Mobile Full Form in Hindi | मोबाइल फुल फॉर्म हिंदी में

Mobile Full Form in Hindi | मोबाइल फुल फॉर्म हिंदी में आज हमारे दैनिक जीवन में मोबाइल फोन का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, और इसके बिना हमारे दैनिक कार्य में रुकावट आ जाती है। वैसे तो मोबाइल दिखने में बहुत छोटी चीज़ है कि जो  हमारी जेब में आसानी से आ जाती है, लेकिन इसके माध्यम से किये जाने वाले कार्य बहुत ही बड़े है। ये हमारे एक सच्चे दोस्त की तरह हमारी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है, वो मोबाइल है |

Mobile full form in hindi

आज कल मोबाइल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग हो गया है| दोस्तों आज हम आपको Mobile Full Form in Hindi से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे है, जिसमे मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है, मोबाइल क्या है ,मोबाइल की खोज किसने की इसके बारे में बताया जा रहा है| तो दोस्तों आइये Mobile Full Form in Hindi के बारे में जानकारी हासिल करते हैं|

 EMAIL KA FULL FORM IN HINDI

Mobile Full Form in Hindi

मोबाइल (MOBILE )  का फुल फॉर्म “(Modified  Operation Byte Integration Limited Energy )” होता है | तथा मोबाइल को हिंदी में हिंदी में दूरभाष यंत्र कहते है | मोबाइल फोन से हम बहुत से कामों को आसानी कर सकते है | जैसे एक दूसरे से बात करने के लिए करते हैं ,मोबाइल में टाइम भी देख सकते हैं, मोबाइल में कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसके अलावा हम मोबाइल के माध्यम से ऑफिस से सम्बन्धित SMS, ई-मेल या कोई फाइल मोबाइल से ही भेज सकते है या और भी काम कर सकते हैं, वो भी बहुत कम समय में | कुछ लोगों को मोबाइल की आदत इस कदर लग जाती है कि अगर मोबाइल कुछ समय के लिए दूर कर दिया जाये तो ऐसा लगता है कि उनके पास से सब कुछ गायब हो गया है |

Mobile Full Form in Hindi मोबाइल (MOBILE) की खोज

विश्व में  सबसे पहला मोबाइल फोन मार्टिन कूपर द्वारा लांच किया गया था। मार्टिन उस समय Motorola company में काम करते थे और उनके इसी खोज की बदौलत communication फील्ड में एक क्रांति ला दी, जो आज के समय  में एक से बढ़कर एक अपडेटेड टैकनोलजी वाले  मोबाइल फोन मिल रहे हैं जिसका वजन बहुत कम है | लेकिन जब पहला मोबाइल फोन हमारे बीच आया था तो उस मोबाइल फोन वजन लगभग 2KG था |

मोबाइल (MOBILE) क्या है?

मोबाइल फोन को हम कई नामों से जानते है,जैसे मोबाइल फोन को हम सेल (CELL ) फोन ,सेलुलर  (Cellular ) फोन और वायरलेस ( Wireless ) फोन भी कहा जाता है | इस  डिवाइस के माध्यम से हम लोग एक-दूसरे से आसानी से बात चीत  कर सकते है । अन्य शब्दों में कहें तो यह लंबी दूरी का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कहा जाता है | जिसका प्रयोग ध्वनि तरंगों  के संचार के लिए किया जाता है|

आज के इस आधुनिक दौर में मोबाइल का  उपयोग बहुत ही ज्यादा हो रहा है, और अब मोबाइल फोन का प्रयोग  न सिर्फ बात चीत करने के लिए किया करते है वल्कि  मोबाइल  (Mobile) फोन  का प्रयोग संदेश (Message ), ईमेल (Email ), इंटरनेट (Internet ) आदि ऑनलाइन (Online ) कार्यों में  उपयोग करने के लिए करते हैं, और साथ में  ब्लूटूथ, वीडियो रिकॉर्ड, गेमिंग ऑडियो रिकॉर्ड के साथ – साथ तस्वीरे खींचने, Mp3 Player, एफम और  GPS जैसे अन्य  कार्यो में भी हम मोबाइल (Mobile ) फोन का उपयोग करते हैं |

SIM KA FULL FORM IN HINDI

मोबाइल के फायदे और नुकसान

आज के समय में मोबाइल फोन का हमारे दैनिक जीवन में बड़ा ही महत्व है। आज लोगों द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग अधिक से अधिक किया जा रहा है। मोबाइल फ़ोन से होने वाले लाभ और नुकसान से सभी परिचित हैं।

मोबाइल से लाभ

  • मोबाइल फोन के माध्यम से आप कभी भी किसी से संपर्क आसानी से कर सकते हैं फिर वो व्यकित  दुनियां में कहीं भी क्‍यों न हो। भले ही आपको ये बात आसान लग रही हो लेकिन आप विचार करिये कि 10 साल पहले कोई ये सोच भी नहीं  सकता था कि मोबाइल फोन से हमारे जीवन में इतना बदलाव आ जायेगा |
  • मोबाइल फोन के माध्यम से ढेर सारा डेटा आप अपने साथ लेकर कहीं भी जा  सकते हैं जैसे ईबुक, फोटो, गाने, वीडियो और डॉक्यूमेंट पेपर अदि आप के साथ हमेशा रहेगी जहाँ आप का मोबाइल फ़ोन आप के साथ रहता है |
  • अगर आपको कैमरा जरुरत है तो यह काम भी आपका आप के मोबाइल फोन से ही हो जायेगा, और आप फोटो और वीडियों रिकार्ड मोबाइल फ़ोन से कर सकते है |
  • आप किसी भी अकश्मीक दुर्घटना या जरूरत के समय आप मोबाइल फोन के माध्यम से अपने परिवार या मित्रों को बुला सकते हैं और साथ ही साथ  पुलिस और हास्‍पिटल तक पहुंच सकते है ।
  • मोबाइल फोन में इंटरनेट के माध्यम से आप कभी भी किसी भी चीज से सम्बंधित जानकारी को खोजने में आसानी होती है |

मोबाइल से नुकसान

  • मोबाइल फोन में ढेर सारे फीचर आ जाने से हमारे इंटरनेट और कॉल का खर्च भी अधिक हो गया है |
  • मोबाइल फोन के कारण आज कल के युवा हमेशा ही फेसबुक और व्हाट्सप्प चैटिंग के लत लग जाने से उनके भविष्य के लिए अच्छी बात नहीं है |
  • कई रिर्सचों से पता लगा है कि हमारे मोबाइल फोन द्वारा निकलने वाला रेडिएशन स्‍वास्‍थ के लिए बेहद नुकसानदायक होता है।
  • मोबाइल फोन हमारी कई जरूरतों को पूरा करता है लेकिन कई लोग इसमें अपने बजट से अधिक रूपये खर्च कर डालते हैं।
  • मोबाइल फोन से ही लोग घर में भी एक दूसरे से बात करने का समय नहीं दे पाते हैं, और खाली समय में फोन उपयोग करने का चलन अधिक से अधिक हो रहा है |

दोस्तों हमरे द्वारा इस पेज में मोबाइल का फुल फॉर्म क्या है ,मोबाइल कि खोज और मोबाइल से फायदा और नुकसान क्या है तथा मोबाइल से सम्बंधित जानकारी दी गयी है आप अपना प्रतक्रिया कमेंट के माध्यम से जरूर दें |

MMS KA FULL FORM IN HINDI