Duplicate Marksheet Kya Hoti Hai – डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें

Duplicate Marksheet Kya Hoti Hai – डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें दोस्तों आज के टाइम में पढाई की बहुत ज़्यादा वेल्यू देखने को मिलती है और ऐसे में जब भी हम किसी क्लास को पास कर लेते हैं तो हमें एक मार्कशीट सर्टिफिकेट दिया जाता है और वो हमे एग्जाम देने के बाद ही मिलता है और उसको हिंदी में परीक्षा फल के नाम से भी जाना जाता है और वह मार्कशीट हमारे फ्यूचर के लिए बहुत ज़्यादा काम की होती है क्योंकि जब भी हम किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो ऐसे में मार्कशीट का होना बहुत जरूरी होता है

लेकिन बहुत से लोगो के साथ कभी-कभी ऐसा होता है की किसी वजह सेउनकी मार्कशीट खो जाती है या फिर उनको किसी वजहः से डुप्लीकेट मार्कशीट की ज़रूरत पद जाती है जिसके लिए उनको अपने कॉलेज से संपर्क करना पड़ता है| या फिर अपने बोर्ड ऑफिस कार्यालय में जाना पड़ता है इसकी वजह ये है की आज के पोस्ट में हम आपको खोई हुई यह डुप्लीकेट मार्कशीट कैसे प्राप्त करें के वारे में पूरी जानकारियां देने वाले है इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहे

NGO FULL FORM IN HINDI

Duplicate Marksheet Kya Hoti hai

जब भी हम किसी क्लास में 1 साल तक पढ़ाई करते है और उसके बाद बाद हम एग्जाम देते हैं और फिर एग्जाम को पास कर लेते हैं तो हमे एक मार्कशीट मिलती है मार्कशीट इस बात का प्रूफ होता है| की इस इंसान ने किस इस क्लास को फिर इस या कोर्स को पास किया है और फिर इसी सर्टिफिकेट के आधार पर ही वो इंसान अपनी आगे की पढ़ाई करता है और नौकरी करता है इसी सर्टिफिकेट के अंदर हमारे सभी सब्जेक्ट्स में नंबर दर्ज होते हैं और यह भी साफ होता है की हम किस क्लास में और किस विद्यालय में अपनी पढ़ाई को पूरा किए हुए हैं उसके बाद ही हमें अगली क्लास में एड्मिसन मिलता है ऐसे में इस मार्कशीट की मदद से हमें बहुत से सरकारी और प्रिवेट नौकरियों में भी मदद मिलती है

Duplicate Marksheet Kya Hoti Hai खोई हुई या ऑनलाइन माध्यम से कैसे प्राप्त करें

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के कैंडिडेट है और आपकी दसवीं बारहवीं की मार्कशीट खो गई है या फिर आप डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन की मदद से पाना चाहते हैं तो इस वारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं

  • यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो अब मार्कशीट को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको upmsp.edu.in पोर्टल पर जाना होगा|
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आएगा|
  • इस होम पेज पर आपको 3 लाइन दिखाई देगी उन पर क्लिक करें|
  • अब आपको समस्त परीक्षाफल का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
Duplicate Marksheet Kya Hoti Hai
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट लोन करनी होगी आप अपनी इच्छा अनुसार कक्षा का चयन करें|
  • कक्षा चयन करने के बाद आपको जिस वर्ष की मार्कशीट को डाउनलोड करना है उस वर्ष का चयन करें|
  • अब आपको रोल नंबर दर्ज करना होगा|
  • रोल नंबर दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिए गए बॉक्स में सिक्योरिटी कोड को एंटर करना होगा|
  • सिक्योरिटी कोड एंटर करने के बाद आपको Submit बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद PDF Downloading स्टार्ट हो जाएगी|
  • पीडीएफ डाउनलोडिंग की प्रोसेस पूरी होने के बाद आप उसको ओपन करें|
  • ओपन करते ही आपके सामने स्क्रीन पर मार्कशीट्स दिखाई देगी|
  • अब आप चाहे तो अपनी मकसूद का प्रिंट आउट ले सकते हैं और उसका लेमिनेशन करा कर उसको सुरक्षित रख सकते हैं|

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

अगर आप डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन की मदद पाना नहीं चाहते हैं तो आप डुप्लीकेट मार्कशीट पाने के लिए अपने बोर्ड ऑफिस से भी कांटेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको मार्कशीट एप्लीकेशन को लिखना होगा

और अगर आप डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए एप्लीकेशन लिखने के वारे में नहीं जानते हैं तो हमारे दिए गए फॉर्मेट को भी आप अपनी एप्लीकेशन में लिख सकते हैं| यह भी ठीक उसीतरह काम करेगा जैसे कोई भी व्यक्ति डुप्लीकेट मार्कशीट पाने के लिए एप्लीकेशन लिखता है तो चलिए जानते हैं की डुप्लीकेट मार्कशीट पाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें|

सेवा में,

श्रीमान सचिव महोदय

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अपने शहर का नाम, जिले और राज्य का नाम लिखें|

विषय- डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने हेतु

महोदय निवेदन इस प्रकार है कि मैंने वर्ष 2019 में 12वीं की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास की थी मेरा परीक्षा केंद्र (अपने परीक्षा केंद्र का नाम लिखें) रहा था मेरी बोर्ड से प्राप्त मार्कशीट किसी वजह खो गई हैं| और मैंने इसकी खोज हेतु समाचार पत्र में भी विज्ञापन दिया था परंतु मेरी मार्कशीट नहीं मिल पाई

अतः श्रीमान से निवेदन इस प्रकार है कि मुझे मेरी 12वीं की मार्कशीट की डुप्लीकेट मार्कशीट प्रदान करने की कृपा करें जिससे मैं मार्कशीट से जुड़े सभी काम टाइम से कर सकू

प्रार्थी आपका सदैव आभारी रहेगा

  • धन्यवाद
  • आपका विश्वासी
  • नाम
  • पिता का नाम
  • रोल नंबर
  • विद्यालय का नाम

डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां

  • यदि आप चाहते हैं कि आपको भविष्य में कभी भी मार्कशीट होने की इस स्थिति का सामना ना करना पड़े तो जब आपके पास आप की मार्कशीट उपलब्ध हो तभी उसकी फोटो खींचकर रख लेनी चाहिए| ताकि जब भी आप की मार्कशीट खो जाए तब आप अपने फोन में मौजूद मार्कशीट का डुप्लीकेट निकलवा सके|
  • यह सबसे अच्छा तरीका है मार्कशीट होने पर भी परेशान ना होने का इसके अतिरिक्त अगर आप चाहे तो डिजिलॉकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| डीजी लॉकर (Digi Locker) पर आप अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते हैं और जब चाहे उसको एक्सेस कर सकते हैं|
  • इसके अतिरिक्त हमारी सलाह यह भी है कि जब आपकी मार्कशीट आपके पास उपलब्ध हो तब अपनी मार्कशीट की 34 कलर फोटो कॉपी जरूर करवा लें| इसके अलावा कुछ की 10-12 फोटो कॉपी भी करवा ले ताकि आपके पास हमेशा मार्कशीट की उपलब्धता बनी रहे