Google Question Hub Kya Hai – यह कैसे काम करता है

Google Question Hub Kya Hai – यह कैसे काम करता है दोस्तों आज जो हम बात करने वाले है वो बात है गूगल हब के वारे में क्यूंकि बहुत से ऐसे लोग भी है जिनको गूगल हब के वारे में कोई भी जानकारी नहीं है इस लिए आज हम अपने उन दोस्तों को गूगल हब की जानकारी देने वाले है अपनी आज की इस पोस्ट की मदद से क्यूंकि यह एक ऐसा टूल है

Google Question Hub Kya Hai

जिसके वारे में हर एक ब्लॉगर को पता होना चाहिए और हर एक ब्लॉगर इसका इस्तेमाल भी करना चाहिए हम आपको बता दे की साल 2022 में गूगल ने गूगल क्वेश्चन हब इवेंट के दौरान इसको पब्लिक में रिलीज किया था और उस टाइम उस इवेंट में भारत के लगभग 300 से ज़्यादा यूट्यूब और ब्लॉगर शामिल थे

अगर आप अभी एक नए ब्लॉगर है और आपको Google Question Hub Kya Hai के वारे में कोई जानकारी नहीं है और आप इससे जुडी सभी जानकारियां पाना चाहते हैं| तो आप हमारे पोस्ट की मदद से इस से जुडी सभी जानकारियां बहुत आसान से सरल भाषा में पा सकते हैं

Google Question Hub Kya Hai

गूगल ने एक टूल बनाया था 2019 में गूगल क्वेश्चन हब के नाम से और इस टूल को पब्लिशर और ब्लॉगर को दिया गया है क्वेश्चन हब नाम के इस टूल की मदद से ब्लॉगर ऐसे क्वेरी को आसानी से खोज सकते हैं इसके वारे में यूजर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं और उसे क्यूरी की जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है

मिसाल के तौर पर अगर आप ब्लॉगिंग से रिलेटेड अपना कोई भी आर्टिकल लिख रहे हैं तो आपको गूगल क्वेश्चन हब के सर्च बार में ब्लॉगिंग लिखकर सर्च करना होगा अब आपके सारे ऐसे अनेक क्वेश्चन आ जाएंगे जिनके वारे में इंटरनेट पर ज़्यादा जानकारी मौजूद ही नहीं है और यूजर उसे क्वेरी को सर्च कर रहे हैं

आप उन क्वेरी को अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड कर सकते हैं और सर्च इंजन में अपनी रैंकिंग को इंप्रूव कर सकते हैं इस टूल का इस्तेमाल एक ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर कर सकता है और अगर आपके पास एक ब्लॉग है तभी आप गूगल क्वेश्चन का इस्तेमाल कर सकते हैं

Google Question Hub कैसे कार्य करता है

  • गूगल क्वेश्चन हब का कार्य है कि वह उसको पढ़ने वाले यूजर के सवालों का जवाब प्रदान करता है|
  • क्वेश्चन हब का सबसे अहम कार्य है कि कंटेंट पढ़ने वाले यूजर को खुश करना जब तक यूजर खुश नहीं होंगे तब तक वह कंटेंट में दिलचस्पी नहीं दिखाएगा|
  • क्वेश्चन आपका कार्य है कि वह गूगल पर हिंदी कंटेंट की बढ़ोतरी करें|
  • गूगल क्वेश्चन हब का कार्य है यूजर द्वारा सवालों को देखा जाए कि उन्हें किस में दिलचस्पी है

Question Hub का उपयोग कैसे करें

गूगल क्वेश्चन हब एक बहुत काम की सेवा है जो यूज़र्स को उनकी क्यूरिऑसिटीज़ का बेस्ट सलूशन देने में मदद करती है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आपको इसमें Navigate करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी

पहला कदम है Add Question Tab का चयन करना जहां आप अपनी क्यूरोसिटी पूछ सकते हैं आपको अपने सवाल को साफ और संक्षेप में प्रस्तुत करना होगा Question Tab में आप अपने पुराने सवालों की डेट भी देख सकते हैं और स्टार्टड तब में आप उन सवालों को देख सकते हैं जिन्हें अपने इम्पोर्टेन्ट माना है|

हिस्ट्री टेबल में आप अपने पुराने सवालों का इतिहास देख सकते हैं और उनसे कांटेक्ट भी कर सकते हैं टॉपिक में आप विषयों की सूची देख सकते हैं और उन पर क्लिक करके जिज्ञासाएं भी पा सकते हैं

