पोस्ट में शामिल करें

Keyword Research क्यों जरूरी है

आपके लिए ज़रूरी है की जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉक पोस्ट लिखना चाहते हैं क्या लोगों का उसमे इंटरेस्ट है या नहीं और वह कौन-कौन से अप्प अपनी पोस्ट को आसानी से रैंक करवा सकते हैं इसकी जानकारी के लिए कीबोर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है क्योंकि कीवर्ड रिसर्च से पता चल जाता है की सर्च इंजंस पर क्या सर्च किया जा रहा है और कौन से कीवर्ड का सच वॉल्यूम अच्छा है लोग ज़्यादा क्या पसंद कर रहे है और उस से ये भी पता चलता है

की साथ ही कौन से Keyword की Ranking अच्छी है और कौन से Keyword का Competitive Score कम है इसलिए किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research जरूर करें क्योंकि जो लोग कीवर्ड रिसर्च नहीं करते वह अक्सर टॉपिक और कीवर्ड को चुनने में गलती करते हैं| गलती मतलब वह ऐसे Keyword को चुन लेते हैं जिनमें ना तो लोगों का Interest होता है और ना ही उन्हें कोई सर्च करता है इसका परिणाम यह होता है कि ब्लॉग पोस्ट को रैंक करना मुश्किल हो जाता है साथ ही ट्रैफिक का नुकसान होता है इसलिए कीवर्ड रिसर्च बहुत जरूरी है

कीवर्ड रिसर्च के फायदे

  • वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने और सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण है|
  • आपकी वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक को बढ़ाने में सहायता करता है|
  • इससे आपको कीवर्ड के कंपटीशन और सच वॉल्यूम का पता चलता है|
  • आपके पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होंगे तो आपकी डोमेन अथॉरिटी और आपके साइट पर बैकलिंक की संख्या भी बढ़ेगी|
  • कीवर्ड रिसर्च आपके ब्लॉग को जल्दी पापुलैरिटी प्राप्त करने में मदद करता है|
  • कीवर्ड रिसर्च आप बेहतर तरीके से कॉम्पिटेटिव एनालिसिस कर पाते हैं