NEET Full Form in Hindi – नीट फुल फॉर्म हिंदी में

NEET Full Form in Hindi – नीट फुल फॉर्म हिंदी में नीट की परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की आम प्रवेश परीक्षा होती  है | जो अभ्यर्थी मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो उन अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन किया जाता  है।  एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, आदि जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन  करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे  पहले NEET परीक्षा में सफलता  प्राप्त करनी  होती हैं | इसके बाद अभ्यर्थी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए किसी भी कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं |

NEET Full Form in Hindi

यदि आप भी नीट परीक्षा के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको NEET Full Form in Hindi, नीट (NEET) क्या होता हैं? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है|

सीएमओ (CMO) फुल फॉर्म क्या है

NEET Full Form in Hindi नीट का फुल फॉर्म in Hindi 

नीट का फुल फॉर्म “National Eligibility Entrance Test” होता है और  इसका हिंदी में अर्थ ‘राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा’  होता हैनीट परीक्षा का आयोजन साल में 1 बार किया जाता है | इसलिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बहुत अधिक मेहनत करनी होती है, जिसके बाद अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करके मेडिकल  क्षेत्र में प्रवेश ले सकते है और एक सफल डॉक्टर बन सकते है |  

NEET Full Form in Hindi नीट (NEET) क्या होता हैं?

नीट एक प्रकार की आयोजित की जाने वाली परीक्षा होती है, जो मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए कराई जाती है  | NEET  के दो प्रकार होते है | 

NEET-UG 

NEET-UG  की परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को शामिल होना होता है, जो  MBBS, BDS, और NEET-PG जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन करना चाहते है | इसके साथ ही इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी  एमडी और एमएस जैसे स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन  करने के लिए प्रवेश ले सकते है |

NEET UG

NEET UG (NEET अंडरग्रेजुएटपरीक्षा का आयोजन पहली बार 5 मई 2013 को किया गया था | इस परीक्षा  का आयोजन  अंग्रेजी, हिंदी, और कई अन्य क्षेत्रीय भाषाएँ जैसे तमिल, तेलुगु, उड़िया आदि में  किया जाता है | इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को बहुविकल्पी प्रश्नो को हल करना होता है, जिसके लिए उन्हें तीन घंटे का समय दिया जाता है | इसके अलावा इस पेपर के अंतर्गत तीन प्रश्न पत्र हल करने होते है जिसमें अभ्यर्थियों को भौतिकी के साथ 45 प्रश्न हल करने होते है , रसायन विज्ञान के 45 प्रश्न हल करने होते है , और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और जूलॉजी) के 90 प्रश्न को हल करना होता है | इस सभी प्रश्नो को मिलाकर अभ्यर्थियों को कुल 180 प्रश्नों को हल करना होता हैइसमें हर एक  प्रश्न चार अंकों का होता हैं और इसके लिए कुल  720  अंक तय किये जाते है | इसके साथ ही  एक  गलत उत्तर के लिए अभ्यर्थियों के 1 (25%)  अंक की कटौती कर ली जाती  है |

NEET Full Form in Hindi NEET UG के लिये शैक्षिक योग्यता

NEET UG  की परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण वाले अभ्यर्थी शामिल हो सकते  है, लेकिन इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष होनी आवश्यक है, क्योंकि इससे कम उम्र वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है | वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 25 वर्ष होनी आवश्यक है |  इसमें एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के लिए पांच साल की अवधि के लिए छूट  प्रदान की जाती है |

NEET PG परीक्षा 

NEET पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) परीक्षा भी कहा जाता है, इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड कंप्यूटर-आधारित मोड में  किया जाता है | इस परीक्षा के प्रश्नो को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को  3 घंटे 30 मिनट  का समय प्रदान किया जाता हैइस परीक्षा के प्रश्न पत्र को तीन  भागों में  आयोजित किया जाता है , जिसमें भाग A में अभ्यर्थियों को 50 प्रश्न हल करने होते है , भाग B में 100 प्रश्नों को हल करना होता है और भाग C में 150 प्रश्नों  को हल करना होता है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को  3 घंटे 30 मिनट  का समय प्राप्त होता  है | इस परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी भाषा में ही किया जाता है |    

OPD KA FULL FORM IN HINDI

NEET PG के लिये शैक्षिक योग्यता

 इस  परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास  Medical Council of India (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री या  अंतिम MBBS पासिंग सर्टिफिकेट होना आवश्यक होता है, या फिर Medical Council of India (MCI) या State Medical Council (SMD) द्वारा जारी MBBS का स्थायी या अनंतिम पंजीकरण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है |  इस परीक्षा में शमिल होने के लिए अभ्यर्थियों को  परीक्षा के दिन एमसीआई, एसएमसी पंजीकरण प्रमाण पत्र परीक्षा केंद्र में लाना जरूरी  होता है |

नीट परीक्षा महत्वपूर्ण जानकारी

भाषा अंग्रेजी, ओड़िया, तमिल, असमी, तेलुगु, हिंदी, मराठी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती और उर्दू
प्रश्न का प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न की संख्या 180
विषय भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान
अंक योजना 4 अंक सही उत्तर
नकारात्मक अंकित 1 अंक गलत उत्तर पर
परीक्षा मोड पेन एंड पेपर

यहाँ पर हमने आपको नीट परीक्षा के विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ICU KA FULL FORM IN HINDI