GMAIL FULL FORM IN HINDI | जीमेल का फुल फॉर्म हिंदी में

GMAIL FULL FORM IN HINDI | जीमेल का फुल फॉर्म हिंदी में तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताइगे की Gmail की फुल फॉर्म क्या होती है और इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी आपको देंगे इसके लिए हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े.

GUI FULL FORM IN HINDI

Gmail FULL FORM

Google Mail Gmail (जीमेल) की फुल फॉर्म होती है, हिंदी ज़बान में इसका मतलब (गूगल मेल) है, जीमेल गूगल कि तरफ से दी जाने वाली फ्री ईमेल सर्विस है|Gmail (जीमेल) के बारे में तकरीबन सभी ने सुना होगा परंतु उनमें से बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको Gmail (जीमेल) के फुल फार्म के बारे में नहीं मालूम होगा यानी उन सबको यह नहीं मालूम होगा कि आखिर Gmail (जीमेल) का पूरा नाम क्या होता है.

उन्हीं लोगों के लिए आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानकारी लेकर आए हैं जिनमें हम आपको Gmail (जीमेल) के फुल फॉर्म के साथ-साथ और भी जीमेल से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं| जो कि गूगल के जरिये Provide (प्रदान) की गई एक फ्री सर्विस है जीमेल के जरिये हम किसी भी तरह के मैसेज या किसी और तरह के डाटा को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजें तथा दूसरी जगह से Receive (रिसीव) करते हैं.

Gmail Full Form in Hindi

जीमेल की फुल फॉर्म गूगल मेल होती है| जीमेल गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जिस वजह से मेल के आगे G जोड़ा गया है, जिससे ये Gmail बना है|

  • G – Google
  • Mail – Mail

DP FULL FORM IN HINDI 

Setting up Gmail (जीमेल की स्थापना)

Gmail (जीमेल) 1 अप्रैल सन 2004 को क़ायम किया गया था Gmail (जीमेल) Paul Buchheit ने बनाया था पहले ये सहुलत सिर्फ गूगल के कर्मचारियों के लिए थी और कुछ टाइम बाद 7 अप्रैल 2007 को आम कर दिया गया और Gmail (जीमेल) को आम लोगों के लिए फ़राहम (प्रोवाइड) कर दिया गया.

IPL DEKHNE WALA APPS 2023

What is Gmail in Hindi (जीमेल क्या है हिंदी में)

Gmail (जीमेल) एक तरह की फ्री ईमेल सर्विस होती हैं जिसके जरिये से हम किसी पैग़ाम (Message) को या किसी और तरह के डाटा को फोटो या वीडियो के साथ अटैच करके किसी दूसरे व्यक्ति के पास भेजते हैं तथा किसी भी प्रकार के मैसेज को Receive (रिसीव) करते हैं| जीमेल का  आग़ाज़  1 अप्रैल 2004 को हुआ था,  जिसे  Paul Bachheit ने बनाया था। शुरु में जीमेल की स्टोरेज की गुंज़ाइश 1GB थी लेकिन बाद में इसमें इज़ाफ़ा करते हुए आज इसकी स्टोरेज की गुंज़ाइश  15gb से ज़्यादा  हो गई है|

इसका मतलब है Google खुद 15 gb तक mails के लिये  स्टोरेज Provide (इनायत) कराता हैं जो के बहुत ज़्यादा हैं| आज के वक़्त में इसकी Popularity (मकबूलियत) इतनी अधिक बढ़ गई है के आप इसका अन्दाज़ा इसके यूजर्स से ही लगा सकते हैं आज के दौर में Gmail (जीमेल) के तक़रीबन 1.5 बिलीयन यूजर हो चुके हैं जिनके जरिये रोज़ाना तक़रीबन 3 मिलियन मैसेज को एक्सचेंज किया जाता है |  जीमेल की मदद से हम रोज़ 500 mail कर सकते हैं जो कि बहुत ज़्यादा होता हैं.

Features of Gmail (जीमेल के फीचर्स)

Gmail (जीमेल) के इतने मक़बूल होने की वजह इसके Features (फीचर्स) है आइये Gmail (जीमेल) के फीचर्स बारे में मालूमात हासिल करते है|

  • जीमेल का इंटरफेयर बहुत आसान  और सादा (Simple) है जिसकी वजह से किसी भी यूजर (User) को इसको इस्तेमाल करने में किसी क़िस्म परेशानी का  सामना नहीं करना पड़ता यहां तक के एक नया शख़्स भी Gmail बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकता है|
  • Gmail का एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसको चलाना बहुत ही आसान है Gmail (जीमेल) के एप्लीकेशन को कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है और इस एप्लीकेशन को चलाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती हैं
  • Gmail (जीमेल) की सिक्योरिटी बहुत मजबूत है जब आप किसी व्यक्ति से किसी मैसेज को रिसीव करते हैं तो Gmail (जीमेल) पहले उसकी स्कैनिंग (Scanning) करता है कि उसके साथ कोई वायरस तो नहीं आ गया है यानी (Gmail ) जीमेल की सिक्योरिटी बहुत ही मजबूत है|
  • Gmail (जीमेल) हमें फ्री में 15 जीबी स्टोरेज देता है जो कि किसी नॉर्मल यूज़र के लिए बहुत ज़्यादा है|
  • जीमेल से हम रोज तक़रीबन 500 mail (मैल) कर सकते हैं जो कि बहुत ज़्यादा होता है।
  • जीमेल में हम किसी मेल के साथ 50MB तक का अटैचमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा यदि इससे ज्यादा एमबी के अटैचमेंट करना है तो हम गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करके उसको मेल कर सकते हैं|
  • जीमेल बहुत सी भाषाओं में उपयुक्त है जिससे बहुत से लोगों को मदद मिलते हैं क्योंकि दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको इंग्लिश नहीं आती ऐसे लोग अपनी भाषा में जीमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं|