पीएसी का फुल फॉर्म क्या होता है

दुनिया में सभी लोग सरकारी नौकरी  प्राप्त करना चाहते हैं, जिसके लिए लोग कई पदों के लिए आवेदन  भी करते हैं और इसके बाद इन पदों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में शामिल होकर सफलता प्राप्त करके एक अच्छी सरकारी नौकरी के पद पर नियुक्त हो जाते हैं, लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि, इन परीक्षाओं का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है और इन पदों के लिए नियुक्ति कौन  करता है तो पीएसी एक एजेंसी है |

यह एक ऐसी एजेंसी हैं, जो सरकारी पदों पर लोगों की नियुक्ति करने के साथ-साथ कई परीक्षाओं का आयोजन भी करता है, वही इसकी स्थापना 1 October 1926 को  की गई थी | इसलिए यदि आप भी पीएसी के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको पीएसी का फुल फॉर्म क्या होता है, PAC (पीएसी) का क्या मतलब है,PAC Full Form in Hindi | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है | 

IAS KA FULL FORM IN HINDI

पीएसी का फुल फॉर्म

PSC का फुल फॉर्म “Public Service Commission” होता है | इसका हिंदी में उच्चारण “पब्लिक सर्विस कमीशन” होता है | इसे हिंदी भाषा में लोक सेवा आयोग कहा जाता है , जिसके माध्यम से कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है |

PAC (पीएसी) का क्या मतलब है 

PSC एक केंद्रीय एजेंसी,है जो सरकार  द्वारा जारी किये जाने वाले कई पदों पर सीधे भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन करता है और इसके साथ ही  इन पदों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का आयोजन भी करता है, जिसकी स्थापना भारत के  सविंधान के भाग XIV के अनुच्छेद 315 से 323 के तहत की गई थी | संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा PSC को कई अधिकार भी  प्रदान किये गए है | यह भारत सरकार के अधिकृत एजेंसी है, जो भारत सरकार के विभागों के तहत पदों के लिए भर्ती एग्जाम को आयोजित  करता है | वहीं, UPSC Union Public Service Commission के द्वारा ही अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसे  लोक सेवा आयोग भी कहा जाता हैं | 

PSC के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं 

PSC के द्वारा कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनके कुछ इस प्रकार है- 

  1. प्रधान परीक्षा (Civil Services (Main) Examination)
  2. वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Examination)
  3. -विज्ञानी परीक्षा (Geologist exam)
  4. वर्ग रेलवे प्रशिक्षु परीक्षा (Special class railway trainee exam)
  5. सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination)
  6. सेवा परीक्षा (Engineering Services Examination)
  7. सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (Civil Services (Preliminary) Examination)
  8. रक्षा सेवा परीक्षा (Combined Defense Services Examination)

पीएसी के कार्य 

  1. के अधीन Service और पोस्ट के Competitive Examination के  माध्यम से ही ही इसे पूरा भरा जा  सकता है| 
  2. के द्वारा ही Central Governments के अंतर्गत आने वाली Service और Post पर इंटरव्यू के माध्यम से इसका चुनाव करके भर्ती की जाती है |
  3.   विभिन्न Service और पोस्ट पर भर्ती के लिए पद्धति से सम्बंधित सभी मामलो पर सरकार को  सलाह देने का काम करती है |
  4. और ट्रान्सफर के लिए अधिकारियों की उप्युकत्ता पर  सलाह देती है |

PCS KA FULL FORM IN HINDI

यहाँ पर हमने आपको पीएसी  के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

UPSC FULL FORM IN HINDI