DUPLICATE MARKSHEET KYA HOTI HAI 

सेटिंग्स में आप अपने खाते की Settings को रिव्यु कर सकते हैं जैसे की भाषा टाइम लिमिड और अधिसूचना Settings Send Feedback विकल्प से आप अपने सुझाव या Feedback को गूगल को भेज सकते हैं लास्ट में Question Count आपको आपके द्वारा पूछे गए सवालों की गिनती दिखता है

Google Question Hub का उद्देश्य

Google Question Hub Tool का मैन मकसद यह है कि वह ब्लॉगर के सामने ऐसे सवालों को रखे जिसका जवाब यूजर जानना चाहते हैं लेकिन वह अभी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है

इससे ब्लॉगर को यह जानने में आसानी होगी की आखिर यूजर क्या जानना चाहता है जिससे वह अपने ब्लॉक पोस्ट में उन टॉपिक को भी कर करेंगे

Question Hub के फायदे

गूगल क्वेश्चन हब के बहुत फायदे हैं जिनके वारे में हमने नीचे बताया है

  • इस टूल की सहायता से आसानी से कंटेंट के इतिहास मिल सकते हैं क्योंकि एक Blogger के लिए Content का आईडिया बड़े ही मुश्किल से मिलता है|
  • इसकी मदद से Content Creator Engaging और Informative आर्टिकल लिख सकता है|
  • Google Question Hubकी मदद से कंटेंट क्रिएटर अपनी वेबसाइट की seo रैंकिंग को सुधार सकता है|
  • यदि पब्लिशर अपने आर्टिकल्स में यूजर्स के सवालों का जिक्र सही ढंग से करें तो उनके आर्टिकल की रैंक बड़ी ही आसानी से गूगल सर्च में बढ़ाई जा सकती हैं|
  • गूगल क्वेश्चन हब की मदद से Content Creator अपने यूजर्स के साथ मजबूत संबंध बना सकते हैं|
  • इसके अलावा Google Question Hubके माध्यम से ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकता है|
  • इसकी मदद से ब्लॉगर अपने आर्टिकल को रैंक करवा सकता है

Google Question Hub में Question के Answer कैसे देते हैं?

  • क्वेश्चन हब में Question के Answer देना बहुत आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको questionhub.google.com में लॉगिन करना होगा|
  • लोगिन करने के लिए आप अपने ईमेल और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • लोगिन करने के बाद आपको Question Hubका होम पेज दिखाई देगा|
  • अब आप ऐड क्वेश्चंस पर क्लिक करके क्वेश्चंस को ऐड कर सकते हैं|
  • क्वेश्चन की साइड पर स्थित Answer बटन पर क्लिक करें और अपने आर्टिकल का लिंक submit करें|
  • अगर आपको आंसर ना पता हो तो आप उसे रिजेक्ट भी कर सकते हैं|
  • एक टॉपिक से आप एक समय में 5 Question तक ऐड कर सकते हैं और टोटल में 100 Question तक ऐड कर सकते हैं

Google Question Hub में अकाउंट कैसे बनाएं

गूगल क्वेश्चन हब में अकाउंट बनाना मुश्किल काम नहीं है आप आसानी से गूगल क्वेश्चन हब में अकाउंट बना सकते हैं इसमें अकाउंट बनाने के वारे में नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारियां दी गई है जिनको फॉलो करके आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं

ADJ FULL FORM IN HINDI

  • सबसे पहले गूगल में Google Question Hubलिखकर सर्च करें और जो पहले वेबसाइट आपके सामने आती है उस पर क्लिक करें|
  • अब आप ऊपर sign up या Launch Question Hub पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आप अपनी Gmail ID के द्वारा Google Question Hubमें अपना अकाउंट बना ले और इस बात का ध्यान रखें कि आप इस Gmail ID से गूगल क्वेश्चन हब में अकाउंट बनाएं जो आपके सर्च कंसोल से लिंक है|
  • अब आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें और अपनी Website, Country और Language को सेलेक्ट करें|
  • सिलेक्ट करने के बाद आपको Get Started बटन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आप Google Question Hubमें डैशबोर्ड में आ जाएंगे अब आप गूगल क्वेश्चन आपका इस्तेमाल करके कंटेंट आइडिया find कर सकते हैं|