DA.TA Full Form in Hindi – डी ऐ टी ऐ फुल फॉर्म हिंदी में

DA.TA Full Form in Hindi – डी ऐ टी ऐ फुल फॉर्म हिंदी में वर्तमान समय में पूरे देश में बढ़ रही है, महंगाई के कारण केंद्र सरकार द्वारा देश में कई भत्तों की शुरुआत की जा चुकी है, जिससे देश की जनता के पैसों की बचत की जा सके और उन्हें हर सुविधा भी प्रदान की जा सके | इसी तरह महंगाई भत्ता (DA) और यात्रा भत्ता (TA) भी चलाया जाता है, जो मुख्य रूप से व्यापार यात्रा के दौरान यात्रा और अन्य खर्चों के लिए कर्मचारी को दिए गए धन की राशि का संदर्भ प्रदान करने का काम करता है, तो वहीं महंगाई भत्ता (DA) धन की राशि को संदर्भित करने का पूर्ण रूप से करता है, जिसे पेंशनरों और सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के कर्मचारियों को  प्रदान किया जाता है |

DA.TA Full Form in Hindi

ये दोनों भत्ते बहुत महत्पूर्ण भत्ते कहे जाते है | इसलिए यदि आप भी महंगाई भत्ता (DA) और यात्रा भत्ता (TA) के विषय में जानना चाहते हियँ, तो यहाँ पर आपको  DA | TA Full Form in Hindi , महंगाई भत्ता (DA) और यात्रा भत्ता (TA) क्या होता है ? इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

एमएसएमई (MSME) का फुल फॉर्म क्या है

DA.TA Full Form in Hindi महंगाई भत्ता (DA) और यात्रा भत्ता (TA) का फुल फॉर्म

महंगाई भत्ता (DA) का फुल फॉर्म “Dearness Allowance” होता है और यात्रा भत्ता (TA) का फुल फॉर्म “travelling Allowance” होता है | इसको हिंदी में “महंगाई भत्ता और यात्रा भत्ता” कहा जाता है | ये दोनों ऐसे भत्ते है, जो प्रमुख रूप से कर्मचारियों को उनके संगठन द्वारा भुगतान की गई राशि को दर्शाता है |

महंगाई भत्ता (DA) क्या होता है ?

महंगाई भत्ता (DA) को सामान्य भाषा में महंगाई भत्ता कहा जाता है | यह एक ऐसा भत्ता होता है, जो मुख्य रूप से पेंशन भोगियो और सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनो के कर्मचारियों को  प्रदान करने वाली धन की राशि को संदर्भित करने का काम करता है | यह मूल रूप से जीवित भत्ता की लागत होती है, जो लोगों को उनकी रहने की लागत को समायोजित करने में बहुत अधिक मददगार साबित होती है | इसलिए  महंगाई भत्ता के रूप मे  कर्मचारियों को प्रदान किया जाने वाला मूल वेतन का एक विशिष्ट प्रतिशत  के रूप में दिया जाता है | महंगाई भत्ता मूल रूप से शहर में भिन्न होता है, क्योंकि जीवित लागत भी एक स्थान पर भिन्न ही होती है, तो वहीं मेट्रो शहरों मे रहने की लागत छोटे शहरो और ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक होती है |  

REPO RATE FULL FORM IN HINDI

यात्रा भत्ता (TA) क्या होता है ?

यात्रा भत्ता (TA)  वह भत्ता होता है, जो प्रमुख रूप से व्यापार दौरे के दौरान यात्रा और अन्य खर्चों के लिए कर्मचारी को भुगतान की गई राशि को दर्शाने का काम करता है | इस भत्ते के अंतर्गत मुख्य रूप से यात्रा टिकट, होटल बिल और भोजन व्यय आदि की कीमत  शामिल की जाती है | इसके अलावा कुछ कंपनियां ऐसी भी होती है, जो मासिक आधार पर एक निश्चित यात्रा भत्ता का भुगतान करती है और कुछ कंपनियां ऐसी होती है, जो आपको यात्रा के दौरे पर खर्च की गई राशि प्राप्त करने की कोशिश करता है, जिसमें  यात्रा टिकट, होटल बिल और अन्य बिल पेश करने की आवश्यकता पड़ती है | इसलिए अब यात्रा भत्ते तय  कर लिए गए है ताकि कर्मचारी को सीमा के  अंतर्गत रहकर ही अपने पैसे खर्च करने पड़े लेकिन यदि वह अपनी इच्छानुसार अधिक खर्च करता है तो उसे इसके लिए अतिरिक्त यात्रा खर्च करना पड़ जाता है |

GDP FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको महंगाई भत्ता (DA) और यात्रा भत्ता (TA) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

LDC, UDC FULL FORM IN HINDI