Leave Application Kya Hoti Hai –  छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

Leave Application Kya Hoti Hai –  छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम का होने वाला है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम स्टूडेंट्स को अप्लीकेशन लिखने के वारे में बताने वाले है हर एक स्टूडेंट्स इस पोस्ट की मदद से आसानी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकेंगे| एप्लीकेशन लिखना हर एक स्टूडेंट्स को आना ज़रूरी है

Leave Application Kya Hoti Hai

क्योंकि स्टूडेंट्स की जिंदगी में ऐसा वक्त जरूर आता है| जब उनको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है| बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिनको एप्लीकेशन नहीं लिखना आता है| और जब उनको एप्लीकेशन लिखने की ज़रूरत होती है| तब ऐसे स्टूडेंट्स को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है| अगर ऐसे छात्र जिनको यह पत्र लिखना नहीं आता है| वह हमारे आज के पोस्ट से इस परेशानी से बच सकते है

Leave Application Kya Hoti hai

अगर आप कॉलेज में है या ऑफिस में काम करते है और किसी भी वजह से आपको कही जाना पढता है और इसी वजह से आपको ज़रूरी छुट्टी करने की ज़रूरत पढ़ती है तो ऐसे में आपको छुट्टी के लिए एक एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है

जिसे लीव एप्लीकेशन भी बोला जाता है जिसमे आपको बताना होता है की आप किस वजह से छुट्टी ले रहे है और कितने दिन की छुट्टी लेनी है कॉलेजेस में और इसी तरह ऑफिस में भी अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे थे और अब एग्जाम के लिए लीव चाहिए तो आपको अपने ऑफिस में (Leave Application) लीव एप्लीकेशन देनी बहुत ज़रूरी है

UP BOARD MARKSHEET CORRECTION 

आज के इस पोस्ट में में हम आपको बताएंगे कि Leave Application Kya Hoti Hai होती है, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें और एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है| लेकिन छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के नियम भी हम आपको बताएंगे| इन सभी जानकारी को हासिल करने के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें

Leave Application Kya Hoti Hai छुट्टी आवेदन पत्र लिखने के कारण

एप्लीकेशन बहुत सी वजह से लिखी जाती है जैसे- बीमारी के लिए एप्लीकेशन , छुट्टी के लिए एप्लीकेशन शादी के लिए एप्लीकेशन या फिर किसी भी जरूरी काम के लिए एप्लीकेशन छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने के बहुत सी वजह होती है यह स्टूडेंट्स के ऊपर है की वह किस वजह से एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं| आज इस पोस्ट में हम आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का आसान सा तरीका और बहुत आसान भाषा में बताएंगे|

FASTAG FULL FORM IN HINDI

अवकाश प्रार्थना पत्र लिखने के नियम

  • आवेदन पत्र को हमेशा बाएं तरफ से लिखना शुरू करें|
  • सबसे पहले सेवा में लिखें|
  • फिर उनका पद|
  • स्कूल का नाम|
  • स्कूल का पता|
  • अगली लाइन में दिनांक लिखें|
  • अब प्रार्थना पत्र लिखने का विषय लिखें|
  • फिर अगली लाइन में महोदय या आदरणीय महोदय लिखें|
  • फिर आप अपना विषय तथा कारण लिखें|
  • अंत में आपका या आपकी आज्ञाकारी लिखें|
  • अब अपना नाम
  • कक्षा
  • रोल नंबर
  • हस्ताक्षर  डालें|

Leave Application कैसे लिखते हैं

अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं और नौकरी करने के साथ-साथ आप पढ़ाई भी करते हैं और आपको एग्जाम देने के लिए एप्लीकेशन लिखनी है| तो आज हम आपको Application लिखने का आसान तरीका बताएंगे| जिससे आप आसानी से Leave Application लिख सकेंगे| लीव एप्लीकेशन फॉर एग्जाम

एग्जाम के लिए Leave Application लिखने का तरीका

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

बजाज फाइनेंस & प्राइवेट लिमिटेड,

देहरादून

विषय: रेलवे परीक्षा हेतु 1 दिन के अवकाश के लिए

आदरणीय महोदय,

मैं आकाश कुमार आपकी कंपनी बजाज फाइनेंस एंड प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर पिछले 4 वर्षों से तैनात हूं और इसके साथ ही साथ में रेलवे परीक्षा की भी तैयारी कर रहा हूं तथा मेरी परीक्षा की तिथि अब नजदीक आ चुकी है जोकि 15/08/2022 को है जिसके लिए मुझे बरेली जाकर परीक्षा देनी होगी। मैंने इस आवेदन के साथ आपको परीक्षा से संबंधित प्रार्थना पत्र भेजा है| यदि आपको कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है| तो मुझसे सीधे प्राप्त कर सकते है।

अतः आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि मुझे परीक्षा देने जाने के लिए 1 दिन का अवकाश देने की कृपा करें प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

आकाश कुमार

सुपरवाईजर

बजाज फाइनेंस &प्राइवेट लिमिटेड,

देहरादून

दिनांक: 13/08/2022

हस्ताक्षर

Leave Application From Office

To,

The Manager,

Company Name,

Company Address,

Subject – Leave Required for the Preparation of Exam

Sir/Madam

With due respect, I am Abhijeet Sharma. An assistant manager in your company .I always work with honestly and integrity. Currently, Study at university, Along with a job I have an exam so please give me leave from 13/08/22 to 15/08/22 to prepare for the exam.

I request you to please sanction me leave for the above period. I am looking forward to your positive response.

Your Sincerely,

Name,

Job Designation….

Contact no….

Date…

Signature …