हैलो दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये से UPS Full Form In Hindi के बारे में Information (मालूमात) देने जा रही हूँ | आज मैं आपको UPS से Releted सभी तरह की जानकारियां देने जा रही हूँ . हर क़िस्म के UPS सिस्टम का मकसद पावर लेवल को मुस्तकिल रखना है| UPS FULL FORM IN HINDI का इस्तेमाल बिजली के उतार-चढ़ाव से मेकेनिकल आलात (devices) को पहुँचने वाले नुकसान को रोकने के लिए किया जाता है| UPS सिस्टम का साइज और Capacitance protected device (क्षमता संरक्षित उपकरण) के शक़्ल पर डिपेंडेंट करती है, जो एक Computer बड़ा डेटा Center बिल्डिंग प्रेमिसेस या शहर भी हो सकता है|

UPS FULL FORM
Uninterruptible Power Supply UPS की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा में “अबाधित विद्युत आपूर्ति” के नाम से जाना जाता है| UPS एक ऐसी मशीन होती है जिसका इस्तेमाल बिजली के चले जाने के बाद हमारे कंप्यूटर को पावर सप्लाई देने का होता हैं यानि यूपीएस एक ऐसी मशीन होती है जो बिजली के कट होने के बाद भी हमारे कंप्यूटर को पावर सप्लाई देने का काम करती हैं जिससे हमारा कम्प्यूटर चलता हैं|
यूपीएस क्या है:- (What is UPS in Hindi)
अबाधित विद्युत आपूर्ति (अंग्रेज़ी:Uninterruptible power supply) या यूपीएस एक ऐसा उपकरण होता है जो विद्युत से चलने वाले किसी उपकरण को उस स्थिति में भी सीमित समय के लिये विद्युत की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करता है जब आपूर्ति के मुख्य स्रोत (मेन्स) से विद्युत आपूति उपलब्ध नहीं होती | यूपी एक ऐसी मशीन होती है जो बिजली के चले जाने के बाद भी हमारे कंप्यूटर को पावर सप्लाई देती है.
जिससे हमारा कंप्यूटर बिजली के चले जाने के बाद भी चलता रहता है| यूपीएस मशीन के अंदर एक बैटरी लगी होती है जो अचानक से बिजली के कट होने पर हमारे कंप्यूटर को 25 मिनट से 50 मिनट तक पावर सप्लाई देती रहती है इससे यह फायदा होता है कि हम कंप्यूटर में जो कार्य कर रहे होते हैं उसे सुरक्षित कर सकते हैं तथा कंप्यूटर को अच्छे से बंद कर सकते है|
NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 1ST
UPS (यूपीएस) के प्रकार:- (Types of UPS)
- Standby UPS (स्टैंडबाई यूपीएस)
- Line Interactive UPS (लाइन इंटरैक्टिव यूपीएस)
- Online UPS
UPS के भाग:- (Parts of UPS)
- Rectifier : यह एक electrical device है। rectifier का मुख्य फंक्शन AC को DC में कन्वर्ट करना है|
- Battery: बैटरी एक electro chemical सेल है जिसे विदयुत के लिए चार्ज किया जाता हे|
- Inverter: यह भी एक electrical device है जो rectifier प्रोसेस का उल्टा काम करता है|
UPS (यूपीएस) के फायदे:- (Advantages of UPS in Hindi)
यूपीएस की मूल इकाई फ्रेंडली होती है यह बैटरी पर चलती है और लंबे समय तक बैकअप दे सकती है. कंप्यूटर सिस्टम में अचानक से पावर बंद हो जाने पर सारा डाटा बंद हो जाता है लेकिन यूपीएस का उपयोग करने पर कंप्यूटर सिस्टम अचानक बंद नहीं होता और डाटा भी Safe (सुरक्षित) रहता है|
आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है|