जो अधिकारी ब्लाक स्तर पर सहयोगी के तौर पर काम करते हैं, उन अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारी कहते है | वहीं देश की सुरक्षा के लिए और बेरोजगारी की समस्या को देखते सरकार अक्सर कई नई योजनाओं का संचालन किया करती है , जिनके माध्यम से प्रत्येक राज्य के जिले के अंतर्गत ब्लॉक स्तर तक विभिन्न माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाता है और उन्हें हर तरह की सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास किया जाता है | इसी तरह बेसिक शिक्षा अधिकारी के आधीन हर जिले में शिक्षा से सम्बंधित हर प्रकार की कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाया जाता है, ठीक उसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी काम किया जाता है |

यह पद एक बड़ा पद होता है, जिसे देश में अधिकतर लोग प्राप्त करना चाहते है और जिसके लिए प्रत्येक वर्ष आवदेन भी जारी किये जाते है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते है | इसलिए यदि आप भी खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको BEO Full Form in Hindi , BEO का क्या मतलब होता है , BEO का फुल फॉर्म क्या होता है ? इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
BEO का क्या मतलब होता है ?
BEO का पद ब्लाक स्तर पर एक प्रतिष्ठित पद माना जाता है | यह एक ऐसा पद है, जिसके माध्यम से ही शिक्षा प्रशासन और विद्यालय के बीच किये जाने वाले पूरे कार्यों की रूपरेखा तय की जाती है | वहीं जो व्यक्ति खंड शिक्षा अधिकारी का पद प्राप्त कर लेता है उस व्यक्ति को अपने ब्लाक के अंतर्गत सभी अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों, प्राइमरी तथा जूनियर हाईस्कूल की जाँच करने का अधिकार प्रदान किया जाता है | इसके अलावा वह जाँच में कमी प्राप्त कर लेने पर उसमें सुधार करवाने का अधिकारी भी होता है |
BEO का फुल फॉर्म
बीईओ का फुल फॉर्म “Block Education Officer” होता है और इसे हिंदी भाषा में “खंड शिक्षा अधिकारी” कहा जाता है, और शार्ट में इसे BEO नाम से जाना जाता है | यह एक सम्मान जनक पद है, जिसमें व्यक्ति को सम्मान के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है|
BEO बनने के लिए योग्यता
खंड शिक्षा अधिकारी का पद प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी यूनिवर्सिटी या बोर्ड से बीएड की डिग्री व LT डिप्लोमा किसी भी सरकारी ट्रेनिंग कॉलेज से प्राप्त करना अनिवार्य होता है |
खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए आयु सीमा
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) का पद प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए | वहीं इस पद के लिए SC/ ST और OBC वर्ग के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |
BEO की चयन प्रक्रिया
बीईओ अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है, जिसके बाद इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है | वहीं इससे पहले इस पद के लिए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में की भी परीक्षा देनी होती थी , लेकिन अब वर्तमान समय में साक्षात्कार परीक्षा हटा दी गई है |
बीईओ परीक्षा पैटर्न
बीईओ के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किया जाता है, जो इस प्रकार से है-
प्रारंभिक परीक्षा
पहले चरण के अंतर्गत अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में शामिल होकर सफलता प्राप्त करनी होती है | इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल होना होता है । प्रारंभिक परीक्षा के लिए 300 अंकों का निर्धारण किया जाता है । इसमें अभ्यर्थियों से ढाई-ढाई नंबर के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है, जिन्हे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय प्रदान किया जाता है |
मुख्य परीक्षा
प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उन्हें दो पेपर हल करने होते है | पहला 200 नंबर का सामान्य अध्ययन और दूसरा 200 नंबर का सामान्य हिन्दी एवं निबंध का पेपर कराया जाता है । दूसरे पेपर में 100 नंबर सामान्य हिन्दी और 100 नंबर हिन्दी निबंध के लिए निर्धारित किये जाते है ।
क्र.स. | पेपर | विषय | अंक |
1. | प्रथम पेपर में | सामान्य अध्ययन | 200 |
द्वितीय | सामान्य हिन्दी एवं निबंध | 200 | |
2. | द्वितीय पेपर में | सामान्य हिन्दी | 100 |
द्वितीय | हिन्दी निबंध | 100 |
खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को ग्रुप ‘सी’ गैजेटिड, वेतनमान 9,300/- से लेकर 34,800/- और ग्रेड पे-4,800/- रुपये महीना के मुताबिक़, प्रदान किया जाता है |
यहाँ पर हमने आपको BEO का क्या मतलब होता है | इसके विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |