Glowroad app kya hai – ग्लोवरॉयड अप्प क्या है

Glowroad app kya hai – ग्लोवरॉयड अप्प क्या है दोस्तों आज के टाइम में बहुत तरह की आप चल रही है क्यूंकि आज के इस टाइम में हर कोई चाहता है की ऑनलाइन पैसे कमाए जाये और इस लिए लोग तरह तरह की आप यूज़ करते है और ऑनलाइन पैसा कमाते है ऐसे ही एक अप्प Glowroad App है क्याआप जानते है इस आप के वारे में अगर आपको इस ऐप के बारे में जानकारी नहीं है

Glowroad app kya hai

और आप इसकी जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमारे आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस ऐप के बारे में सभी जानकारियां पा सकते हैं आज के इस पोस्ट में हम आपको Glowroad App Kya Hai, ग्लोवरॉयड अप्प का इस्तेमाल कैसे करें और Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सारी जानकारी आपको बहुत आसान भाषा में देने वाले है क्योंकि इस ऐप की मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं

अगर आप भी सब की तरह घर बैठे पैसे कामना चाहते है तो ग्लोवरॉयड अप्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि यह भी एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ग्लोरोड ऐप के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए हमारे साथ लास्ट तक बने रहे

Glowroad App Kya hai

ग्लोरोड Amazon का एक चाइल्ड एप्लीकेशन है जिसमें आप Product Sell करके और Reselling करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि रेसलिंग एक तरह का बिजनेस होता है इस बिजनेस में कम कीमत में थोक सामान खरीद कर ज़्यादा कीमत में बेच दिया जाता था फेरी वाले का यही काम होता था वो लोग अक्सर यही काम किया करते थे वह लोग एक बार थोक सामान खरीद लेते थे जिसे उठाकर घर-घर जाकर बेचा करते थे इसमें मुनाफा अच्छा हो जाता था लेकिन यह काम कठिन था क्योंकि पूरे सामान को दिन भर धोना होता था और यही काम अब ऑनलाइन हो गया है जिसे ऑनलाइन रेसलिंग बिजनेस के नाम से जाना जाता है

MISSION INDRADHANUSH KIYA HAI 

ग्लोरोड पर अप्प पर आपको सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होता है और प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग करनी होती है इसके बाद कोई भी आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है अगर आपके पास कोई निवेश नहीं है कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप इस ऐप से ड्रॉप शिपिंग भी कर सकते हैं और महीने के 50,000 से लेकर ₹100000 तक कमा सकते हैं

Glowroad app kya hai Glowroad App Se Paise Kaise Kamaye

ग्लोरोड ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाना बहुत आसान है अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जिस पर ओटीपी आता आएगा ग्लोरोड ऐप पर आपको काफी सारे प्रोडक्ट्स बहुत ही सस्ते दामों पर देखने को मिल जाते है

आप इन प्रॉडक्ट्स को इस ऐप पर अपना स्टोर बनाकर बेच सकते हैं सोशल मीडिया पर शेयर करके या खुद की एक वेबसाइट बना कर भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं जिससे यह होगा अगर कोई भी आपकी वेबसाइट पर आ कर प्रोडक्ट आर्डर करेगा तो वह नोटिफिकेशन सीधा ग्लोरोड सप्लायर को जाएगा फिर वहां से वह सप्लायर उसे प्रोडक्ट को सीधा कस्टमर तक डिलीवर कर देगा इस तरह से डिलीवरी पूरी होने पर आपको आपका कमीशन मिल जाएगा

Glowroad App se Product Resell kese kare

ग्लोरोड ऐप से पैसे कमाने के लिए प्रोडक्ट को रीसेल करना जरूरी है और प्रोडक्ट को रीसेल करना बहुत आसान है प्रोडक्ट को रीसेल करने के बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारियां देने वाले है

  • Product Resell करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना होगा मान लीजिए अपने एक घड़ी सिलेक्ट की है|
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर उस घड़ी की सारी डिटेल खुलकर आ जाएगी जैसे- क्वालिटी, कलर, साइज, प्राइस आदि|
  • इसके बाद आपको नीचे दिख रहे हैं Share and Earn बटन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आप उसे प्रोडक्ट के फोटो और डिटेल्स को किसी भी कस्टमर के साथ शेयर कर सकते हैं|
  • लेकिन अगर आप प्रोडक्ट को खरीदने के लिए डायरेक्ट लिंक शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको share description with price and your online shop link पर क्लिक करना होगा|
  • shop link को शेयर करने से पहले आपके प्रोडक्ट की Real Prize के साथ मार्जिन जरूर ऐड करना होगा या नहीं ₹400 की घड़ी के साथ सोया ₹200 मार्जिन ऐड करनी होगी|
  • इसके बाद आप प्रोडक्ट के फोटो डिस्क्रिप्शन और शॉपिंग लिंक भेज सकते हैं इस प्रकार आप किसी भी प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं

Glowroad App se Product kese kharide

ग्लोरोड ऐप पर प्रोडक्ट रीसेल करने के बारे में तो आप को हम bata ही चुके है और आप जान भी चुके हैं अब आपके यहां पर प्रोडक्ट खरीदने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है

SSC CGL KYA HAI

  • सबसे पहले कोई भी पसंदीदा प्रोडक्ट सेलेक्ट करें|
  • इसके बाद आपको नीचे Buy Now बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • सभी डिटेल्स को एक बार चेक कर ले इसके बाद आपको दोबारा Buy Now पर क्लिक करना होगा|
  • अगले स्टेप में आपको Payment Method चुनना होगा जैसे अमेजॉन पर पेटीएम या कैश ऑन डिलीवरी में कोड को सेलेक्ट करना होगा|
  • अब आपको Proceed का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स दर्ज करनी होगी जैसे- आपका नाम, ईमेल आईडी|
  • इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको अपना Order  Delivery डिलीवरी के लिए एड्रेस देना है|
  • एड्रेस देने के बाद आपको Confirm Order पर क्लिक करना होगा|
  • ऑर्डर कंफर्म करने के बाद आपका Order Product Billing Address पर पहुंच जाएगा

Glowroad App me Account kese banaye

  • ग्लोरोड ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Glowroad App ओपन करना होगा|
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको Get Started का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आप अपना Valid Mobile Number  दर्ज करें|
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको Next बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
  • OTP को एंटर करें|
  • अब आपको Next बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा इस प्रकार आप आसानी से ग्लोरोड ऐप में अकाउंट बना सकते हैं

Glowroad App se pese kese Withdraw kare

अगर आप ग्लोरोड ऐप से पैसे Withdraw करना चाहते हैं तो इस वारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारियां देने वाले है

  • सबसे पहले आपको Glowroad App ओपन करना होगा|
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको My Account का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • अब आपको My Bank Details का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आपको अपनी Bank Details दर्ज करनी होगी जैसे बैंक का नाम बैंक होल्डर का नाम अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड आदि|
  • अपनी बैंक डिटेल ध्यान पूर्वक दर्ज करने के बाद आपको सभी डिटेल्स को सेव कर देना है|
  • सभी डिटेल्स से करने के बाद आप अपने पैसे आसानी से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं