CCC Computer Course In Hindi – सीसीसी कंप्यूटर कोर्स हिंदी में


CCC Computer Course In Hindi – सीसीसी कंप्यूटर कोर्स हिंदी में दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैCCC Computer Course के वारे में आज हम आपको सीसीसी के बारे में बताने वाले हैं यह एक कंप्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसमें आपको कंप्यूटर और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की बेसिक नॉलेज के बारे में बताया जाता है इस कोर्स को NIELIT (National Institute Of Electronic & Information Technology) यानी इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान के द्वारा चलाया जाता है|

CCC Computer Course In Hindi

और अगर आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं या फिर इस कोर्सके वारे में सभी जानकारियां पाना चाहते तो आज के हमारे इस पोस्ट में हम आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है के बारे में सभी जानकारियां बतानेवाले है | CCC Computer Course Kya Hai इसके वारे में सभी जानकारियां पाने के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहे और इस पास को बहुत धयान से पढ़े

CCC Computer Course Kya hai

jesa हमने आपको ऊपर बताया ही है की CCC एक कंप्यूटर कोर्स होता है जो नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मदद से चलाया जाता है इस सीसीसी कोर्स को NIELIT CCC भी कहा जाता है जो भी स्टूडेंट ये CCC कंप्यूटर का यह कोर्स करता है उसे यह कोर्स करने के लिए 3 महीने का टाइम लगता है क्योंकि यह पूरा कोर्स 3 महीने में पूरा हो जाता है जिसके बाद एक सीसीसी एग्जाम का आयोजन किया जाता है जिसका रिजल्ट कु बिना आपको यह कोर्स करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा|छ महीनो में आ जाता है

HAR GHAR TIRANGA ABHIYAN

CCC Computer Course In Hindi (सीसीसी का फुल फॉर्म क्या है)

CCC का पूरा नाम Course on computer concepts है और इसका हिंदी रूपांतरण कोर्स ओं कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स होता है

CCC Computer Course Kaise kare

अब हम आपको बताते हैं कि सीसीसी कंप्यूटर कोर्स कैसे क्योंकि इस जानकारी के बिना आपको यह कोर्स करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

सीसीसी कोर्स करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं और दोनों तरीके ही अच्छे हैं

  1. Coaching में एडमिशन लेकर
  2. स्वयं Self Study करके

CCC Computer Course In Hindi Coaching में एडमिशन लेकर

आप NIELIT से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान में एडमिशन करा कर यह कोर्स कर सकते हैं वहां आपको सीसी से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाएगी और आपकी तैयारी की जिम्मेदारी उनकी होगी लेकिन इसके लिए संस्था आपसे ट्यूशन फीस भी लेंगे आप गूगल पर CCC Coaching near me का पता लगा सकते हैं मुझे लगता है कि यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प है जिनको कंप्यूटर के बारे में कुछ मालूम नहीं होता है

स्वयं Self Study karke

आप सॉन्ग इसकी तैयारी करके पास हो सकते हैं इस तरह आपको किसी संस्था से जुड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है और आपके पैसे और टाइम दोनों ही कम लगेंगे आप ccc online coaching classes देखकर भी पढ़ाई कर सकते हैं| और आगरा आपको कंप्यूटर बेसिक्स पता है तो आपको सेल्फ स्टडी करके ही यह कोर्स करना चाहिए इसके लिए आपको NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी घर पर तैयारी करने के बाद इसका पेपर देना होगा

Exam Paper Pattern

सीसी के लिए आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है और इसका पासिंग क्राइटेरिया भी बहुत ज़्यादा नहीं है इसको क्लियर करने के लिए आपको 100 में से 50 अंक चाहिए होते हैं और आपको इस एग्जाम के लिए एक घंटा मिलता है

Mode of the examOnline
Type of questionsObjective type questions
Number of Papers1
Total number of questions100
Duration of the exam60 Minutes
Negative markingNo
Total marks100
Qualifying marks50%

CCC Course Ke Faide: CCC कोर्स करने के फायदे

नीचे आपको सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के निम्न फायदे बताए गए हैं

  • यह कोर्स करके आप MS Office, Internet, Computer Fundamentals, Database आदि का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं|
  • छात्र अपने होमवर्क के लिए नई जानकारी इकट्ठा करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं और अपना प्रोजेक्ट वर्क भी तैयार कर सकते हैं|
  • सीसीसी कोर्स सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है इसलिए अधिकतर सरकारी नौकरी एवं प्रमोशन में कंप्यूटर एजुकेशन क्वालीफिकेशन के लिए इसे प्रस्तुत किया जाता है|
  • यह कोर्स करने के बाद आप बैंकिंग लेनदेन ऑनलाइन शॉपिंग ईमेल जैसी सेवाओं का उपयोग करना सीख सकेंगे|
  • सीसीसी कोर्स करने का सबसे महत्व पूर्ण फायदा यह है कि इसको करने से आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो जाती है

सीसीसी कोर्स के लिए पात्रता

सभी एग्जाम की तरह ही सीसीसी कंप्यूटर कोर्स एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए काम या ज़्यादा ज़रूरत नहीं है उम्मीदवार आयु या शैक्षिक योग्यता के बावजूद एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं मतलब की जब तक आप पास नहीं हो जाते हैं| इसके लिए आपके ऊपर कोई भी रोक नहीं है

CCC Computer Course Syllabus

  • Introduction to GUI operating system
  • Microsoft Office Word
  • Computer communication and internet
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Basic finance terms
  • Spreadsheet
  • Presentation
  • Digital financial tools and applications
  • Email, Social networking and e-governance service
  • Overview of future skills and security

CCC कोर्स करने की अवधि कितने दिन की होती है

सीसीसी कोर्स की समाधि 80 दिन की होती है जिसे 80 घंटे में बांटा गया है जिसमें 25 घंटे थ्योरी 5 घंटे ट्यूटोरियल और 50 घंटे प्रैक्टिकल्स के लिए होते हैं इस कोर्स की समाधि हर एक इंस्टिट्यूट के हिसाब से अलग-अलग काम ज्यादा हो सकती है

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के लिए फीस- CCC Course फीस

सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करना जरूरी होता है क्योंकि सीसी का सर्टिफिकेट कई जगह पर मांगा जाता है| इसलिए अगर आप किसी भी इंस्टीट्यूट से सीसी का कोर्स करते हैं तो इसके लिए 3 महीने में लगभग 3200 से 3500 रुपए तक जमा करने होते हैं| इंस्टिट्यूट के अनुसार यह फीस कम या ज्यादा हो सकती है और जरूरी नहीं है कि आप इन पैसों का भुगतान एक बार में ही करें बल्कि आप इन पैसों का भुगतान दो-तीन बार में भी कर सकते हैं और आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं