Play Store Download Kaise Kare – प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे

Play Store Download Kaise Kare – प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे दोस्तों प्ले स्टोर का नाम सबने ही सुना होगा और अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो अपने देखा होगा की बिना गूगल प्ले स्टोर के कोई भू App डाउनलोड नहीं कर सकते है और इसलिए ही आपके मोबाइल में Google play store का होना बहुत ज़रूरी है Play store एक ऐसा App है जो पहले से ही सभी के Android Phone में Invalid कंपनी से ही आता है काफी बार ऐसा होता है की प्ले स्टोर में कोई परेशानी आ जाती है जैसे की अपडेट करना या फिर हमसे गलती से डिलीट हो जाता है तो उसको कैसे डाउनलोड और अपडेट किया जाता है और अगर आपसे ये करना नहीं आता तो परेशान ना हो आज की हमारी इस पोस्ट में हमआपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है

Play Store Download Kaise Kare

हमारी इस पोस्ट में आप जनजाओगे की प्ले स्टोर किया है और आप Play Store Download Kaise Kare ये सब आपको हमारी इस पोस्ट में जानने को मिल जायगा और साथ ही , Play Store पर Account कैसे बनाएं प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें, Play store Version का कैसे पता करें, Play store APK कैसे Download करें, प्ले स्टोर के फायदे प्ले स्टोर के बारे में सभी जानकारियों को जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें

RAJISTHAN KE JILO KE NAME

Play Store Download Kaise Kare – प्ले स्टोर क्या है

Play Store प्ले स्टोर हमारे एंड्रॉयड फोन में एक ऐसी Application होती है जिससे हम कोई भी App Download कर सकते हैं यह एक Software होता है इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपने एंड्रॉयड फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जैसे- Game, Entertainment, Education, Photo Editor, Music और भी बहुत app को डाउनलोड कर सकते हैं| पूरी दुनिया में सबसे ज़यादा ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए जाते हैं यह ऐप फ्री और पेसो के साथ Download होते हैं किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर आपको बहुत आसानी से करता है क्योंकि किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए किसी भी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होती है आप Direct Google Play Store पर जाकर कोई भी App Download कर सकते हैं

Play Store Download Kaise Kare प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

  • प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome Browser को Open करना होगा
  • अब आपको सर्च बार में जाकर Play store APK Downloads लिखकर सर्च करें
  • आपके सामने Screen पर Play store का Icon आ जाएगा
  • Icon के नीचे आपको Download APK का बटन दिखाई देगा इस बटन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपके Devise में Play store Downloads होना शुरू हो जाएगा|
  • Downloading पूरी होने के बाद Play store Install करने के लिए यह आपसे Permission मांगगा|
  • अब आपको अपने फोन के Setting के Security Sections मै Unknown Source को Enable   करना होगा|
  • इनेबल करने के बाद आपके Device में Play store Install हो जाएगी|
  • Play store Inst all होने के बाद आपके Device में इसका Symbol आ जाएगा

प्ले स्टोर पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • प्ले स्टोर पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Play store Symbol पर Click करें|
  • इसके बाद आपको Add a Google Account पर Click करना होगा|
  • अब आपको अपनी E- mail ID डालनी है|
  • यदि आपकी ईमेल आईडी पहले से ही बनी हुई है तो Exit पर क्लिक करें|
  • यदि पहले से नहीं बनी हुई है तो New को Select करें|
  • अब आप अपना Password डालें और Next पर क्लिक करें|
  • अब आपको एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा उसे OK करें|
  • OK करने के बाद आपसे Payment Details Enter करने के लिए कहा जाएगा उसको Skip करें|
  • अब आपके पास एक Massage दिखाई देगा उस मैसेज को Accept करें|
  • इस तरह आपका Google play store Open हो जाएगा तथा आपका Account Google play store पर बन जाएगा
प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें
  • यदि आप प्ले स्टोर अपडेट करना चाहते हैं तो आपको नीचे इस विषय में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई है|
  • प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करना होगा
  • अब आपको दाएं और Profile का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा यहां पर आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Network Preference का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Auto Updates Apps का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करें
  • Auto Updates Apps पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार है|
  • Over any Desk
  • Over wifi only
  • Don’t Auto Update
  • यहां पर आपको सबसे पहले ऑप्शन Over Any Network पर क्लिक करना होगा अब आपका प्ले स्टोर वाई-फाई अपडेट होता रहेगा

