M.Com FULL FORM IN HINDI | एम.कॉम फुल फॉर्म हिंदी में

M.Com FULL FORM IN HINDI | एम.कॉम फुल फॉर्म हिंदी में हैलो दोस्तों तो मैं आपको M.com Full Form In Hindi से जुड़ी सब तरह की जानकारी दूंगी| दोस्तों अगर आप भी सभी लोगो की तरह M.com के जरिये अपना बेस्ट करियर ऑप्शन चुनना चाहते है और इसकी मदद से आप भी अपना करियर बनाना चाहते है, तो ये समझिए कि M.com कोर्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए अब आपको कहीं और जाने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं हैं| इस आर्टिकल के जरिये से हमने M.com कोर्स के बारे में कई ज़रुरी बातों जैसे:- M.com Full Form In Hindi, M.com Kya hai , M.com Course kaise karein , M.com eligibility M.com  के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन और सैलरी से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे|

M.com एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स होता है जिसे करने पर आप एकाउंटिंग की लाइन में जॉब कर सकते है| M.com करने पर आप कई तरह की चीजों में एक्सपर्ट हो सकते है| दोस्तों M.com Full Form In Hindi के बारे में आपको जो भी डिटेल में बताया गया है इसके लिए आपके पास एबिलिटी (Ability) का होना ज़रूरी है इसका मतलब आप इसके लिए एलिजिबल होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को मुकम्मल कर पाएगे तो चलिए दोस्तों हम लोग यह जानते है कि M.com क्या होता है? उसके बाद हम क्या सभी जानेंगे कि यह कितने साल का होता है और इसको कैसे किया जाए.

MBBS FULL FORM IN HINDI 

M.Com का Full Form:- (Full form of M.Com in English and Hindi)

Master of Commerce M.COM की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा (Language) में {{“मास्टर ऑफ कॉमर्स“}} कहते है M.com coursed 2 year का होता है| यह पोस्टग्रेजुएट डिग्री होता है जिसमें स्टूडेंट को एकाउंटिंग से रिलेटेड कामों के लिए एक्सपर्ट बनाने की कोशिश की जाती है|

FD FULL FORM IN HINDI 

M.Com course kya hai:-? (एम.कॉम कोर्स क्या है)

M.com course करने के बाद आप सभी एकाउंटिंग बिजनेस बैंकिंग etc में जॉब कर सकते है| M.com कोर्स को पूरा (मुकम्मल) करने के लिए स्टूडेंट  B. com (Bachelor of Commerce) की पढ़ाई करते हैं और वही स्टूडेंट्स M.com जैसे:- course (कोर्स) को मुकम्मल करते है| M.com पोस्ट ग्रेजुएशन की एक डिग्री होती है जिसको मुकम्मल करने पर आप पोस्ट ग्रेजुएट कहलाते हैं| दोस्तों हमारे मुल्क में M.com कोर्स बहुत ज़्यादा ही पॉपुलर है M.com के जरिये से हम बिजनेस अकाउंटिंग, एकाउंटिंग और भी कई तरह की पढ़ाई को बिल्कुल क्लियर करते है जैसा कि दोस्तों बैंक में पैसों के लेनदेन का पूरा हिसाब रखना.

NCERT BOOKS CLASS 11TH IN HINDI 

M.Com ke liye eligibility kya hai:- (एम.कॉम के लिए योग्यता)

1:- 12th में अच्छे मार्क्स से पढ़ाई करना.

2:- 12th के बाद आप M.com कोर्स मुकम्मल नहीं कर सकते है.

3:- 12th के बाद आपको पहले B.com करना होगा.

4:- B.com पास करने के लिए कम से कम 45% से 55% मार्क्स लाना जरूरी है.

5:- B.com के बाद M.com में एडमिशन होता है.

ECE FULL FORM IN HINDI 

M.Com की फीस कितनी होती है

दोस्तों M. com  की फीस ज़्यादा नहीं होती है| दोस्तों अगर आप एक गवर्नमेंट कॉलेज से M.Com का कोर्स कर रहे है, तो आपकी (पूरे) मुकम्मल कोर्स की फीस Only (सिर्फ) 10,000 से 20,000 रूपये होगी, कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में तो इससे भी कम फीस में आपका M. com हो जाएगा ! प्राइवेट कॉलेज से M.Com का कोर्स करने पर दोनों साल की फीस लगभग (मिनिमम) 40,000 से 1,50,000 रूपये तक हो सकती है! दोस्तों सभी कॉलेजेस की फीस अलग – अलग होती है, किसी भी कॉलेज की फीस और कॉलेज की फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी करती है, क्यूंकि जिस कॉलेज में जितनी ज्यादा Facility (फैसलिटी) होगी, फीस भी उतनी ही ज़्यादा होगी.

M.Com ke subject kon se hai:- (एम.कॉम के सब्जेक्ट)

  • मार्केटिंग
  • जनरल मैनेजमेंट
  • फाइनेंसियल सर्विसेज
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • बिज़नेस कंसल्टिंग
  • एकाउंटिंग

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 12TH

इनके अलावा और भी बहुत सारे सब्जेट्स  पढ़ाये जाते है!

