DigiLocker App Kya Hai – डिजिलॉकर अप्प क्या है

DigiLocker App Kya Hai – डिजिलॉकर अप्प क्या हैदोस्तों आज के टाइम में मोबाइल तो लग भाग सभी के पास होता ही है और सब उसको अपने हिसाब से ही यूज़ करते रहते है और इस लिए ही नए नए अप्प भी एते रहते है ऐसे ही एक अप्प डिजिलॉकर है क्या आप जानते है डिजिलॉकर क्या है और इसका यूज़ कैसे किया जाता है डीजी लॉकर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इसका रजिस्ट्रेशन करने का क्या तरीका है

वो भी जाने हिंदी में digilocker.gov.in आजका ये टाइम Internet का टाइम है और हर रोज़ इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है इंटरनेट के बढ़ते इस्तेलम को देख कर सरकार ने भी बहुत से काम डिजिटल (Digital) करने का फैसला ले लिया है| स्पेशलय माननीय मोदी जी ने डिजिटल इंडिया (Digital India) की एक क्रांति चला दी है| जिसमें हर चीज चाहे वह सरकारी योजना हो या फिर किसी भी बैंक का पेमेंट (Payment) सब कुछ डिजिटल बन रहा है

DUNIYA KA SABSE BADA DESH KAUNSA HAI 

दोस्तों अगर आप किसी भी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो आपको हर जगह अपने डॉक्यूमेंट को लेजाना मुश्किल होता है और अगर ऐसे में भूल जाये या फिर कोई डॉक्यूमेंट खो जाए तो बहुत बड़ी परेशानी कड़ी हो जाती है जिसका हमे सामना करना पड़ता है इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सरकार ने कुछ टाइम पहले एक डिजिलॉकर नाम का App Launch किया था| इस ऐप का इस्तेमाल आप अपने सभी Document (दस्तावेज) Online Store करने के लिए कर सकते हैं अगर आप डीजी लॉकर के बारे में सभीजानकारी करना चाहते है

तो आप सही पेज पर आए हैं आज के इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको डीजी लॉकर के बारे में सभी जानकारियां मिल जाएगी| इसमें हम आपको बताएंगे कि दिगिलोकर क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है , डीजी लॉकर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें और रजिस्ट्रेशन करने का तरीका भी हम आपको इस पोस्ट में आगे बताने वाले हैं

DigiLocker App Kya Hai

Digilocker Kya Hai – Digilocker App Virtual Locker होता है Digital Locker भारत सरकार की Digital India की एक पहल है इस ऐप में हम अपने सभी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को हम ऑनलाइन एक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर आसानी से सेव कर सकते हैं| अब सरकार ने सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy) को भी उतनी ही मान्यता दे दी है| जितनी की (Hard Copy) को है| इसमें आप अपना पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड ऐसे ही अपने सभी Document Store कर सकते हैं| डीजी लॉकर बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी होता है आप इस लॉकर में किसी भी तरह की सरकारी Document को Store कर सकते हैं

BEST FOOD TO STAY HEALTHY AND FIT

डीजी लॉकर ऐप को आप अपने किसी भी एंड्रॉयड(Android) Phone के Google Play Store से Download कर सकते हैं| अब आप का पहचान पत्र आपके फोन में सेव हो या फिर आपके Bag में पड़ा हो दोनों बात एक समान ही है आसान सी बात बताये तो भविष्य में आप अपना Voter ID Card Phone में दिखाकर भी वोट दे सकेंगे

DigiLocker App Kya Hai डिजिलॉकर का उपयोग कैसे करें

  • सबसे पहले आपको Digilocker की Official Website के होम पेज पर Sign.in पर Click करना होगा|
Digilocker Kya Hai
  • अपना आधार नंबर डालें|
  • मोबाइल नंबर डालें|
  • अब आप अपना नाम तथा जन्म दिनांक डालें|
  • Submit पर क्लिक करें
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| और OTP Enter करें|
  • अब आप 6 अंकों का एक पिन नंबर प्राप्त करें|
  • Login करने के लिए Home page पर लौटे|
  • Sign.in पर Click करें|
  • आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें|
  • 6 अंकों का जो पिन नंबर प्राप्त किया था वह दर्ज करें|
  • Submit Option पर Click कर दें|
  • आप Digilocker की Official Homepage पर Login हो चुके|

DigiLocker में Document Upload kese kare

  • DigiLocker को Login करें|
  • अब आपके Personal Account में दो Option मिलेंगे|
  • पहले Option में आपको सरकारी एजेंसियों द्वारा Issued Certificate, उनके URL लिंक, उनके जारी होने की तिथि तथा इन सभी को Share करने का Option दिखेगा|
  • दूसरे Option में आपने जो Certificate या Document Upload किए हैं| उनकी Details और Share के साथ Sign.In का Option मिलेगा|
  • यदि आपको कोई Certificate Upload करना है| तो आप My Certificate पर Click करके सर्टिफिकेट अपलोड कर दें|
  • अब आप इसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरें|
  • इसी तरह आप DigiLocker में अपने कोई भी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं|

DigiLocker Account kese kare

  • सबसे पहले आप DigiLocker की Official Website पर जाएं|
  • अब आपका पेज ओपन हो जाएगा|
  • Page Open होते हैं के पेज दाएं तरफ Sign up का Option दिखाई देगा|
  • Sign up Option पर क्लिक करें|
  • अब आप अपना नाम तथा जन्म दिनांक डालें|
  • E-mail ID डालें|
  • मोबाइल नंबर डालें|
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
  • आप OTP या फिर Fingerprint इन दोनों ऑप्शन में से एक का उपयोग करें|
  • अब आपका Digi Account बनाने का Process Complete हो गया है|
  • अब आपको अपना Username और Password Creat करना होगा|

DigiLocker App Kya Hai पंजीकरण कैसे करें

  • सबसे पहले आपके पास कोई भी एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए| जिस पर आप का OTP भेजा जा सके|
  • आधार कार्ड या फिर आधार कार्ड नंबर होना बहुत जरूरी होता है|
  • आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ होना चाहिए| अन्यथा आप का पंजीकरण नहीं हो पाएगा|
  • जो नंबर आधार से जुड़ा हुआ है| वह आपके पास एक्टिव उपलब्ध होना चाहिए|

डीजी लॉकर पर पंजीकरण करने का तरीका

यदि आप DigiLocker पर पंजीकरण करना चाहते हैं| तो इसकी सही जानकारी हम आपको Step-By-Step देने वाले हैं| इन सभी जानकारियों को पढ़कर आप आसानी से डीजी लॉकर पर पंजीकरण कर सकेंगे|

  • डीजी लॉकर पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले डीजी लॉकर पंजीकरण पोर्टल पर जाना होगा|
  • Portal पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें|
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए एक OTP आएगा|
  • OTP को Enter करें|
  • अब आप बिजी लॉकर के लिए User name और Password डालें|
  • आपका डीजी लॉकर खाता बन चुका है|
  • अब आपसे आधार कार्ड प्रमाणीकरण कराया जाएगा| इसके लिए आप अपना 12अंको का आधार नंबर डालें|
  • कुछ शर्ते दी होती हैं उन पर सही का निशान लगाएं|
  • Submit Option पर Click करें|
  • Aadhar Card के साथ Register Mobile Number OTP को लिखकर Verification Complete करें|
  • अब आपका डीजी लॉकर पंजीकरण हो चुका है| तथा आप डीजी लॉकर सेवा का उपयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है|
Digilocker Kya Hai

DigiLocker ke fayde

  • आपको भौतिक रूप से दस्तावेज को ले जाने की आवश्यकता नहीं होती है|
  • डिजिटल लॉकर में दस्तावेज कभी भी खराब नहीं होते हैं|
  • अपने सभी Document डिजीलाकार में Scan करके रखने से कागज कभी भी पीले या खराब नहीं होता है|
  • DigiLocker मै Save Document को आप दुनिया के किसी भी कोने से इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • डिजिटल लॉकर इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Internet का होना बहुत जरूरी होता है|