UFM Full Form in Hindi

देश में एक अच्छी और सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी कई परीक्षाओं में शामिल होते है | वहीं  प्रत्येक वर्ष कई लाख अभ्यर्थी SSC की परीक्षा में  भी शामिल होते है, जिसमें से कई अभ्यर्थी एसएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते है, और कई अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में असफल हो जाते है | इसके अलावा एसएससी की परीक्षा में UFM का एक नियम होता है, जिसके तहत इसे फॉलो न करने पर अभ्यर्थियों को इसमें फेल कर दिया जाता है | इसलिए ऐसे कई अभ्यर्थी होते है जो SSC की परीक्षा  में सफलता तो प्राप्त करने में सफल हो जाते है, लेकिन UFM रूल फॉलो न करने पर उन्हें फेल कर दिया जाता है |

SSC में UFM नियम के अनुसार, यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिका में “वास्तविक या काल्पनिक” नामों का इस्तेमाल करता है, तो उस उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। इसलिए यदि आप भी यूएफएम (UFM) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको UFM Full Form in Hindi , यूएफएम (UFM) का क्या मतलब होता है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

NDA FULL FORM IN HINDI

यूएफएम (UFM) का फुल फॉर्म

यूएफएम (UFM) का फुल फॉर्म “Unfair Means” होता है इसका हिंदी में उच्चारण ‘अनफेयर मीन्स’ होता है | UFM का हिंदी में अर्थ “अनुचित साधन यानि की बिना मतलब की बात” होता है | इसके नियम के तहत  अभ्यर्थी किसी  भी प्रकार का कोई भी ऐसा वर्ड या वाक्य का नहीं प्रयोग कर सकते, जिससे की उसकी पर्सनल या अन्य किसी की जानकारी को संकेत न देता हो |

यूएफएम (UFM) का क्या मतलब होता है ?

यूएफएम (UFM) एक ऐसा नियम है,  जिसे न फॉलो करने पर अभ्यर्थियों का करियर दांव पर लग जाता है |  25 फरवरी, 2020 को SSC CHSL ने टीयर 2 2018 के परिणाम जारी किये गए थे और जिसमे कई अभ्यर्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किये थे, लेकिन यूएफएम का नियम फॉलो न करने पर उन्हें एग्जाम में  फेल कर दिया गया था | जिसका कारण UFM का नियम था | UFM का मतलब है, अनफेयर मीन्स  । SSC के “UFM” नियम ने कई कैंडिडेट्स को अयोग्य घोषित  किया गया है, जो अभ्यर्थी CHSL की परीक्षा लिखित परीक्षा  में शामिल हुए थे | परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, यही वजह है कि, उन्होंने एग्जाम में पत्र -लेखन भाग में काल्पनिक नाम व पते का प्रयोग किया था।

PCS KA FULL FORM IN HINDI

यूएफएम के नियम

  1. यदि कैंडिडेट SSC की UFM गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते  है और अगर वह अपना एड्रेस या अपनी कोई भी अन्य निजी जानकारी लेटर में  डाल देते हैं, तो ऐसे में परीक्षार्थी को केवल जीरो नंबर  ही प्रदान किया जाता है | 
  2. यदि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आंसर शीट में   कहीं भी गलती से अपना नाम  लिख देता है या फिर  टीचर के    सिग्नेचर कर देता है, तो ऐसी स्थिति में या तो अभ्यर्थी की आंसर शीट नहीं चेक की जाती है या उसे फेल ही कर दिया जाता है |  
  3. अगर अभ्यर्थी एग्जाम पेपर के बाहर या अंदर किसी भी तरह जानकारी भर देता है, तो उसे इस नियम न फॉलो करने की वजह से फेल कर दिया जाता है |
  4. अभ्यर्थी को एसएससी की आंसर शीट पर किसी भी प्रकार की जानकारी भरने की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है, ऐसा करने पर अभ्यर्थी को केवल जीरो नंबर ही दिया जाता है |
  5. यदि अभ्यर्थी परीक्षा में 10 फीसदी शब्दों के ऊपर अंकों का इस्तेमाल करके निबंध लिखता है, तो इसके लिए अभ्यर्थी  के पेपर में नंबर काट लिए जाते है |  

पीएसी का फुल फॉर्म क्या होता है

यहाँ पर हमने आपको  यूएफएम (UFM) का क्या मतलब होता है? इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

SSC KA FULL FORM IN HINDI