Mobile App Kaise Banaye – मोबाइल अप्प कैसे बनाये

Mobile App Kaise Banaye – मोबाइल अप्प कैसे बनाये दोस्तों आज के टाइम सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते है अगर हम देखे तो इस पूरी दुनिया में किसी भी डिवाइस में सबसे ज़्यादा मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल होता है| इसलिए कोई भी एप डेवलपर जब भी कोई ऐप बनता है तो वह एंड्राइड मोबाइल के लिए ही पैसे कमाने वाला ऐप बनता है

ऐसे में अगर आप भी घर बैठे फ्री में एप बनाने का तरीका ढूंढ रहे है और ये सोच रहे है की अप्प कैसे बनाएं तो आज का हमारा ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज़्यादा काम का होने वाला है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपके मोबाइल ऐप बनाने के वारे में बताने वाले है अगर आप Mobile App Kaise Banaye के बारे में सभी जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमारे आज के इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें

Mobile App Kaise Banaye App Development kya hai

किसी भी ऐप को बनाने के प्रोसेस को App Development कहा जाता है| इस प्रोसेस में ऐप को डिजाइन करना Visualization और Final Testing की जाती है आमतौर पर App Development के लिए coding (जैसे- HTML, Java या C++) की नॉलेज होना जरूरी है| लेकिन बिना कोडिंग के भी ऐप बनाए जा सकते हैं

PUBG GAME KAISE KHELE

ऐप डेवलपमेंट के andar कंप्यूटर एंड्रॉयड आईओएस आदि के लिए एप्लीकेशन बनाए जाते हैं| इन एप्स को बनाने का काम ऐप डेवलपर करते हैं| तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बिना कोडिंग के ऐप कैसे bana सकते है

Mobile App Kaise banaye

अगर आप अपना खुद का ऐप बनाना चाहते हैं तो आपको इस वारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है

  1. यदि आप अपना खुद का ऐप बनाना चाहते हैं तो फ्री में अपना खुद का एंड्रॉयड ऐप बनाने के लिए सबसे पहले आपको appsgeyser की वेबसाइट पर जाना होगा|
Mobile App Kaise Banaye
  • वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर की तरफ आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
login
  • क्योंकि हम पहली बार इस वेबसाइट पर आए हैं इसलिए हमें यहां पर अकाउंट बनाना होगा|
  • लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Continue With Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| ऐसा करने से आपकी ईमेल आईडी स्क्रीन पर आ जाएगी| उस पर क्लिक करें क्लिक करने से ऑटोमेटिक ही इस वेबसाइट में आपका अकाउंट बन जाएगा|
Mobile App Kaise Banaye
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर create app वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर Popular Business Individual जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको Individual वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
create app
  • Individual वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने स्क्रीन पर VPN Premium Website Wallpaper जैसे तीन प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आपको वेबसाइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्योंकि हम अपनी वेबसाइट की एंड्रॉयड एप्लीकेशन बना रहे हैं|
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जिसमें नीचे की तरफ आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा उसे खाली बॉक्स में आपको अपनी वेबसाइट का URL Enter करना है और उसके बाद हरे रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही get content वाले बटन पर क्लिक कर देना है|
Mobile App Kaise Banaye
  • अब 3 से 5 सेकंड के लिए वेबसाइट के द्वारा आपकी वेबसाइट के पेज को एक्सेस किया जाएगा और इसके बाद आपको नीचे पीले रंग के बैकग्राउंड बॉक्स में next बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
Mobile App Kaise Banaye
  1. अब आपकी स्क्रीन पर एक Monetization का क्षेत्र आएगा जिसके अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो नियम अनुसार होंगे|
  2. Adds in Up Purchase  अगर आप अपनी एप्लीकेशन में एडवर्टाइजमेंट दिखाना चाहते हैं साथ ही अपनी एप्लीकेशन के द्वारा किसी चीज की बिक्री करना चाहते हैं तो इस वाले ऑप्शन को चेक मार्क करें|
  3. Add Only अपनी एप्लीकेशन में केवल advertisement दिखाने के लिए आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  4. No Monetization यदि आप अपनी एप्लीकेशन में advertisement नहीं दिखाना चाहते हैं तो आपको इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  5. हम अपनी एप्लीकेशन में केवल advertisement दिखाना चाहते हैं इसलिए हम दूसरे वाले ऑप्शन ads only पर क्लिक कर रहे हैं| इसके बाद नीचे दिखाई दे रहे next बटन पर क्लिक करें|
Mobile App Kaise Banaye
  1. अब आपको अप नाम के नीचे खाली बॉक्स दिखाई देगा उसमें एप्लीकेशन का नाम एंटर करें| याद रखें कि आपकी एप्लीकेशन का नाम बिल्कुल अलग ही होना चाहिए जिससे मार्केट में उसे अलग पहचान मिले एप्लीकेशन का नाम एंटर करने के बाद next बटन पर क्लिक करें|
next
  1. अब आपकी स्क्रीन पर आइकॉन वाला section आएगा जिसके अंतर्गत आपको दो ऑप्शन प्राप्त होंगे जो कि नियम अनुसार होंगे|
  2. Default Icon- यदि आप इस वाले ऑप्शन को चेक करते हैं तो इस वेबसाइट के द्वारा जो आइकॉन दिया गया है वही आपकी एप्लीकेशन में आएगा|
  3. Custom Icon  यदि आप इस वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करते हैं तो उसके पश्चात आप अपनी गैलरी में से किसी भी फोटो को अपनी एप्लीकेशन के प्रोफाइल फोटो के तहत सेट कर सकते हैं इसके लिए आपके सामने दिखाई दे रहे upload बटन पर क्लिक करना होगा| 
  4. इसके बाद gallery के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब गैलरी में से आपको पसंदीदा फोटो सेलेक्ट करना होगा
  5. यहां पर हम Default icon का सलेक्शन करके next बटन पर क्लिक करेंगे|
 Default icon
  1. अब आपको अपनी स्क्रीन पर पीले रंग के बैकग्राउंड बॉक्स में create वाले बटन पर क्लिक करना होगा|
create
  1. अब वेबसाइट के द्वारा कुछ समय तक लोडिंग ली जाएगी और इसके बाद वेबसाइट अपना Dashboard ओपन कर देगी आपको डैशबोर्ड में ऊपर की तरफ जो डाउनलोड वाला आइकन दिखाई दे रहा है अब उस पर क्लिक करें|
Mobile App Kaise Banaye
  1. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप अपनी एप्लीकेशन को हासिल करने के लिए अपनी ईमेल आईडी डाल सकते हैं| ऐसा करने पर ईमेल आईडी पर एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग लिंक सेंड किया जाएगा|
Dashboard

अगर आप एप्लीकेशन को डायरेक्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप apk. वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं| या फिर नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अपनी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं

Mobile App Kaise Banaye Apple iphone (ios) App Kaise banaye

अगर आपके पास iphone है तो इसके लिए ios ऑपरेटिंग सिस्टम ऐप बनाने के लिए एक easy to use वेबसाइट AppyPie एप मेकर है| इस वेबसाइट की मदद से बिना coding के अप्प को bana सकता है और अगर आप us आप को edit karna चाहते है तो आप बाद में उस ऐप को एडिट भी कर सकते हो | और इससे आप पैसे भी कमा सकतेहो इस वेबसाइट से Apple iphone (ios) App बनाने के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां आपके लिए दी गई है

  • सबसे पहले आपको AppyPie वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अपने पेज में अप का नाम डालें और next बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद बनने वाले ऐप की Category सेलेक्ट करें|
  • अब आप उसकी colour scheme सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद अकाउंट क्रिएट करने के लिए बोला जाएगा यहां आप save and Continue पर क्लिक करें|
  • अब ईमेल और पासवर्ड डालकर या गूगल अकाउंट से sign up करें|
  • इसके बाद उसे ऐप को डिजाइन करें और उसे Customize करें इसके बाद save करें|

इसके अलावा हम आपको बता दें कि यह वेबसाइट Paid है इससे iphone (ios) App बनाने से पहले इसकी Pricing जरूर चेक कर ले अगर आपके पास पैसे हैं तभी आप इस वेबसाइट से आप ऐप बना सकते हैं

ऐप से पैसे कैसे कमाए

हम जब कोई ऐप बनाते हैं तो इसके पीछे हमारी यही सोच रहती है की humara बिजनेस Grow करे customer gain करे या फिर उसे इस लिए बनाएंगे की ऐप से पैसे कमा सके अगर आपकी भी यही सोच है की आप भी अपनी ऐप से पैसे कमाना है तो इसके लिए आपको नीचे कुछ टिप्स बताइए हैं

Google Adsense (गूगल ऐडसेंस)

अगर आपने अपनी ही किसी वेबसाइट यूट्यूब चैनल को अप्प में कन्वर्ट किया है या फिर कोई Tool App या और भी कोई ऐप बनाया है| जिसमें केवल आपका Copyright है तो उसे आप गूगल एडसेंस से मोनेटाइज कर सकते हैं इससे उसे अप में गूगल के ऐड दिखेंगे और उन aid में क्लिक होने पर आपको पैसे मिलेंगे

Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग)

एफिलिएट मार्केटिंग किसी ऐप से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा साधन हो सकता है| अगर आप इसका इस्तेमाल समझदारी से करें तो एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कोई प्रोडक्ट बेचना होता है अगर वह प्रोडक्ट बिक जाता है तो आपको कमीशन मिलता है

Amazon, Flipkart, Hostinger और BigRock जैसी कंपनियां भारत में भी Affiliate Programs चलती है| बस उन प्रोग्राम्स में हिस्सा लेकर इनके प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने ऐप में जोड़ कर आप अच्छी कमाई कर सकते है