डीएसएलआर प्रमुख रूप से एक कैमरा होता है, जो देखने और इस्तेमाल करने में बहुत ही बेहतर है | यह एक ऐसा कैमरा है, जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है | इस कैमरे की शुरुआत करने के लिए सन 1969 में Willard S. Boyle और Geroge E. Smith ने एक डिजिटल ज्ञानेंद्री(Sensor) के उपयोग से सबसे पहली Imaging टेक्नोलॉजी का अविष्कार किया था |

इसके बाद फिर सन 1975 में Kodak के एक इंजिनियर Steven Sasson ने इस Digital कैमरे का आविष्कार किया था और फिर सन 1986 में Kodak Microelectronics Technology ने 1.3 MP CCD का Image Sensor विकसित कर दिया था, और जो 1 मिलियन से अधिक Pixel का था | इसलिए यदि आपको डीएसएलआर कैमरे से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको DSLR Full Form in Hindi | डीएसएलआर का फुल फॉर्म, मतलब क्या है? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
डीएसएलआर (DSLR) का फुल फॉर्म
DSLR का फुल फॉर्म “Digital Single Lens Reflex” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स” होता है और इसे हिंदी भाषा में एक लेंस वाला डिजिटल रिफ़्लेक्स कहा जाता है |
डीएसएलआर का क्या मतलब है ?
डीएसएलआर एक कैमरा है, जो प्रमुख रूप से एक डिजिटल कैमरे को संदर्भित करने का काम करता है | डिजिटल इमेजिंग सेंसर के साथ सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स कैमरा के Optics और Mechanism को Integrated करता है | DSLR को एक तरह से SLR Camera का Upgraded Version भी कहते है, क्योंकि कुछ समय पहले SLR Camera एक मात्र लोकप्रिय Camera था वहीं, अब वर्तमान समय में SLR Camera को Upgrade करके इसका New Version DSLR बना दिया गया है और अब इसे मार्किट में बहुत ही अधिक पसंद भी किया जा रहा है |
यह एक ऐसा कैमरा है, जो लेंस से दृश्यदर्शी तक प्रकाश को निर्देशित करने के लिए दर्पण का इस्तेमाल करता है | इसलिए अब आज के समय में DSLR कैमरे को विभिन्न मामलो मे SLR Camera से बहुत ही बेहतर माना जा रहा है, जो वर्तमान समय में लोग Photography और Video Graphic करने के शौकीन होते है, वो लोग आज के समय DSLR Camera का ही उपयोग करते है | इस कैमरे में View Finder एक छेद होता है, जो कैमरे के पीछे स्थित होता है | DSLR कैमरा विनिमेय लेंस के साथ आता है | यह आपको एक दृश्य के विभिन्न दृश्यों को प्राप्त करने के लिए लेंस स्वैप करने में सक्षम बनाने का काम करता है | इसलिए इसे कमीरे को एक बेहतर कैमरा बताया गया है |
DSLR कैमरे के फायदे
DSLR कैमरे के विभिन्न फायदे होते है, जिनमे से कुछ फायदों को जानकारी इस प्रकार से है –
- Speed
- Low Noise
- Easy Editing
- Large ISO Range
- Faster Focusing
- Picture Quality
- Optical Viewfinder
- Dust Removal System
- Interchangeable Lenses
- Ability to Use Filters
- High Quality in Low Light
यहाँ पर हमने आपको डीएसएलआर के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |