O Level Computer Course | ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कैसे करें

O Level Computer Course | ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कैसे करें हैलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये से O Level Computer Course क्या है. के बारे में मुकम्मल मालूमात देने जा रहे हैं| तो दोस्तों आजकल कंप्यूटर जगत बहुत तेजी से विकसित हो रहा है और इसके साथ ही कंप्यूटर का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है| O Level कंप्यूटर कोर्स एक प्रमाणित कोर्स है जिसमें आपको कंप्यूटर और इंटरनेट से सम्बंधित ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिलता है| इस पोस्ट में हम O Level कंप्यूटर कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे.

BLOGGER MEIN DOMAIN KAISE ADD KAREIN

O Level Computer Course

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कैसे करें

O Level Computer Course (ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स) एक सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स है, जिसका आयोजन NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) द्वारा किया जाता है| इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और हर तरह के एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है| इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है| जिसके बाद छात्र आगे NIELIT “A Level” (‘ए लेवल’) के अगले स्तर के आईटी कोर्स के लिए नामांकन कर सकते हैं, इस कोर्स की अवधि 1 वर्ष है इस 1 साल के कोर्स में आवेदन करने के लिए 2 सेमेस्टर 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. यदि आपने आईटीआई किया है तो आप इसमें अधिक आसानी से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। ओ लेवल पाठ्यक्रम मुख्य रूप से छात्रों को आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) Information Technology के बारे में अधिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है|

GOOGLE ABHI MAIN KAHAN HUN

O Level Course Exam Pattern

ओ लेवल कोर्स में आपको चार परीक्षाएं (Exams) देनी होती हैं सभी ओ लेवल पेपर में 2 भाग होते हैं| एक भाग में आपको 40 प्रश्नों की OMR शीट Solve (हल) करनी होती है| जिसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है Examination (परीक्षा) का यह भाग 40 अंकों का होता है जिसमें पास होने के लिए आपको 20 अंक लाने जरूरी है| भाग 2- में आपको 60 प्रश्नों को Solve (हल) करना होता है यह पेपर सफेद सीट पर Solve (हल) करना होता है जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है 60 अंकों के इस Part (भाग) में आपको 30 अंक लाने अनिवार्य हैं| O Level की 4 परीक्षाओं में पास होने के बाद ही आप Practical के लिए दरखास्त (Requested) कर सकते हैं| O Level Practical Exam दो हिस्सों (Part) में होता है|

  • Part (हिस्सा) 1:- कंप्यूटर पर ऑनलाइन हल करने के लिए 80 अंक होते हैं
  • Part (हिस्सा) 2:- साक्षात्कार 20 अंकों का होता है इस प्रकार संपूर्ण प्रायोगिक पेपर 100 अंकों का होता है जिसके लिए 3 घंटे का समय Determined (निर्धारित) किया गया है|
  • परीक्षा देने के 2 महीने बाद NIELIT National institute of Electronic and Information Technology (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) द्वारा ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स का Result (परिणाम) घोषित किया जाता है|

PAYTM AGENT KAISE BANE

O Level Computer Course Syllabus

ओ लेवल कोर्स के लिए परीक्षा सेमेस्टर के आधार पर आयोजित की जाती है जिसमें परीक्षा में दोनों प्रैक्टिकल दिए जाते हैं| सर्टिफिकेट लेने से पहले छात्रों को प्रैक्टिकल वर्क पूरा करना होता है जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट मिलता है| नीचे आपको Semester (सेमेस्टर) और कोर्स Syllabus (सिलेबस) की जानकारी प्रदान की जा रही है|

First Semester

Paper CodePaper Name 
M1-r4आईटी टूल और बिजनेस प्रोग्राम
M2- r4इंटरनेट तकनीक और वेब डिजाइन

Second Semester

Paper CodePaper Name
M3 – r4सी लैंग्वेज के दुवारा प्रोग्रामिंग और प्रॉब्लम सॉल्व करना 
M4 – 1r4एप्लीकेशन ऑफ़ एनईटी टेक्नोलॉजी 
M4 – 2r4मल्टीमीडिया का परिचय 

Third Semester

Paper CodePaper Name 
PR – 1प्रेक्टिकल पर आधारित सिलेबस की थ्योरी 
Pjप्रोजेक्ट वर्क

O Level Course के फायदे

  • अगर आपने यह कोर्स पूरा कर लिया है और इसका सर्टिफिकेट आपके पास है तो आप किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं| क्योंकि आजकल इंटरनेट की मदद से कंप्यूटर पर सारा काम हो जाता है इसलिए O Level Course का महत्व और भी बढ़ गया है.
  • यदि आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं और वहां कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स की आवश्यकता है तो आप स्वतंत्र रूप से ओ लेवल कोर्स सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते हैं.
  • इस कोर्स को करने का एक फायदा यह भी है कि आप डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा की रिक्तियों में ओ और ए लेवल सर्टिफिकेट धारक भी आवेदन कर सकते हैं.
  • ओ लेवल कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी स्कूल में कंप्यूटर टीचर की नौकरी भी पा सकते हैं, चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी, इसका सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है.
  • आजकल प्राइवेट जॉब के लिए भी कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स की आवश्यकता होती है तो उसके लिए भी आप ओ लेवल के कंप्यूटर डिप्लोमा सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का कंप्यूटर कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं जो आपको रोजगार पाने में मदद करेगा.
  • कई सरकारी नौकरियों में ओ लेवल कोर्स की आवश्यकता होती है जो तकनीकी पद होते हैं.

CLOUDFLARE KYA HAI

O Level Course की फीस

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स की फीस लगभग 10 हजार से 25 हजार रुपये के बीच होती है| यह फीस अलग-अलग मान्यता प्राप्त संस्थानों में भिन्न हो सकती है, इसलिए अच्छा होगा कि आप अपने इच्छित संस्थान से सीधे संपर्क करें और वहां की वर्तमान फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

CLOUDFLARE KYA HAI

O Level Computer Course करने के बाद Job Option

  • Computer Operator
  • Teaching Assistant
  • Lab Assistant
  • Junior Programmer
  • Web Designer
  • EDP Assistant

O Level Course में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्यता

  • यदि आप O Level Course कर रहे हैं और आप छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण होना होगा.
  • विद्यार्थी के माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक विद्यार्थी के पास संबंधित कोर्स करने का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
  • उम्मीदवार के पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • O Level Computer Course प्रमाण पत्र (Certificate) होना जरूरी है.

O Level रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगे जाने वाली ज़रूरी जानकारी

  • आवेदक का नाम
  • माता पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • वैवाहिक स्थिति
  • शैक्षिक योग्यता विवरण
  • लिंग
  • वर्ग
  • धर्म
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • दस्तावेज

O Level Course के लिए आवेदन कैसे करें

  • अगर आप ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा.
  • इस होम पेज पर आपको ‘Apply Online’ का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
O Level Computer Course
  • फिर आपके सामने स्क्रीन पर कोर्स की लिस्ट खुलकर आ जाएगी.
  • उनमें से आप ‘O Level’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
O Level Computer Course
  • इसके बाद नया पेज खुल कर आएगा उस पर ‘I Agree to Proceed’ पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ‘Registration Form’ खुलकर आएगा|
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी.
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद इसमें जो डॉक्यूमेंट आपसे अपलोड करने को कहा जाएगा उनको अपलोड करें.
  • Document Upload करने के बाद पूरे फॉर्म को अच्छे से चेक करें इसके बाद आपको Submit बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • इस तरह आप आसानी से ओ लेवल कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी  आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं|