Passport Online Kese Kare – पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे करे

Passport Online Kese Kare – पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे करे पासपोर्ट का नाम सबने ही सुना होगा और देखा भी सबने ही होगा क्यूंकि पासपोर्ट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो की आज के टाइम में बहुत ज़रूरी भी है और लोगो के पास लगभग सब के पास होता भी है हमारे इंडिया में आज के इस टाइम में लोगो में विदेश जाने का बहुत क्रेज़ चल रहा है इस लिए हमारे इंडिया में लग भाग ८५% लोगो के पास ये पासपोर्ट होता है क्यूंकि हमे किसी भी दूसरे देश जाने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट ही चाहिए होता है और इसलिए ही लोग पासपोर्ट बनवाते है और ज़्यादा से ज़्यादा लोग पासपोर्ट एजेंट से बनवाते ही और एजेंट अपना चार्ज अच्छा खाँसा लेते है और इसकी वजह ये है लोगो को पासपोर्ट बनवाना नहीं अत की पासपोर्ट कैसे बनवाये और आज यही बात सोचते हुवे आज हम पासपोर्ट कैसे बनवाये इस के ऊपर ये पोस्ट लाये है इस से आपका बहुत फायदा होगा और अपनी इस पोस्ट में हम आपको पासपोर्ट बनवले की सारी जानकारी देने वाले है और अगर आप भी अपना पासपोर्ट बनवाना कहते है तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक ज़रूर पढ़े

Passport Online Kese Kare सरकार दुवारा ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

दोस्तों ये तो हम सब ही जानते है की आज के इस टाइम में कोई भी काम हो सबके लिए इंटरनेट और गूगल बहुत ज़रूरी हो गया है
इनके बिना कोई भी काम करना आज के इस टाइम में बहुत मुश्किल जैसी बात है इंटरनेट को बहुत ज़रूरी देखते हुवे हमारी सरकार ने भी लोगो की ज़रूरत और लोगो को सुविधाएं देने के लिए पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा दे दी है और इन सुविधाओं से लोगो का काम बहुत आसान हो गया है क्यूंकि अबआप अपने ही घर बैठे हुवे किसी भी चीज़ के लिए अप्लाई आसानी से कर सकते है वो चाहे आपका आधार कार्ड हो या पासपोर्ट हो और इस से आप सरकार की दी हुई किसी भी योजना का पूरा पूरा फायदा ले सकते है

Passport  Online Kese Kare

क्यूंकि सरकारको भी पता है की आज के टाइम में पब्लिक अपने सरे काम को डिजिटल तरीके से कर रही है और यही वजह है की आज कल कम्मो को करना बहुत आसान हो गया है

Passport Online Kese Kare

आज के टाइम में भी बहुत लोग ऐसे है जिनको यह भी नहीं पता की पासपोर्ट बनता कैसे है वो आज भी यही सोचते है की पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ेंगे या फिर किसी एजेंट से पासपोर्ट बनवाना पड़ेगा और ऐसे में एजेंट उनसे बहुत अच्छे पैसे लेलेते है क्यूंकि उनको लगता है की हम ऐसे करने से सब झंजटो से बच जायँगे और हमे चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे तो दोस्तों आज हम कुछ ऐसे ही लोगो के लिए ये कुछ बहुत ज़रूरी जानकारी लेकर आये है जो हम आपको स्टाप बई स्टाप बताने वाले है और ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की होने वाली है

PINTEREST KYA HAI

Passport Online Apply करने का तरीका

ऐसे बहुत लोगो है जो आज भी एहि सोचते है की पासपोर्ट अप्लाई करना बहुत मुश्किल काम है तो आज हम उन लोगो को बता दे की पासपोर्ट लाइन अप्लाई करना कोई भी मुश्किल काम नहीं है ये बात सही है की पासपोर्ट को अप्लाई करना बहुत लम्बा Process होता है और इसको बहुत ही धयान से करना पड़ता है अब हम आपको बताये की आसानी से पासपोर्ट कैसे अप्लाई करे

Website par jaye

सबसे पहले आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.passportindia.gov.inपर जाना होगा

New User Registration पर क्लिक करे

जैसे ही आप New User Registration Box पर क्लिक करेंगे| आपको एक Passport Online Application Form दिखाई देगा इस फॉर्म को आप को बहुत धयान से भरना होगा

अपने शहर के Passport Office को Select करे

अब आपको अपने शहर के Passport Office को Select करना होगा| और अगर आपके शहर में पासपोर्ट office हैं तो आप पहले ऑप्शन को छोड़ दे पासपोर्ट ऑफिस की लिस्ट में देखे की आपके शहर के करीब कौन सा Passport office हैं| उस office को आप Select करे

रजिस्टर पर क्लिक करे

अब आपको अपनी पूरी Details जैसे- Name, Address, Date-Of- Birth, Mobile number, E-mail, सभी Details Form में भरने के बाद Register पर Click कर दे

अपनी E-mail ID डाले

Link पर क्लिक करते ही आप पासपोर्ट सेवा की Website पर चले जायगे| वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा| यहां आपको अपनी E-mail ID डालनी होगी जो आपने Form भरते वक़्त Form में लिखी होगी| E-mail ID डालने के बाद आपका Account Activate हो जायेगा

Exiting User Login पर Click जाकर Login करे

पासपोर्ट Login करने के लिए आपको फिर से Website के होम पेज पर जाना होगाअब आपको Exiting User Login से Login करना हैं

Apply For Fresh Passport पर Click करे

लॉगिन करने के बाद आपको अब आपको Apply For Fresh Passport पर क्लिक करना होगा

Download करे/ Online भरे

अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे एक Download करने के लिए होता हैं और दूसरा ऑनलाइन भरने के लिए होता हैं इन दोनों ऑप्शन में से आपको दूसरा ऑप्शन यानी ऑनलाइन भरे का ऑप्शन Select करना हैं

Alternate 2 Option चुने

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप Second Option(Alternaive2) को चुने| और Application Form Online पर क्लिक करे

State and District चुने

अब आपको अपने राज्य और जिले को चुनना होगा और आपको अपना Present Residential Address डाले और Next पर Click करे| और फिर अपनी State और District को Select करे और फिर से Next पर क्लिक कर दे

Applicant Details भरे

अब इस पेज में आपको Applicant Details में अपनी निजी जानकारी जैसे- Name, Date-Of-Birth, State, District, voter ID, Pan card/Aadhaar card, Education और बाकी सभी Details सही तरीके से ध्यान से भरे

E.C.R/E.C.N.R.Passport

जिन्होंने 10th पास कर ली हो वो E.C.N.R. के Option को Select करे| अन्य88888888\था No पर Click करे

अन्य Details को भरे

इसमें आपसे कुछ ज़रूरी सवाल पूछे जायेगे इनके जवाब बहुत धयान से पढ़कर दे यानी इसमें पूछा जाएगा की आपका Police Station में कोई Criminal Record तो नहीं हैं अगर नहीं हैं तो आप No पर Click करे

अगले पेज पर आप अपनी Details Check कर सकते हैं

Passport Preview के पेज पर आप अपनी Details को चेक कर सकते हैं चेक करने के बाद अपनी Photo और Signature की Photo Upload करे

Submit पर Click करे

Save My Details पर Click करे| और फिर Submit पर Select कर दे

Print Application Receipt पर Click करे

Print Application Receipt पर क्लिक करके आप आप Passport Form का Print out निकलवा सकते है| इसकी ज़रूरत आपको Passport Office में पड़ सकती हैं

Passport ke liye zaruri document

Aadhaar Card/ Pan Card.

2. Voter ID Card.

3. Passport size Photograph.

4. E-mail.

5. Phone number.

6. 10th Mark sheet.

पासपोर्ट बनवाने में कितनी फीस लगती हैं

आपका पासपोर्ट बनवाने में आपकी फीस 1700 रूपये लगेगी और अगर आप 15 साल के हैं और आपको Fresh Passport बनवाना हैं| तो आपको 1000 रूपये की फीस चुकानी होगी और अगर आप तत्काल पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपके 3000 रूपये लगेंगे