Play store Version का कैसे पता करें

  • Play store Version का पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Device के Play Store को Open करना होगा|
  • अब आपको Profile Setting पर Click करना होगा|
  • अब आपको About Option पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको Play store Version का Option दिखाई देगा|
  • प्ले स्टोर वर्जन पर क्लिक करें|
  • जो भी Current Version का प्ले स्टोर होगा वह आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा

Highlights of Play store

App NamePlay store
VersionCurrent Latest
Size47MB
App DeveloperGoogle
Total App Install10 Billions
Last UpdatesNew Versions (Today)

Google Play Store Enable Kaise kare

बहुत बार ऐसा होता है की आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर दिखाई नहीं देता है तो ऐसा हो सकता है कि वह डिसएबल हो गया हो तो आप टाइम में उसको फिर से इनेबल कर सकते हैं बिना प्ले स्टोर को डाउनलोड किए

अगर आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर वापस लाना चाहते हैं या नहीं इनेबल करना चाहते हैं तो नीचे आपको इस वारे में हमने सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन करें|
  • इसके बाद एप्लीकेशन मैनेजर के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके यहां पर आपके सभी ऐप्स दिखाई देंगे|
  • एप्स की लिस्ट में से आप प्ले स्टोर एप पर क्लिक करें|
  • अब यह ऐप अगर आपने डिसएबल किया होगा तो यहां पर स्क्रीन पर इनेबल का बटन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इतना करते ही यह ऐप हमेशा के लिए इनेबल हो जाएगा और अब आप अपनी होम स्क्रीन में इस ऐप को देख सकते हैं और प्ले स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं


प्ले स्टोर के फायदे

  • प्लेस्टोर पर लाखों ऐप उपलब्ध है|
  • प्ले स्टोर पर अधिकतर ऐप नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं|
  • आप अपनी पसंद तथा जरूरत के हिसाब से Play store से App Download कर सकते हैं|
  • Play Store की मदद से आप अपने फोन के अन्य Apps को आसानी से Updates कर सकते हैं

Download Play Store APK

  • सबसे पहले आपको Play Store APK File Open को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा|
  • APK File Downloads होने के बाद आपके Browser में Open का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसको आप File Manager में जाकर भी Open कर सकते हैं|
  • File Open होते ही आपके सामने App Install का एक बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • Install पर क्लिक करने के बाद कुछ समय के लिए Installing होगी|
  • और Installing होने के बाद आपके फोन में Play Store APK Open हो जाएगा|
  • Install होने के बाद आपके फोन में Play Store APK देखने को मिलेगा|
  • Play Store APK को Open करें|
  • Open करने के बाद Login करें|
  • Login करने के लिए आपको अपनी G-mail का उपयोग करना होगा|

कैसे पता करें डाउनलोड किया गया ऐप सुरक्षित है या नहीं

किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड या एपीके अपडेट करे ये सुरक्षित है या नहीं इस बारे में जानकारी जानने के लिए हमारी दी गई सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है

  • अपने फोन में गूगल पर Virus Total लिखकर सर्च करें|
  • सर्च रिजल्ट में सबसे पहले दिखती वेबसाइट पर क्लिक करें|
  • यहां आपको Choose File का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें डाउनलोड किए गए सेलेक्ट करके अपलोड करना है|
  • अब यह आपकी फाइल को Scan करेगा और रिजल्ट बताएगा|
  • यदि एपीके में किसी प्रकार का वायरस का खतरा नहीं हुआ तो ‘No security vendors flagged this file as malicious’ का रिजल्ट आपके सामने होगा यदि ऐसा नहीं होता है तो आपके लिए सुरक्षित नहीं है इसलिए आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए