Online Gas Cylinder Booking Kaise Karen – गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें

Online Gas Cylinder Booking जब से गैस बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है, नागरिकों को काफी राहत मिली है और उनकी परेशानियां भी कम हो गई हैं। अब आपको गैस के लिए लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और गैस खत्म होने की चिंता भी नहीं होगी। आमतौर पर किचन की कमान महिलाओं के हाथ में होती है। जहां पहले रसोई की चिंता लगी रहती थी, वहीं अब बदलाव आ गया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर से ही ऑनलाइन गैस बुक कर सकते हैं? और Online Gas Cylinder Booking से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में प्राप्त होगी। इस लेख से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Online Gas Cylinder Booking Kaise Karen / गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें :- आजकल डिजिटल जमाना है और इस डिजिटल जमाने में अब सभी कुछ डिजिटल तरीकों से होने लगा है। इसके साथ ही इसके साथ ही इस बदलाव ने व्यवस्था में इतना बड़ा बदलाव किया है कि पूरे देश के नागरिकों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गई है. घरेलू रसोई गैस. वर्तमान समय में रसोई गैस इंसान की एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना आज की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती। इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन गैस सिलेंडर कैसे बुक करें?

JAVA KYA HAI

Online Gas Cylinder Booking Aise Karen

  • गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से: यदि आप ऑनलाइन खाता प्रबंधन पसंद करते हैं और इंटरनेट का अच्छा उपयोग करते हैं, तो आपकी गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करना सबसे अच्छा हो सकता है। यह तरीका सीधा और सुरक्षित होता है, और आपको अपने खाते का प्रबंधन करने की सुविधा भी मिलती है।
  • मोबाइल ऐप्स के माध्यम से: यदि आपका मोबाइल डिवाइस उपलब्ध है और आप ऐप्लिकेशन्स का उपयोग करना पसंद करते हैं, तो आप गैस कंपनी के आधिकारिक मोबाइल ऐप्लिकेशन का उपयोग करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं। ऐप्लिकेशन में आपको सुविधा और जानकारी का सभी एक ही स्थान पर मिलता है।
  • SMS के माध्यम से: यदि आपका मोबाइल डिवाइस बेहद साधारण है और आप एक लक्ष्यित SMS भेजने में आसानी महसूस करते हैं, तो SMS का उपयोग करके भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। यह तरीका उपयोगकर्ताओं के लिए सामान्य फ़ीचर फ़ोनों के साथ काम करता है।
  • कॉल के माध्यम से: यदि आपको कॉल करने के लिए समय होता है और आपको व्यक्तिगत सहायता की आवश्यकता है, तो कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसमें एक सहायक के साथ बात करने का सुविधाजनक आसान होता है।

आपको अपनी व्यक्तिगत पसंदों और उपयोगकर्ता अनुभव के हिसाब से उपयोगकर्ता अनुभव को मद्देनजर रखकर उपयुक्त तरीका चुनना चाहिए।

C LANGUAGE KYA HAI

कॉल करके गैस ऐसे बुक करें (Phone se Gas Cylinder Kaise Book Karen)

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको मोबाइल फोन से गैस बुक करने की प्रक्रिया बता रहें है जिसकों अपनाकर आप आसानी से अपना गैस सिलिंडर बुक कर सकते है। Phone se Gas Cylinder Book करने की प्रोसेस इस तरह से है:–

  • गैस बुक करने के लिए सबसे पहले कॉल करके अपना गैस कूपन बुक करें।
  • फिर आपके क्षेत्र के IVRS (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) नंबर की जरूरत पड़ेगी।
  • आईवीआरएस नंबर आपकी कूपन बुक के पहले पन्ने पर लिखा होता है।
  • आईवीआरएस पर कॉल करें और निर्देशों को ध्यान से सुनें।
  • वह भाषा चुनें जिसमें आप बात करना चाहते हैं।
  • भाषा विकल्प चुनने के बाद, सिस्टम ग्राहक से एसटीडी कोड के साथ वितरक का टेलीफोन नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा।
  • नंबर दबाते ही आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कन्फर्म हो जाएगा।
  • इसके बाद सिस्टम के पूछने पर यूजर नंबर डालें।
  • इसके बाद सिस्टम यूजर नंबर को दोबारा वेरिफाई करेगा.

GAME KAISE DOWNLOAD KARE

Gas Cylinder Kaise Book Karen

  • इसके बाद सिस्टम रीफिल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए विकल्प मांगेगा। जैसे गैस बुक करने के लिए 1 दबाएं, शिकायत के लिए 2 दबाएं, पिछली बुकिंग की जांच के लिए 3 दबाएं.
  • गैस बुक करने के लिये सिस्टम द्वारा बताये गये नंबर को दबाकर गैस बुक करें.
  • यदि बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है, तो आईवीआर सिस्टम द्वारा आपकी गैस बुकिंग नंबर बोला जायेगा।
  • गैस बुकिंग नंबर sms द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी भेजा जायेगा.
  • अब सिस्टम आपके द्वारा किये गये फ़ोन नंबर को व्यक्तिगत पंजीकरण के रूप में सेट करने के लिए कहेगा। अब आपका मोबाइल नंबर 1 दबाकर पंजीकृत किया जा सकता है.
  • सिस्टम प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी के साथ बता देगा कि गैस कितने दिन में मिलेगी.
  • आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी.

अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से IVRS गैस बुक करते हैं तो आपको सीधे गैस बुक करने के लिए पूछा जायेगा एवं सभी गैस कंपनियों के सलेंडर इसी तरह बुक होंगे.

BLOGGER MEIN DOMAIN KAISE ADD KAREIN 

गैस एजेंसी का नंबर सर्च ऐसे करें

गैस कंपनी का नामऑनलाइन बुकिंगIVRS numbers              
भारत गैसonline booking के लिए यहां क्लिक करें7715012345 ,7718012345(all india)
एचपीonline booking के लिए यहां क्लिक करें 
इंडेन      online booking के लिए यहां क्लिक करें 

HP gas के प्रत्येक राज्य के लिए लागू आईवीआरएस / एसएमएस नंबर नीचे हैं। अपने शहर का नंबर यहां से देखें.

VISA KAISE CHECK KARE

भारत गैस में मोबाईल नंबर ऐसे करें अपडेट

अगर आपका भारत गैस का कनेक्शन है तो मोबाईल नंबर बदलने या अपडेट करने के लिये नीचे दिए गये फॉर्म को भर के अपने distributor के पास जमा करायें.

गैस सिलिंडर बुकिंग SMS से करें 2023

गैस सिलिंडर SMS से कैसे बुक किया जाता है नीचे हमने कुछ स्टेप्स में बताया है आप भी इसी प्रकार SMS से गैस बुकिंग कर सकते हैं|

स्टेप 1 :- मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड करें।

  • SMS से गैस सिलिंडर बुक करने के लिये अपना मोबाईल नम्बर को अपनी गैस एजेंसी या कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड करवायें।

स्टेप 2 :- मैसेज भेजें।

  • यदि आप पहली बार एसएमएस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं, तो मैसेज बॉक्स में टाइप करें IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > और अपने शहर के IVR नंबर पर Send कर दें। उदाहरण के लिए, यदि वितरक का टेलीफोन नंबर 26024289 है और उपभोक्ता संख्या QX00827C है, तो SMS इस प्रकार भेजा जाएगा IOC 1126024289 QX00827C

स्टेप 3 :- गैस बुकिंग नम्बर प्राप्त करें।

  • SMS भेजने के बाद की रिफिल बुकिंग नम्बर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा।

स्टेप 4 :- रिफिल बुकिंग नम्बर दर्ज करें।

  • रिफिल बुकिंग नम्बर प्राप्त करने के बाद रिफिल नम्बर को गैस कूपन बुक पर दर्ज करें।

RONALDO KIS DESH KA HAI

Online Gas Cylinder Booking ऐसे करें

ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए Indane, HP, और Bharatgas की तीनों कंपनियों की प्रक्रिया समान हो सकती है, लेकिन हर कंपनी की वेबसाइट पर कुछ छोटे-मोटे विभिन्न विवरण हो सकते हैं। निम्नलिखित स्टेप्स आपको ऑनलाइन गैस बुक करने में मदद कर सकते हैं:-

1. गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहला कदम यह है कि आप अपनी गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। निम्नलिखित हैं तीन प्रमुख गैस कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइटों के लिंक:-

2. रजिस्ट्रेशन/लॉगिन: अगर आप पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्टर्ड हैं, तो आप अपने खाते में लॉग इन करें। अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आपको अपना खाता बनाने के लिए वेबसाइट पर जाने के बाद ‘रजिस्टर’ या ‘साइन अप’ विकल्प का चयन करना होगा।

3. गैस बुकिंग पेज पर पहुँचें: खाता बनाने या लॉगिन करने के बाद, आपको गैस बुकिंग पेज पर पहुँचना होगा। यहाँ पर आपको गैस बुक करने का विकल्प मिलेगा।

4. गैस बुक करें: गैस बुकिंग पेज पर जाने के बाद, आपको अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी, जैसे कि आपका गैस कनेक्शन नंबर, वितरक की जानकारी, और बुकिंग की तारीख।

5. बुकिंग पुष्टि करें: जब आप आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, तो आपको बुकिंग की पुष्टि करने के लिए एक पेज पर पहुँचा जाएगा। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने सभी विवरण सही तरीके से प्रदान किए हैं।

6. भुगतान करें (आवश्यक होने पर): कुछ कंपनियाँ ऑनलाइन गैस बुकिंग के लिए पूर्व-भुगतान की मांग करती हैं। इसके लिए वेबसाइट पर उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करें और आवश्यक भुगतान करें।

7. बुकिंग पुष्टि: जब आप गैस बुकिंग की पुष्टि करते हैं और आवश्यक भुगतान करते हैं, तो आपको एक पुष्टि या बुकिंग आवश्यकता की पुष्टि मिलेगी। इसके बाद, आपकी गैस बुक की गई होती है और आपको एक पुष्टि संदेश मिलता है।

इस तरीके से, आप अपने गैस सिलेंडर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि कंपनियों की प्रक्रिया और शर्तें वर्य़वर्ण हो सकती हैं, इसलिए वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का पालन करें.

यहां यूजर लॉग इन लिंक तथा official website लिंक दिये गये हैं आप यहां से भी डायरेक्ट जा सकते है।

गैस कंपनीOnline Book Your Cylinderमोबाईल applicationofficial website
इंडेन गैसClick to Bookयहाँ से डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
HP गैसClick to Bookयहाँ से डाउनलोड करेंहाँ क्लिक करें
भारत गैस Click to Bookयहाँ से डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें

Online Gas Cylinder Booking aise Karen

  • अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाते ही आपको इस प्रकार का पेज दिखेगा।
  • यहाँ Book Your Cylinder पर क्लिक करें।
  • अगला पेज इस प्रकार का होगा यहाँ online click to Book पर क्लिक करें।
  • online click to Book पर क्लिक करने के बाद आप login पेज पर जायेंगे।
  • यहां लॉगिन और रजिस्टर्ड करने के लिए दो कॉलम हैं।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो login करें।
  • रजिस्टर्ड नहीं हैं तो रजिस्टर्ड करने के लिये क्लिक करें।
  • यहाँ consumer registration फॉर्म आयेगा।
  • इसमें distributor की जानकारी भरें।
  • साथ ही अपना कंज्यूमर नंबर और बाकि मांगी गयी जानकारी भरें।
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट कर लें।

Gas Cylinder Aise Book Kare?

registration फॉर्म सबमिट होने बाद आपके मोबाईल या ईमेल पर एक लिंक आयेगा उस लिंक से आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट कर लें फिर आप login कर सकते हैं।

  • लॉगिन पेज पर जाने के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।
  • फिर कैप्चा भर कर लॉगिन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी डिटेल आ जायेगी। इसी डिटेल के नीचे रिफिल बुकिंग पर क्लिक करके आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं|

  • गैस बुक हो जाने पर आपकी स्क्रीन पर बुकिंग नंबर दिखेगा।
  • साथ ही आपका बुकिंग नंबर आपको sms से भी भेजा जायेगा।

*ध्यान दें की सभी गैस कंपनियों में गैस बुक करने या रजिस्टर्ड करने के तरीके एक से ही हैं इनमे थोड़ा कुछ अंतर जानकारी मांगने का है बाकि सारी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप एक जैसी हैं।

मोबाईल एप्प से गैस सिलेंडर ऐसे करें बुक

एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसमें आईवीआरएस नंबर पर कॉल करके, एसएमएस या ऑनलाइन गैस बुक करने के साथ-साथ मोबाइल एप्लिकेशन में सिलेंडर बुकिंग का विकल्प भी उपलब्ध है। मोबाइल एप्लिकेशन का लिंक ऊपर दिया गया है।

एक सिलेंडर बुक करने के अलावा, आप दूसरे सिलेंडर के लिए अनुरोध कर सकते हैं, शिकायत और फीडबैक दर्ज कर सकते हैं और पहले लिए गए सिलेंडर की पूरी जानकारी देख सकते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सिलेंडर बुक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाने पर निम्नलिखित स्टेप्स से इसे सक्रिय करें।

  • वितरक कोड, ग्राहक संख्या, पंजीकृत मोबाइल नंबर जैसी मांगी गई जानकारी भरें और साइन इन करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी वाला एक एसएमएस आएगा।
  • ओटीपी कोड प्राप्त होने के बाद ओटीपी सबमिट करें।
  • इसके साथ ही आपका मोबाइल अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा.
  • यह आपसे अपना एक पासवर्ड देने के लिए भी कहेगा ताकि बाद में जब भी इस एप्लिकेशन का उपयोग किया जाए, तो यह आपका सुरक्षा कोड मांगेगा, उसे सत्यापित करेगा और आपको विकल्पों तक पहुंचने की अनुमति देगा।

ROOT CANAL TREATMENT IN INDIA

Online Gas Cylinder Booking Aise Kare

दोस्तों अगर आप इन सभी ऑनलाइन तरीकों से अपनी गैस बुक नहीं कर पा रहे हैं या फिर आप ऑफलाइन माध्यम से अपनी गैस बुक करना चाहते हैं। चूंकि कई बार घर के बुजुर्ग ऑनलाइन गैस बुक नहीं कर पाते हैं तो आप अपनी गैस एजेंसी पर जाकर ऑफलाइन गैस बुक कर सकते हैं।

PHOTOSHOP KYA HAI

Online Gas Cylinder Booking Related Faqs

Question. गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें?

Answers. ऑनलाइन गैस बुकिंग फोन करके और लॉगिन करके की जा सकती है।

Question. Gas Cylinder Book करने के लिए मोबाईल नंबर पंजीकृत होना चाहिए या नहीं?

Answers. गैस बुक करने के लिए मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी नहीं हैं।

Question. गैस बुकिंग के बाद रिफिल बुकिंग नम्बर कैसे मिलेगा?

Answers. Gas Cylinder Book करने के बाद रिफिल बुकिंग नम्बर रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आएगा।

Question. इंडेन गैस बुकिंग का नया नंबर क्या है?

Answers. ऑल इंडिया में इंडेन गैस बुकिंग नंबर 7718955555 है।

Question. क्या हम भारत गैस ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं?

Answers. जी हाँ, आप भारत गैस मोबाइल एप्प के माध्यम से भारत गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं इसके अलावा आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी ऑनलाइन बुकिंग के बहुत से विकल्प मिल जाते हैं।

Question. गैस सिलेंडर हम किनकिन माध्यमों से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं?

Answers. मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड कर के, गैस बुकिंग नम्बर प्राप्त कर के, मोबाइल एप्प के माध्यम से, मैसेज भेज कर आदि से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

Question. आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करने की प्रकिया क्या है?

Answers. ऑनलाइन गैस सिलेंडर बुक करवाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां खुले होम पेज में ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। फिर खुले हुए पेज में दिए गए ऑप्शन में से आप जिस माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं उसका चुनाव करें। जिसके बाद आपके नंबर पर गैस बुकिंग का मेसेज आ जाएगा।

Question. गैस ऑनलाइन बुक करने के लिए मोबाइल एप्प कहाँ से डाउनलोड करें?

Answers. मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना बहुत जरुरी है। अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में सर्च के विकल्प पर जाएँ वहां मोबाइल एप्प का नाम लिक कर सर्च पर क्लिक करें फिर खुले पेज में आपको इंस्टाल पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके मोबाइल में एप्प डाउनलोड हो जाती है।

Question. यदि हमें मोबाइल एप्प से गैस सिलेंडर बुक करना है तो हमे क्या करना होगा?

Answers. मोबाइल एप्प से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले एप्प को डाउनलोड करें। फिर एप्प में रजिस्ट्रेशन करें। फिर सभी जानकारियों के सत्यापन के बाद आप एप्प का इतेमाल कर सकते हैं। अधिक जानकारी आर्टिकल में दी गयी है उम्मीदवार दिए गए लेख के माध्यम से आसानी से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

Question. व्हाट्सप्प के माध्यम से गैस कैसे बुक कराएं?

Answers. व्हाट्सप्प से गैस बुक कराने के लिए आप को सबसे पहले 7588888824 नंबर को सेव करना होगा। सीके बाद इस नंबर के लिए चाट बॉक्स को ओपन करें। फिर REFILL टाइप करके सेंड कर दें। इसके बाद आप अपना गैस बुक कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

यहां हमने ऑनलाइन गैस बुक करने के सभी तरीके बताये हैं अगर आपको ऑनलाइन गैस बुक करने में कोई समस्या हो रही है या आपका कोई ऑनलाइन गैस बुकिंग करने सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में लिखें साथ ही आप को ये जानकारी कैसी लगी यह बताना भी ना भूलें। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी, धन्यवाद.