CDN FULL FORM IN HINDI हैलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये से बताएंगे कि CDN का क्या होता है?. CDN का फुल फॉर्म क्या होता है| हिन्दी में CDN किसे कहते है| तो दोस्तों आज हम आपको CDN FULL FORM IN HINDI के बारे में मुक़म्मल मालूमात (Information) देंगे. तो दोस्तों आइये Cdn Full Form In Hindi के बारे में जानकारी हासिल करते हैं|

CDN FULL FORM
Content Delivery Network CDN की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा (Language) में “कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क” होती है| इसे हम “सामग्री वितरण नेटवर्क” भी बोलते है| जब आप वेबसाइट बनाते है तो आप एक Hosting (होस्टिंग) कंपनी के साथ एक Account (अकाउंट) बनाते है| आप अपनी वेबसाइट की files (फाइलों) को वहाँ करते है| ये Hosting Company इन All (सभी) फाइलों को अपने Computer या Server पर Save करती हैं|
Computer एक खास Physical location (भौतिक लोकेशन) पर होता हैं| आपने जो वेबसाइट बनाई है उसे विजिट करने वाला World (दुनिया) में कहीं भी हो सकता है| आपकी वेबसाइट की फाइलों उस एक Location से जो भी Search करने वाले Visitor (विजिटर) है उनकी Location (लोकेशन) तक बार-बार आती जाती है| Website (वेबसाइट) पर आने जाने वाला Time (टाइम) आपकी वेबसाइट को धीमा कर देता है| यहाँ CDN का काम अपनी Website को Slow (स्लो) होने देना नहीं है|
CDN का क्या होता है?
content डिलीवरी नेटवर्क यानी सीडीएन Users को तेज अनुभव प्रदान करता है और वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाने में भी काफी मदद करता है| और साथ ही यह google search करने में भी बहुत मदद करता है| अगर आपने अपने सर्वर पर सीडीएन को इनेबल कर रखा है तो आपकी साइट जल्दी खुल जाएगी जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादा लोग आएंगे और आपकी साइट जल्द ही गूगल में रैंक हो जाएगी। इसलिए CDN एक Blog या Website के लिए बहुत ही Important (महत्वपूर्ण) और मददगार होता है.
इससे आपको आपकी कमाई में भी बहुत फायदा होगा| ज्यादातर नये Blogger hosting ब्लॉगर होस्टिंग खरीदना चाहते हैं, तो केवल Bluehost या Hostgator की साझा होस्टिंग खरीदें, फिर इसमें वे आपको एसएसएल प्रमाणपत्र, असीमित वेबसाइट, बैंडविड्थ जैसी मुफ्त सेवा प्रदान करते हैं| शेयर्ड होस्टिंग में ज्यादा वेबसाइट होने के कारण साइट को ओपन होने में काफी समय लगता है इसलिए अगर आप अपनी वेबसाइट में सीडीएन का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट जल्दी ही ओपन हो जाएगी और यह अच्छे Visitors (विजिटर्स) भी ला सकती है। दोस्तों आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए फ्री या पेड CDN का इस्तेमाल कर सकते है|
CDN (सीडीएन) कैसे काम करता है:- (How CDN works)
CDN का बुनियादी काम Website (वेबसाइट) या Blog (ब्लॉग) की रफ़्तार (Speed) को बढ़ाना हैं| अगर आपके पास Hosting (होस्टिंग) पर कोई Blog या Website हैं| तो CDN आपकी वेबसाइट की Loading (लोडिंग) रफ़्तार को बढ़ाने में बहुत मदद करता है| दोस्तों CDN सर्वरों का एक नेटवर्क हैं| जो Material (सामग्री) को तेजी और Safe (महफूज) तरिके से पहुँचाने के लिए काम करता है| जब भी कोई Website या Blog खुलने के फौरन बाद ना खुले तो ऐसे टाइम में CDN काम करता है|
लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट में CDN Able (सक्षम) होना चाहिए, वेबसाइट की Loading (लोडिंग) रफ़्तार को बेहतर बनाने के लिए CDN बहुत अहम (जरूरी) है.Content डिलीवरी नेटवर्क यानि CDN का एक और अहम (Important) काम ये है कि जैसे ही आपकी साइट तेजी से लोड होती है, वो जल्द ही Google Ranking में आ जाएगी यानि गूगल के पहले पेज पर, इसका मतलब यानि CDN का इस्तेमाल करने से वेबसाइट को गूगल Search Ranking मिल जाएगी| इससे भी काफी मदद मिलेगी.
CDN (सीडीएन) का इस्तेमाल करने के क्या लाभ हैं:- (What are the benefits of using CDN)
CDN के फायदे अगर आप अपने Blog या वेबसाइट में CDN यानि Content डिलीवरी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट बहुत जल्द गूगल में Rank करेगी और आपको इससे कई फायदे मिलेंगे| तो आइए जानते हैं, Blog या वेबसाइट में CDN का इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे है|
1:- High traffic को handle करना
2:- Google search ranking में मदद
3:- Loading Speed को बढ़ाता है
4:- Bounce Rate को कम करता है
5:- Improving Website Security
6:- Bandwidth Cost को कम करता है
1:- Handling High Traffic
CDN का इस्तेमाल करके आप अधिक ट्रैफिक को नियंत्रित कर सकते हैं क्योंकि CDN Server अलग-अलग जगहों पर मौजूद होते हैं और इस वजह से जहां से लोग Search करते हैं, उन्हें अपने आसपास CDN Server के जरिए डेटा Provided (मुहैया) कराया जाता है। और इसी वजह से आपकी वेबसाइट पर एक ही समय में ज्यादा लोग आते हैं, इसलिए वेबसाइट के लिए CDN का इनेबल होना बहुत जरूरी है|
2:- Help with Google Search Ranking
Google उसी वेबसाइट को बहुत जल्द SERP – सर्च इंजन रिजल्ट पेज यानि Google First Page में रैंक करता है, जिस साइट की Loading Speed तेज होती है और साइट या Blog जल्दी खुल जाता है| यदि आपकी साइट जल्दी नहीं खुलती है, तो विज़िटर किसी और साइट पर जाते हैं और इसकी वजह से आपकी वेबसाइट Search में नहीं आती है और जल्दी रैंक नहीं कर पाती है, इसलिए वेबसाइट या ब्लॉग में CDN का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, क्योंकि वेबसाइट में CDN का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है जल्द साइट को रैंक करेगा.
3:- Increases Loading Speed
Website के लोड Time को बेहतर बनाये – दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट यूजर्स के सर्वर पर जल्दी नहीं खुलती है तो ऐसे समय में यूजर्स किसी और की साइट पर विजिट करने लगते हैं, ऐसे में आपकी वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर्स नहीं आते है| अगर आपको लगता है कि आपकी साइट जल्दी Open होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोग साइट पर आये तो दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए CDN का इस्तेमाल करने की जरूरत है.
इससे आपकी साइट तेजी से खुलेगी और विजिटर साइट पर आयेगे. CDN का इस्तेमाल वेबसाइट या ब्लॉग की लोडिंग की रफ़्तार को बेहतर बनाने और साइट को तेजी से खोलने में बहुत मदद करता है| और visitors को साइट के खुलने का इंतजार भी नहीं करना पड़ता है और ये आपकी साइट पर ज्यादा ट्रैफिक भी ला सकता है|
4:- Lowers the Bounce Rate
अगर किसी यूजर ने आपकी वेबसाइट खोली है और आपकी साइट बहुत धीमी गति से खुल रही है तो ऐसे में यूजर आपकी साइट को Open करके छोड़ देता है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Bounce Rate बढ़ जाता है| तो अगर आप अपनी वेबसाइट के Bounce Rate को कम करना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट के लिए CDN का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपकी साइट की स्पीड बढ़ेगी और साइट पर ज्यादा ट्रैफिक भी आने लगेगा। इस तरह CDN आपकी वेबसाइट के Bounce Rate को कम करने में बहुत मदद करता है|
5:- Improve Website Security
अगर आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में CDN क़ाबिल है तो ये आपकी वेबसाइट की Security को बेहतर बना सकता है| इसलिए साइट सुरक्षा के लिए CDN बहुत फायदेमंद है|
आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है|