Mobile se TV Kaise Connect Kare – मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करे

Mobile se TV Kaise Connect Kare – मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करे आज के टाइम ऐसा कोई भी घर नहीं है जिसमे टीवी नहीं हो टीवी हर घरमे होना आम सी बात है आज के टाइम में टीवी हर एक घर में इस्तेमाल होता है और सब को ये इस्तेमाल करना भी आता है लेकिन सवाल ये है की क्या कोई मोबाइल से टीवी को भी कनेक्ट कर सकता है टीवी एक बहुत ही अच्छा एंटरटेनमेंट होता है ये सबको देश दुनिया की सब खबर घर बैठे ही दिखता है लेकिन ये एक बहुत बड़ा होता है इसको कही पर लाया ले जाया नहीं जा सकता है और आज हम यही बात आप के पास लेकर आये है यानि हम आज आपको ये जानकारी देने वाले है की मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट कर सकते है

Mobile se TV Kaise Connect Kare

और अगर आपको इसका पता नहीं और आप अपने मोबाइल से अपना टीवी कनेक्ट करना चाहते है तो आप को इसकी जानकारी हमारी इस पोस्ट में मिल जाएगी जो की आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है आपको हमारी इस पोस्ट को बहुत धयान से लास्ट तक पढ़ना है

Mobile se TV Kaise Connect Kare

मार्केट में आजकल दो तहा के एलइडी टीवी है पहला स्मार्ट टीवी और दूसरा नोन स्मार्ट टीवी ऐसे में अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो मार्केट में कई सारे ऐसे टूल्स मिल जाते है जिसकी मदद से आप अपने टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं और वो बहुत आसानी से हो भी जाते है

लेकिन और अगर आपके पास नॉन स्मार्ट एलइडी टीवी है तो उसके लिए आपको केवल की ज़रूरत पड़ेगी आज की इस पोस्ट में हम आपको आगे स्मार्ट और नॉन स्मार्ट दोनों टीवी को एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट करने का तरीका बताने वाले हैं

PLAY STORE DOWNLOAD KAISE KARE

Mobile se TV Kaise Connect kare

एंड्रॉयड फोन को टीवी से कनेक्ट करने के कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोन को टीवी पर चला सकते हैं लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं जो की आसानी से आपको समझ भी आ जायगा और आप उसका फायदा भी उठा सकोगे

Mobile se TV Kaise Connect Kare केबल द्वारा कनेक्ट करें

ज़्यादा तर स्मार्ट टीवी में USB और HDMI का port दिया होता है आप Micro HDMI या Micro USB Cable से टीवी को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं

USB Cable


टीवी को वायर से मोबाइल से जोड़ने के लिए मार्केट में 15 फीट से लेकर और इससे भी लंबे केबलमिल जाते है आप अपनी
ज़रूरत के हिसाब से केवल ले सकते हैं

लेकिन अगर आपके पास नॉन स्मार्ट एलइडी टीवी है तो आप अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए यूएसबी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं और मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने का यह सबसे आसान तरीका है अच्छी बात यह है कि यूएसबी केबल ज़्यादा तर लोगों के पास पहले से ही होती है

USB Cable से टीवी कनेक्ट करने का तरीका

  • USB Cable से टीवी कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले यूएसबी केबल के एक सिरे को एलइडी टीवी के Port में लगाए|
  • इसके बाद उसी केबल के दूसरे सिरे को अपने एंड्रॉयड फोन की चार्जिंग पोर्ट में लगाए|
  • अब आपके मोबाइल में File Transfer का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा|
  • File Transfer का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद उसको ऑन करें|
  • इसके बाद आपको टीवी के Menu ऑप्शन में जाकर यूएसबी केबल को सेलेक्ट करना है ऐसा करते ही आपके एंड्रॉयड फोन में मौजूद फाइल टीवी पर दिखने लग जाएगी|
  • इस प्रकार आप आसानी से एंड्रॉयड फोन में मौजूद वीडियो और फोटो को टीवी पर देख सकते हैं

Micro HDMI Cable

अगर आपका टीवी यूएसबी केबल सपोर्ट नहीं करता है तो आप माइक्रो एचडीएमआई केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं Micro HDMI Cable को आप मार्केट से खरीद सकते हैं और आसानी से मिल जाता है

COMPUTER SHORTCUT KEYS LIST

इसके अलावा आप चाहे तो Online Shopping Site जैसे Amazon, Flipkart शॉपिंग साइट से भी इसे खरीद सकते हैं लेकिन इससे पहले आप यह जरूर चेक कर लें कि आपका टीवी Micro HDMI Cable सपोर्ट करता है या नहीं

Micro HDMI Cable से एलईडी टीवी कनेक्ट करने का तरीका

  • सबसे पहले माइक्रो एचडीएमआई केबल के एक पोर्ट को टीवी से कनेक्ट करें और दूसरा पोर्ट मोबाइल से जोड़ें|
  • अब आप टीवी के मेन्यू में जाएं और इनपुट में HDMI को सेलेक्ट करें|
  • HDMI सिलेक्ट करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन टीवी पर दिखने लगेगी|
  • अब आप अपनी मनपसंद मूवी वीडियो या फोटोस प्ले करके टीवी पर देख सकते हैं

Wifi से कनेक्ट करें

अगर आपका स्मार्ट एलइडी टीवी है तो आप Wifi स्मार्ट टीवी को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं आज के इस टाइम में लगभग सभी स्मार्ट टीवी में वाई-फाई दिया जा रहा है

  • वाई-फाई स्मार्ट टीवी कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का हॉटस्पॉट ऑन करें|
  • अब अपने टीवी का वाई-फाई ऑन करके उससे स्कैन करें|
  • वाई-फाई हॉटस्पॉट का नाम शो होने के बाद उससे कनेक्ट कर ले|
  • कनेक्ट होने के बाद आपके फोन की सारी फाइल्स टीवी पर दिखने लग जाएगी


Bluetooth से मोबाइल कनेक्ट कैसे करें

मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके मोबाइल के ऑडियो वीडियो और मूवी देखने के लिए ब्लूटूथ भी एक बहुत आसान तरीका है मोबाइल को आप आसानी से एलईडी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई हैं

  • सबसे पहले आपको अपने टीवी के ब्लूटूथ को ऑन करना है|
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें|
  • अब टीवी के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें|
  • दोनों ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करने के बाद आप अपने मोबाइल की उसे फाइल को टीवी पर ओपन करें जिसे आपको टीवी पर प्ले करके देखना है