देश में ऐसे बहुत से काम होते है, जिन्हे इंटरनेट के माध्यम से पूरे किये जाते है | वहीं इंटरनेट के माध्यम से पूरे किये जाने वाले कामो के लिए इंटरनेट में सॉफ्टवेयर इलैक्ट्रॉनिक्स और नेट की आवश्यकता होती है, जिसके आधार पर कम्प्युटर चलाया जाता है और सभी कार्यों को पूरा काम किया जाता है | वहीं सॉफ्टवेयर एवं इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में इसकी कई कंपनियां होती है, जो सॉफ्टवेयर पर काम करती है |

इसी तरह सी-डैक भी एक कम्पनी है, जो प्रमुख रूप से सॉफ्टवेयर एवं इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक बहुत ही बड़ी और जानी – मानी कम्पनी कही जाती है। इसलिए यदि आपको भी इस सी-डैक कम्पनी के विषय में अधिक जानकारी नहीं प्राप्त है और आप इसके विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको CDAC Full Form in Hindi | सी-डैक का फुल फॉर्म, मतलब क्या है ? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |
सी-डैक (CDAC) का फुल फॉर्म
सी-डैक का फुल फॉर्म “Centre for Development of Advanced Computing” होता है | वहीं इसका हिंदी में उच्चारण “सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग” होता है | इसे हिंदी भाषा में “प्रगत संगणन विकास केन्द्र” कहा जाता है |
सी-डैक (CDAC) का क्या मतलब है ?
सी-डैक भारत की एक अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी है, जिसकी शुरुआत मुख्य रूप से स्वदेशी महासंगणक बनाने के लिए की गई थी | वहीं अब वर्तमान समय में यह हिन्दी जगत में मुख्य रूप से भाषाई कम्प्यूटिंग सम्बंधी विकास कार्यों के लिये प्रचलित है | इसके साथ ही प्रगत संगणन विकास केन्द्र को सॉफ्टवेयर एवं इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक बहुत ही बड़ी कम्पनी कहा जाता है |
सी-डैक (CDAC) की शाखाएँ
C-DAC की प्रमुख शाखाएँ और प्रशिक्षण केन्द्र निम्नलिखित है, जो इस प्रकार से है-
- C-DAC पुणे (मुख्यालय)
- C-DAC बंगलुरु
- C-DAC चेन्नै
- C-DAC दिल्लि[2]
- C-DAC हैदराबाद
- C-DAC कोलकाता
- C-DAC मोहाली
- सी-डैक मुंबई
- C-DAC नोएडा
- C-DAC जयपुर?[3]
- C-DAC तिरुवनन्तपुरम[4]
- C-DAC सिल्चर
- C-DAC इन्दौर
सी-डैक (CDAC) की परियोजनाएँ
- सी-डैक ने इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड का विकास किया। वर्तमान में इसके नए संस्करण पर भी काम किया जा रहा है।
- बॉस लिनक्स एक उन्नत भारतीय भाषी लिनक्स वितरण (ऑपरेटिंग सिस्टम) है |
- ओपनऑफिस.ऑर्ग: का विंडोज़ एवं लिनक्स हेतु हिन्दी स्थानीकरण करता है |
- IndiX: लिनक्स प्रचालन तंत्र हेतु एक संशोधित X सर्वर जो कि भारतीय भाषी फॉण्टों को रेण्डर करता है।
- सेतु: अंग्रेजी द्स्तावेजों को हिन्दी क्वैरीज़ के द्वारा प्रयोग करने के लिये करता है |
- गरुड़: एक देशव्यापी कम्पूटेशन ग्रिड जो कि भारत भर में 17 शहरों को जोड़ने का काम करता है |
- MaTra: एक पूर्ण रूप से स्वचालित अंग्रेजी से हिन्दी मशीनी अनुवाद सिस्टम |
- Glib: एक ग्राफिक्स लाइब्रेरी |
- दृष्टिकरण: एक दस्तावेज देखने का सिस्टम |
- वेद: एक ऑनलाइन टैस्टिंग सिस्टम |
- व्यास: एक जैनरेटिव टैस्टिंग सिस्टम |
- ई-लर्निंग फ्रेमवर्क (ई-शिक्षक)[2] |
यहाँ पर हमने आपको सी-डैक के फुल फॉर्म के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |