ASSOCHAM Full Form in Hindi – एसोचैम फुल फॉर्म हिंदी में

ASSOCHAM Full Form in Hindi – एसोचैम फुल फॉर्म हिंदी में एसोचैम (ASSOCHAM) एक प्रकार का संगठन है, यह एक ऐसा संगठन है, जो प्रमुख रूप से भारत के शीर्ष व्यापार संगठनों में से एक माना जाता है | यह संगठन उद्योग, सरकार और नीतिगत मुद्दों और पहलों पर अन्य संबंधित हितधारकों के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्यों को पूरा करता है। इस संगठन की शुरुआत मुख्य रूप से लक्ष्य घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार दोनों को बढ़ावा देने के लिए की गई है |

ASSOCHAM Full Form in Hindi

इसके अलावा यह भारत के व्यापार और उद्योग की वृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने वाले व्यापार को कम करने का प्रयास करता है | यह एक महत्वपूर्ण संगठन है, जो देश की भलाई के लिए कार्य करता है |  इसलिए यदि आप भी एसोचैम (ASSOCHAM) के विषय में जानना चाहता है, तो यहाँ पर आपको एसोचैम (ASSOCHAM) Full Form in Hindi, एसोचैम का क्या मतलब है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

FDI FPI FII FULL FORM IN HINDI

ASSOCHAM Full Form in Hindi एसोचैम का फुल फॉर्म

एसोचैम का फुल फॉर्म “Associated Chambers of Commerce and Industry of India” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया” होता है | इसे हिंदी भाषा में “भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल” कहा जाता है |

ASSOCHAM Full Form in Hindi एसोचैम का क्या मतलब है ?

भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल एक संस्था है, जो भारत के वाणिज्य संघों की प्रतिनिधि संस्था कही जाती है। इसकी स्थापना 1920 में की गई थी। इसके अलावा यह संस्था इतनी बड़ी संस्था बन चुकी है, वर्तमान समय में भारत की एक लाख से अधिक कंपनियाँ इसके अंतर्गत काम करती हैं | एसोचैम एक ऐसी संस्था है, जो मुख्य रूप से भारत की वाणिज्य एवं व्यापार के हितों की रक्षा के लिये काम करता है।

REPO RATE FULL FORM IN HINDI

एसोचैम के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?

वर्तमान समय में एसोचैम के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका हैं, जिस व्यक्ति को यह पद प्रदान किया जाता है, उसे कई जिम्मेदारियां सौंपी जाती है | इसके अलावा इसके वर्तमान सेक्रेटरी जनरल सौरभ सान्याल थे, जिन्होंने अब अपने पद से  इस्तीफा दे दिया है | एसोचैम संस्था से ही हमें भारत के बुनियादी ढाँचे की जानकारी उपलब्ध होती है, क्योंकि एसोचैम के माध्यम से ही हमें इस तरह की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाती है | इसके साथ ही एसोचैम (ASSOCHAM) के माध्यम से देश के उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाता है | इसका मुख्य उद्देश्य ही अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देना है |

एसोचैम (ASSOCHAM) से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

26 सितंबर (भाषा) सरकार, उद्योग जगत और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के बीच ढाई दशक से अधिक समय का अनुभव रखने वाले दीपक सूद को देश के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के महासचिव का कार्यभार के पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले दीपक सूद भारतीय उद्योग परिसंघ कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक सरकार की निवेश प्रोत्साहन इकाई इनवेस्ट कर्नाटक फोरम के सीईओ के तौर पर भी काम किया है, जिसमें वो बहुत ही जिम्मेदार नागरिक माने गए है क्योंकि, उन्होंने लार्सन एण्ड टुब्रो, एबीबी लिमिटेड और फोसेको में भी विभिन्न वरिष्ठ पदों को भी प्राप्त कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है | इसके साथ ही वो सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ की मूल टीम के संपर्क में रहे हैं, जिसमें सूद बहुत अधिक योगदान किया है, जो सराहनीय करने योग्य है | वहीं, एसोसिएटेड चैंबर्स आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री आफ इंडिया (एसोचैम) के अध्यक्ष बी के गोयनका ने सूद का एसोचैम में स्वागत करते हुये कहा कि, “हम एसोचैम में उनके योगदान को लेकर उत्साहित हैं। इसी के साथ गोयनका ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह (सूद) एसोचैम में नई ऊर्जा और अनुभव लेकर आयेंगे और चैंबर का बखूबी नेतृत्व करेंगे।’’

एनआईसी (NIC) का फुल फॉर्म क्या है

यहाँ पर हमने आपको एसोचैम का क्या मतलब है ? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

एनआईए का फुल फॉर्म क्या है