Bharat Me Kull Kitne क्रिकेट स्टेडियम है- सभी क्रिकेट स्टेडियम की सूची

Bharat Me Kull Kitne क्रिकेट स्टेडियम है- भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम की सूची यह तो सभी क्रिकेट लवर जानते ही है कि क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई लेकिन हम आपको बता दें कि जितनी दीवानगी क्रिकेट को लेकर हमारे भारत में है वह आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगी भारत के क्रिकेट स्टेडियम में ODI टेस्ट और T20 सीरीज के साथ-साथ बहुत सीरीज और IPL Tournament खेले जाते हैं और यह सभी मैच अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाते हैं

Bharat Me Kull Kitne

Bharat Me Kull Kitne क्रिकेट स्टेडियम है-

और आज हम आपको अपने इस पोस्ट में क्रिकेट स्टेडियम के बारे में ही बताएंगे क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके मन में यह सवाल आता है कि भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम हैं अगर आपके मन में भी यह सवाल है या फिर आप इस वारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ो क्योंकि इस इस पोस्ट में में हम को बताने वाले है की भारत के किस राज्य में कितने स्टेडियम है और क्या किस नाम से है इन सभी जननकारियो के लिए लास्ट तक बने रहे हमारे साथ

Bharat Me Kull Kitne Cricket Stadium Hai

अगर हम भारत के कुल क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो आज के टाइम में भारत में कुल 52 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है जिन पर वनडे T20 और टेस्ट के अलावा आईपीएल मैच खेले जाते हैं भारत ही एक ऐसा देश है जहा पर सबसे ज़्यादा क्रिकेट स्टेडियम जिसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसमें कुल 23 क्रिकेट स्टेडियम है| तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं भारत के सभी क्रिकेट स्टेडियम के बारे में

Bharat Me Kull Kitne आंध्र प्रदेश में कितने स्टेडियम हैं

भारत के आंध्र प्रदेश में तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. इंदिरा गांधी स्टेडियम (विजयवाडा)
  2. राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापत्तनम)
  3. इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम (विशाखापत्तनम)

तमिलनाडु में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

तमिलनाडु में दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (चेन्नई)
  2. एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)

केरल में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

केरल राज्य में तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम)
  2. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (कोच्चि)
  3. यूनिवर्सिटी स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम)

मध्य प्रदेश में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

मध्य प्रदेश में तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. नेहरू स्टेडियम (इंदौर)
  2. होलकर स्टेडियम (इंदौर)
  3. कप्तान रूप सिंह स्टेडियम (ग्वालियर)
  4. उत्तर प्रदेश में कितने क्रिकेट स्टेडियम है|
  5. उत्तर प्रदेश में पांच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है|
  6. यूनिवर्सिटी ग्राउंड (लखनऊ)
  7. ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर)
  8. ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड (ग्रेटर नोएडा)
  9. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)
  10. केडी सिंह बाबू (लखनऊ)

Bharat Me Kull Kitne गुजरात में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

गुजरात में कुल 6 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

FRIENDS FULL FORM IN HINDI 

  1. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (राजकोट)
  2. माधव राव सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड (राजकोट)
  3. मोती बाग स्टेडियम (वडोदरा)
  4. नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद)
  5. सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम (अहमदाबाद)
  6. आईपीसीएल स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड (वडोदरा)

तेलंगाना में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

तेलंगाना में दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद)
  2. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम (हैदराबाद)

महाराष्ट्र में कितने स्टेडियम है

महाराष्ट्र में 7 इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
  2. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड (नागपुर)
  3. और स्टेडियम मुंबई जिमखाना ग्राउंड (मुंबई)
  4. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
  5. नेहरू स्टेडियम (पुणे)

राजस्थान में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

राजस्थान में दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. बरकतुल्लाह  स्टेडियम (जोधपुर)
  2. मानसिंह स्टेडियम (जोधपुर)

पंजाब में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

पंजाब में तीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. गांधी स्टेडियम (जालंधर)
  2. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली)
  3. गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड (अमृतसर)

झारखंड में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

झारखंड में दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (रांची)
  2. कीनन स्टेडियम (जमशेदपुर)

Bharat Me Kull Kitne दिल्ली में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

दिल्ली में दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली)
  2. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (दिल्ली)

असम में कितने क्रिकेट स्टेडियम है

असम में दो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है

  1. बरसा पारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)
  2. नेहरू स्टेडियम (गुवाहाटी)

भारत के अन्य राज्यों में स्थित क्रिकेट स्टेडियम की सूची

राज्य का नामस्टेडियम का नामस्टेडियम का पता  
पश्चिम बंगालईडन गार्डेंसकोलकाता
उड़ीसाबाराबातीकटक
बिहारमोइन उल हक स्टेडियमपटना
गोवाफटोर्डा स्टेडियममारगाओ
कर्नाटकएम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंगलुरु
हरियाणानाहर सिंह स्टेडियमफरीदाबाद
चंडीगढ़सेक्टर 16 स्टेडियमचंडीगढ़
हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियमहिमाचल प्रदेश
जम्मू और कश्मीरशेर ए कश्मीर स्टेडियमश्रीनगर

एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान वाले राज्य

  • भारत के पांच सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम
  • सरदार पटेल (स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम) गुजरात – भीड़ क्षमता 110,000
  • ईडन गार्डेंस कोलकाता (Eden Gardens)- भीड़ क्षमता 68,000
  • शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर – भीड़ क्षमता 65,000
  • राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तेलंगाना – स्टेडियम की भीड़ क्षमता 55,000
  • डी, वाय पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम मुंबई- भीड़ क्षमता 55,000