Pinterest Kya hai – पिनटेरेस्ट क्या है


Pinterest Kya hai – पिनटेरेस्ट क्या है जैसा की हम सब जानते है की सोशल मीडिया पर बहुत तरह के प्लेटफार्म है जैसे की facebook Whatsapp, Instagram, Twitter
इसी तरह एक प्लेटफार्म पिनटेरेस्ट भी है जिसके वारे में अभी ज़्यादा लोग नहीं जानते है लेकिन अगर आप इस प्लेटफार्म के वारे में जानकारी कहते हो तो आजकी हमारी ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम की होने वाली है क्यू की आज हम अपनी इस पोस्ट के ज़रिये Pinterest की पूरी जानकारी देने वाले है Pinterest जानकारी लेने के लिए आप हमारी इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहे लास्ट तक हम अपनों इसकी पूरी जानकारी देने वाले है

Pinterest Kya hai

पिनटेरेस्ट एक सामाजिक मीडिया और वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल इंटरनेट पर इमेजेज वीडियोज़ और दूसरे मल्टीमीडिया को देखने और साझा करने और स्टोर्ड करने के लिए किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेने वाले अपनी पसंद के और अपनी इमेजेज वीडियोज़ के ऊपर तरह से जुड़ी फोटोज को रख सकते हैं वे भी किसी और के साथ इन फोटोज को साझा कर सकते हैं और उन्हें लाइक, कमेंट या रीपिन (पुन: साझा करना) कर सकते हैं

Pinterest की मदद से इसको चलने वाला बहुत तरह की चीज़े जैसे फैशन, खूबसूरती घरेलू सामान कला, सफर खाना-पीना, स्वास्थ्य, शौक के बारे में वीडियो का मज़ा ले सकते हैं। इसको चलने वाले अपनी पसंद के मुताबिक बोर्ड बना सकते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं

INSTAGRAM PASSWORD CHANGE KARE

इसके अलावा, व्यापारी और ब्रांड भी Pinterest का इस्तेमाल करके अपने सामने और सर्विक्स को प्रमोट करते हैं और इसका इस्तेमाल करने वालो को उनके वेबसाइट पर आकर खरीदारी करने के लिए इंस्पायर्ड करते हैं

Pinterest Download kese kare

  • पिनटेरेस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने गूगल प्ले स्टोर में जाए
  • गूगल प्ले स्टोर में जाकर पिनटेरेस्ट सर्च करें
  • सर्च करने के बाद आपको पिनटेरेस्ट एप्लीकेशन दिखाई देगी
  • Pinterest Application पर क्लिक करें
Pinterest Kya hai
  • क्लिक करने के बाद Install करें
  • इंस्टॉल हो जाने के बाद आप पिनटेरेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं

पिनटेरेस्ट से फोटो डाउनलोड कैसे करें

पिनटेरेस्ट से फोटो डाउनलोड करना बहुत आसान है अगर आपको इसके वारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके वारे में नीचे इस से जुडी सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से पिनटेरेस्ट से फोटो डाउनलोड कर सकते हैं

VIDESH ME JOB KAISE PAYE

  • पिनटेरेस्ट से फोटो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस पिनटेरेस्ट ऐप को ओपन करना होगा
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको उस फोटो पर क्लिक करना होगा जिस फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं
  • अब आपको उस फोटो के नीचे थ्री डॉट्स दिखाई देंगे इन डॉट्स पर आप क्लिक करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर डाउनलोड इमेज का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • डाउनलोड इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल की गैलरी में फोटो सेव हो जाएगा
  • इस प्रकार आप पिनटेरेस्ट से फोटो डाउनलोड कर सकते हैं

Pinterest से वीडियो डाउनलोड कैसे करें

  • पिनटेरेस्ट से वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पिनटेरेस्ट ऐप ओपन करें
  • ऐप ओपन करने के बाद उस वीडियो को प्ले करें जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं
  • इसके बाद वीडियो के नीचे आपको थ्री डॉट्स दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें
  • अब आपको कॉपी लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा उस लिंक को कॉपी करें
  • अब आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन करना होगा और उसमें expertshp.com नाम की वेबसाइट ओपन करनी होगी
  • इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने खाली बॉक्स दिखाई देगा
  • उस खाली बॉक्स में आपको अपने वीडियो कॉलिंग पर सेट करना होगा और डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • इसमें हमको संबंधित सभी वीडियोस आ जाएंगे जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस वीडियो के नीचे थ्री डॉट्स पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Download बटन दिखाई देगा
  • उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही वीडियो आपकी मोबाइल की गैलरी में Download होकर Save हो जाएगी
  • इस प्रकार आप आसानी से पिनटेरेस्ट से अपनी मनपसंद वीडियो को मोबाइल में सेव कर सकते हैं

Pinterest Kya hai – पिनटेरेस्ट क्या है पिनटेरेस्ट के फायदे

पिनटेरेस्ट के बहुत से फायदे हैं जिनमें से कुछ मुख्य फायदों के बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं

  • Pinterest की मदद से आप अपने बिजनेस के लिए लीड्स और Increase कर सकते हैं
  • वेबसाइट के लिए Traffic Increase करने में मदद करता है
  • आपके Brand और Business के बारे में Market में Awareness बढ़ाता है
  • लीड्स के साथ-साथ Seles भी Increase करता है
  • यदि बात करें रेफरल ट्रैफिक की तो इस मामले में पिंटरेस्ट दुनिया की सबसे बड़ी साइट है पिंटरेस्ट की मदद से आप अपनी वेबसाइट के लिए काफी ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं

Pinterest पर रिचफील क्या होती है

रिचफील जो होती है उसकी मदद से आपको आपके ब्लॉग की पोस्ट को ओपन करने के लिए केवल ब्लॉग पोस्ट को सिर्फ URL डालना पड़ता है बाकी डाटा वह आपकी वेबसाइट से खुद-ब-खुद उठा लेती है और अगर आप की वेबसाइट पर आपने रिच मेटा टैग्स डाले हुए हैं तो आप बहुत ही आसानी से इंटरेस्ट पर रिच पिंस को क्रेट कर सकते हैं