हेलो दोस्तों आज में आपको इस आर्टिकल के जरिये से FAX FULL FORM IN HINDI के बारे में बताने जा रहा हूँ. जैसा कि आप सब जानते है आज का दौर इन्टरनेट का दौर है सभी काम (All work) मिनटों में इन्टरनेट के जरिये होते है. और जब भी हमे अपनी कोई भी अहम दस्तावेज़ (Document) बहुत जल्द एक जगह से दूसरी जगह भेजनी हो तो हम इन्हे Fax के जरिये भेज सकते है लेकिन आप डाक के जरिये भी कोई दस्तावेज़ (Document) भेज सकते है|
इसके लिए आपको दूसरे शख़्स (व्यक्ति) के Fax नम्बर के बारे में मालूम होना चाहिए | लेकिन फिर भी बहुत से लोग नहीं जानते कि Fax क्या है. और इसका इस्तेमाल क्या है और कब बनाया गया अगर आप भी ये सब जानना चाहते है तो मेहरबानी करके (Please) इस Post को बिना Skip किये आखिर (Last) तक पूरा पढ़े | और Fax का फुल फॉर्म क्या होता है| Fax को हिंदी में क्या कहते है इसके क्या फायदे है| तो दोस्तों आज हम आपको हिन्दी में FAX FULL FORM IN HINDI की मुकम्मल फॉर्म के बारे में जानकारी देने वाले है|

FAX FULL FORM
Facsimile FAX की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा (Language) में “प्रतिलिपि” कहा जाता है| और इसे हम (प्रतिकृति) कहते है|
फैक्स क्या है:- (What is Fax)
ये एक ऐसी Machine (मशीन) है जिसकी मदद से Teliphone line के जरिये किसी भी क़िस्म की तहरीर या तस्वीर को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है उसी लिए इसे Telefax या TeleCopy के नाम से भी जाना जाता है| ये बुनियादी तौर पर Telephone line पर काम करता है| इलेक्ट्रिक प्रिंटिंग टेलीग्राफ printing telegraph फैक्स मशीन को 1846 में Scottish Alexander Bain ने ईजाद (अविष्कार) किया था|
आज के दौर मे इसे बड़ी कंपनियों (Large companies) पुलिस डिपार्टमेंट (Police Department) के जरिये ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| आप किसी भी शख़्स (व्यक्ति) को सिर्फ इस वक़्त Fax भेज सकते है जब आपको इस शख़्स का FAX Number मालूम हो अब आपको समझ गये होंगे कि Fax क्या है|
FAX Machine कैसे काम करती है:- (How FAX Machine works)
Fax Machine के जरिये किसी भी Text या तस्वीर (Image) को भेजना बहुत आसान है ये Digtilzing के जरिये Image और text दिखाता है| यानि FAX भेजते वक़्त FAX Machine तस्वीरें या Text को छोटे Grid में Divided (विभाजित) करती है और फिर उस Text को Bit Mpas के जरिये यहाँ से वहाँ Telephone Line के जरिये Audio Frequncy tone में बदलती है. जिससे दूसरी Fax Machine वसूल (Received) करती है| और फिर Received की गई Image और Text का Reconstruction (पुनः निर्माण) करके कागज पर Print करने का काम करती है. जिससे दूसरे शख़्स (व्यक्ति) को FAX मिलता है.
यह Process (प्रक्रिया) बहुत ही जल्द होती है। इसलिए किसी भी Information (जानकारी) को Image या Text के रूप में भेजने के लिए FAX सबसे Useful माना जाता है| इस तकनीक में फैक्स मशीन की मदद से डॉक्यूमेंट का आदान-प्रदान किया जाता है. इसमें डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिक फोर्मेट में बदला जाता है और फिर यह डॉक्यूमेंट दूसरी फैक्स मशीन में ट्रान्सफर होते है जहां यह फोटो कॉपी के रूप में निकलते है. यह सब काम इन्टरनेट की मदद से होता है. यह मोबाइल टेक्नोलॉजी की तरह काम करता है|
FAX कैसे करे:- (How to FAX)
FAX को Recipient’s (प्राप्तकर्ता का) Information एंटर करें, FAX फॉर्म में सबसे ऊपर, इन Fields को भरें
Name:- आप जिसे ये फैक्स भेजना चाहते हैं, यहाँ पर उसका नाम लिखें.
Company Name:- आप जिसे ये फैक्स भेजना चाहते हैं, यहाँ पर उसकी कंपनी का नाम लिखें.
Fax Number:- आप जिस फैक्स मशीन पर फैक्स भेजना चाहते हैं, उस मशीन का नंबर.
आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है. और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है| मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट भी अच्छी लगी होगी.