IFSC Code Kya Hai – आई एफ एस सी कोड किया है

IFSC Code Kya Hai – आई एफ एस सी कोड किया है दोस्तों आज की जो ये हमारी पोस्ट है वो सभी के लिए बहुत काम की है क्यूंकि आज का टाइम ऐसा हो गया है की सभी को बैंक में कुछ न कुछ काम पड़ता ही रहता है और जभी हमे बैंक में काम पड़ता है तो हम बैंक जाते है और बैंक में सब ने आई एफ एस सी कोड का नाम तो ज़रूर ही सुना होगा लेकिन बहुत लोग है जिनको आई एफ एस सी कोड का पता नहीं होता है

IFSC Code Kya Hai

इस लिए ही आज की इस पोस्ट में हम आई एफ एस सी कोड क्या है और इसका इस्तेमाल कब और कहा होता है इस की सभी जानकारी आप लोगो तक पोहचने वाले है और अगर आप भी आई एफ एस सी कोड की जानकारी चाहते है या फिर आप आई एफ एस सी कोडके इस्तेमाल के वारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत काम का है इस पोस्ट में हम आपको इसकी सभी जानकारी देने वाले है पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े

IFSC Code Kya Hai

IFSC Code Kya Hai – अगर आप जानना चाहते हैं की IFSC Code क्या है तो हम आपको बतादे की यह आपके बैंक की शाखा का एक छोटा सा पता होता है यह हर बैंक ब्रांच का एक यूनिक कोड होता है किसी भी बैंक और उसकी शाखा की पहचान के लिए यह एक 11 अंको का कोड इस्तेमाल होता है इस कोड को आईएफएससी कोड (IFSC Code) कहा जाता है इस कोड के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और हमारे बैंकिंग सिस्टम और शाखाओं की पहचान करते हैं| इस कोड को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में इस्तेमाल किया जाता है यहां पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के नाम है जैसे- RTGS, NEFT और CFMS. interbank Electronic/online transfer

CCC COMPUTER COURSE IN HINDI

यह तो हम आपको बता ही चुके है की यह कोड 11 अंको का होता है इसके पहले 4 अंक Bank के नाम को बताते हैं और पांचवा अंक 0 होता है यह भाबिस्यत में इस्तेमाल करने के लिए रखा जाता है भाबिस्यत मतलब अगर नया बैंक खुलता है तो उनको नंबर देने के लिए यह रखा गया है और आखिरी 6 अंक Branch Code बताते हैं जिस से यह पता चलता है की Branch मतलब Location कहां पर है

अगर आप एक Check किसी को देते हो तो वह भारत में कहीं भी चलता है क्योंकि उस Check Book में IFSC Code रहता है जिससे बैंक वालों को यह पता चलता है कि यह चेक बुक कौन से Bank की है और कौन सी Branch की है इसका मतलब है कि चेक बुक में देखकर भी आप IFSC Code का पता लगा सकते हैं

IFSC Code Kya Hai IFSC Full form

  • I – Indian
  • F – Financial
  • S – System
  • C – Code

इसकी फुल फॉर्म है “Indian Financial System Code” है जिसको शार्ट में हम IFSC Code कहते हैं

आईएफएससी कोड कैसे पता करें

अगर आप आईएफएससी कोड पता करना चाहते हैं तो हम आपको 3 तरीकों से इस कोड को प्राप्त करने के बारे में बताएंगे

  • Website से
  • Account खाते से
  • Check Book से

Website से IFSC Code कैसे पता करें

  • Website से IFSC Code पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में कोई भी Browser Chrome, Operamini, UC आदि को ओपन करना होगा|
  • इसके बाद आपको वेबसाइट banksifsccode.com पर जाना होगा|
  • अब सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए IFSC Code वाले बॉक्स में अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना होगा|
  • इसके बाद आपको अपने राज्य यानी State को सेलेक्ट करना होगा|
  • अब आपको अपना जिला यानी District को सेलेक्ट करना होगा|
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर आपके जिले के अंदर जितने भी Bank Branch होंगे उनके नाम आ जाएंगे|
  • अब आपको अपनी Branch का नाम सेलेक्ट करना होगा|
  • ब्रांच का नाम सेलेक्ट करते हैं आपको उस ब्रांच का IFSC Code के साथ पूरी डिटेल प्राप्त हो जाएगी|

IFSC Code Kya Hai अकाउंट से आई एफ एस सी कोड कैसे पता करें

और अगर आप Account खाते से IFSC Code पता करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह सबसे आसान तरीका है अगर आप अपने बैंक खाते का फर्स्ट पेज देखोगे तो वहां पर आप Account Number, Address, Branch Code, Account Holder का नाम जैसे कुछ तथ्यों के साथ-साथ आपको ये IFSC Code भी वही पर मिल जाएगा| और अगर बात करें चेक बुक की तो यह हर किसी को नहीं मिलती है लेकिन अगर आपके पास है तो आप इससे भी अपनी ब्रांच का आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं

Check Book से IFSC Code कैसे पता करें

यह बात तो सभी जानते है की Check Book बनवाना न तो इतना आसान है और नहीं ही हर किसी के बस की बात है लेकिन अगर आपके पास चेक बुक है तो आप वहां से अपना IFSC Code पता कर सकते हैं| सभी बैंकों के चेक बुक अलग-अलग होती है कुछ Check Book में यह आईएफएससी कोड ऊपर रहता है तो कुछ Check Book में यह नीचे रहता है बस आपको ध्यान से अपने चेक को देखना होता है कहीं ना कहीं आपको आईएफएससी कोड देखने को मिल जायगा

IFSC Code और Swift Code में अंतर (Difference of IFSC Code & Swift Code)

  • IFSC Code सिस्टम केवल भारत में घरेलू उपयोग (Domestic Use) के लिए बनाया गया है|
  • भारत के हर एक बैंक का एफ IFSC Code होता है|
  • भारत में चाहे यह बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की हो या निजी क्षेत्र या फिर विदेशी बैंक हो
  • IFSC Code चेक बुक से भी प्राप्त किया जा सक

Swift code

  • जब हमें अंतरराष्ट्रीय की आवश्यकता होती है तो हमें Swift Code का इस्तेमाल (Use) करना पड़ता है|
  • Swift Code के लिए उपलब्ध नहीं होता है|
  • यह कोड केवल सक्रिय भागीदारी शाखाओं के लिए होता है जो Swift Network से जुड़े हैं|
  • आमतौर पर प्रमुख शहरों की कुछ शाखाओं में ही यह कोड होता है