TRP Full Form Hindi Me – टी आर पी फुल फॉर्म हिंदी में

TRP Full Form Hindi Me – टी आर पी फुल फॉर्म हिंदी में दोस्तो आज हम बात कर रहे है टी आर पी के वारे में आज हम आपको टी आर पी की फुल फॉर्म बतांएगे और टी आर पी होता क्या है इसकी भी पूरी जानकारी देने वाले है


TRP kya hoti hai टी आर पी का सीधा सम्बन्ध टेलीविज़न से आता है आज के इस टाइम में ऐसे बहुत ही काम घर होंगे जिनमे टीवी नहीं हो और लोग टीवी के शौकीन भी होते है और आप सबने ये टी आर पी का नाम टीवी में ज़रूर सुना होगा किसी भी देश में टी आर पी न्यूज़ चैनल की पहचान के लिए की जाती है इस से ही पता चलता है की टीवी पर किनसे शो किस टाइम पर आता है और सब से ज़्यादा किस चैनल पर देखा जाता है या देखा जा रहा है हर एक मूवी टीवी शो न्यूज़ और भी बहुत से शो होते है टी आर पी इस सब में कोण कितना फेमस है इसको बताता है और टी आर पी से पता चलता है की किस को कितना पसंद किया जा रहा है

और अगर आप की भी नहीं पता है की टी आर पी की फुल फॉर्म क्या है और टी आर पी कहते किसको है और आप को भी इसकी पूरी जानकारी चाहिए तो आपको हमारी ये पोस्ट लास्ट तक बहुत धयान से पढ़नी होगी और हमारी इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहना होगा हम आपको अपनी इस पोस्ट की मदद से टी आर पी की पूरी जानकारी स्टाप बाई स्टाप बताएँगे

TRP Full Form Hindi Me (टीआरपी क्या है)

आज के इस टाइम के हर एक घर में टीवी होता है और हर इंसान टीवी देखना पसंद करता है अपनी पसंद की मूवी टीवी शो न्यूज़ देखना पसंद करता है इस सब को देखने के लिए टीवी पर बहुत टाइम भी लगाना पड़ता है और टीवी से सामने बैठना भी पड़ता है काफी देर देर तक ऐसे ही लोगो का टीवी देखना और टीवी के सामने बैठना ही टी आर पी को बढ़ता है और इसकी की वजह से पता चलता है की कोनसी मूवी या कोनसा शो लोगो को बहुत पसंद आ रहा है और लोग किसको कितना पसंद कर रहे है और टी आर पी से ये भी पता चल जाता है की दिन में कोनसा शो कितनी बार देखा जा रहा है और कितना पसंद किया जा रहा है

PASHU BIMA YOJNA KIYA HAI

हम आपको ये भी बड़ादे की भारत में इंडियन टेलीविज़न ऑडियंस मेज़रमेंट के नाम से एक एजेंसी है अउयह एजेंसी टीवी चेनलो के टी आर पी का अंदाज़ा लगाने का काम करती है टी आर पी से यह पता चलता है की कोनसा शो कोनसी मूवी कितने लोगो ने दिन में कितनी बार देखा गया है और लोग इसको कितना पसंद कर रहे है

TRP Full Form Hindi Me

टीआरपी की फुल फॉर्म

  • T – Television
  • R – Rating
  • P – Point

टीआरपी कैसे मापी जाती है

TRP अनुमानित आंकड़ा होता है और जितने भी टीवी चैनल है वो सब अपनी टी आर पी को बढ़ाना चाहते है और टी आर पी को नापने के कुछ तरीके होते है जैसे- People Meter से Setup Box लगवा कर एक Frequency सेट की जाती है
और इस डिवाइस को People Meter कहते है और इसको मदद से ये पता चलता है की कोनसी जगह से कितने लोगो ने कोनसे शो कोनसे धारावाहिक या कोनसी मूवी को कितनी बार देखा जा रहा है और इसके बाद देखने वालो की तादाद को कैलकुलेट कर कर टी आरर पी को मापा जाता है और ये डिवाइस लोगो के देखे जाने वाले सभी चैनलों का डेटा रिकॉर्ड करता है

AK-47 FULL FORM

टीआरपी को मापने के पैमाने

टीआरपी मापने के दो पैमाने होते हैं

  1. दर्शकों की संख्या- चैनल तथा प्रोग्राम की टीआरपी मापने का एक पैमाना यह होता है| कि एक समय में कितने लोगों द्वारा यह चैनल तथा प्रोग्राम देखा जा रहा है|
  2. समय- टीआरपी को मापने का दूसरा पैमाना यह है| कि उसे औसतन कितने समय तक देखा जा रहा है
TRP Full Form Hindi Me

भारत में सबसे अधिक टीआरपी वाले चैनल

दोस्तों गर हम भारत की बात करें तो भारत की जनसंख्या लगभग डेढ़ सौ करोड़ तक पहुंच चुकी है और इसकी यही वजह है की दुनिया में सबसे ज़यादा जनसंख्या के मामले में इंडिया दूसरे नंबर पर आ गया है दुनिया में और इसकी सबसे बड़ी वजह यही है जितनी ज़याद जनसंख्या है उतने ही ही ज़यादा टीवी चैनल देखने वाले भी है और आज कल हर घर में टीवी का होना तो बहुत आम सी बात है अब हम आपको ये बात बताने वाले है ऐसे कोनसे १० टीवी चैनल है जिनकी टी आर पी सबसे ज़यादा है

टीआरपी रैंकचैनल नामचैनल की भाषाटीआरपी न०
1सन टीवीतमिल2774.35
2स्टार मातेलुगु2514.17
3स्टार उत्सवहिंदी2511.47
4स्टार प्लसहिंदी2437.80
5ढींचक चैनलहिंदी1843.57
6स्टार विजयतमिल1775.04
7सोनी सबहिंदी1755.65
8कलर्सहिंदी1625.07
9जी टीवीहिंदी1590.20
10जी कन्नड़कन्नड़1584.66