M.Com course main kon – kon se course hote hai

  • मास्टर डिग्री इन फाइनेंस
  • मास्टर डिग्री इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • मास्टर ऑफ़ कॉमर्स इन इंटरनेशनल बिज़नेस ऑपरेशन
  • मास्टर डिग्री इन इकोनॉमिक्स
  • मास्टर डिग्री इन एकाउंटिंग
  • मास्टर डिग्री इन मार्केटिंग
  • मास्टर डिग्री इन स्टेटिस्टिक्स

M.Com karne ke bad job kaise len:-? (एम.कॉम के बाद जॉब और करियर)

दोस्तों M.com को करने के बाद आपके पास कई सरे ऑप्शन होते है फिर भी हम आपको इससे जुड़ी बेहतरीन जॉब के बारे में बताने जा रहे है जो कि आपके लिए फायदेमंद होगी !

  • बुक कीपर्स
  • ऑडिटर्स
  • बजट अनलिस्ट्स
  • बिज़नेस कंसल्टेंट्स
  • चीफ फाइनेंसियल अफसर
  • चार्टर्ड मैनेजमेंट अकाउंटेंट
  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
  • फाइनेंसियल एनालिस्ट
  • इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
  • फाइनेंस मैनेजर्स
  • टीचर/लेक्चर
  • स्टॉक ब्रॉकर्स
  • मार्केटिंग मैनेजर

CV FULL FORM IN HINDI

M.Com karne ke kya Fayde hai:-? (एम.कॉम करने के फायदे)

दोस्तों M.com करने के बाद बहुत सारे फायदे होते है पर दोस्तों मैं आपको बस कुछ ज़रूरी फायदों के बारे में बताने जा रही हूँ जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते है M.com kaise करे और आपको इसे करने में दिलचस्पी भी हो ! दोस्तों कोई भी course कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको कड़ी (शख्त) मेहनत की ज़रूरत होती है तो चलिए दोस्तों अब हम यह जानते है कि M. Com कोर्स के फायदे क्या है:-

1:- M.Com कोर्स को मुकम्मल करने के बाद आप एक अच्छे जानकार and एक्सपर्ट बन जाते है.

2:- M.Com करने पर आप पोस्ट ग्रेजुएट भी कहलाते हैं.

3:- M.Com एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होती है जिसे करने पर आपके पास हर चीज की नॉलेज होती है इसके बाद आप किसी बड़ी कम्पनी में मास्टर के जरिये में जॉब कर सकते है.

4:- M.Com कोर्स करने पर आप किसी भी कमर्शियल कंपनी में जॉब कर सकते है.

5:- इस कोर्स को करने पर आप बैंकिंग या एकाउंटिंग जैसे किसी भी तरह की लाइन में जॉब हासिल कर सकते है.

6:- M.Com को करने के बाद आप CA जैसे किसी बड़े प्रोफेशन में भी जा सकते है.

7:- M.Com करने के बाद विदेश में आसानी से जॉब हासिल कर सकते है.

8:- M.Com करने पर आप किसी कॉमर्स स्टूडेंट को भी पढ़ा सकते है या फिर आप कॉर्पोरेट सेक्टर या रिसर्च में जॉब भी कर सकते है.

9:- इसके अलावा आप किसी भी (सरकारी) गवर्नमेंट जॉब जैसे:- कि बैंक, रेलवे, पुलिस, आईएएस, आईपीएस, एसएससी में भी जा सकते है.

10:- आप uspc की प्रिपरेशन भी कर सकते है.

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 9TH

M.Com Course kaise karen in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते है कि M.com कैसे करें तो हम आपको उसको करने का सही तरीका बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से एम. कॉम कर सकते है!

1:- M. Com कोर्स के लिए 12वीं पास करना:- अगर दोस्तों आपको भी एक सीए बनने की चाहत हो या फिर एकाउंटिंग से रिलेटेड मास्टर बनना हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं पास करना ज़रूरी है 12वीं पास करने के बाद M.com से पहले B.com करना जरूरी होता है.

2:- M.Com में एडमिशन लेने के लिए B.com की पढ़ाई पूरी करना:- किसी भी बी.कॉम कॉलेज में एडमिशन लेना हो तो आपको B.com कोर्स की पढ़ाई पूरी करनी होगी यह सिर्फ 3 year का course होता है इसको ध्यान से पढ़ने के बाद ही आपको एंट्रेंस एग्जाम में बैठने की Permission (इज़ाज़त) दी जाएगी लेकिन M.com में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है.

3. M.com के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना:- B.com पूरा करने के बाद आपको M.com मुकम्मल करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है! उसके बाद मार्क्स  के अकॉडिंग कॉलेज चूज़ करने के लिए दिया जाता है! इसके बाद आप अपने लिए सही कॉलेज को चूज़ करते है.

4:- M. com  की पढ़ाई को पूरा करना:- M. com में जैसे:- ही आपका एडमिशन हो जाता है आपको M.com बहुत अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़ना होता है और हर सेमेस्टर आपको अच्छे से पास करना होगा लेकिन हमेसा याद रखे आपको पूरी मेहनत और लगन से पढ़ना होता है! अच्छे नम्बर लाने के बाद ही आपको अच्छी सैलरी की जॉब मिल जाएगी.

आपको हमारे जरिये से बताई गई M.COM जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है. अगर आप आगे भी इसी तरह ओर अन्य शब्दों की फुल फॉर्म जाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे। क्योंकि हम हर रोज आपको नए-नए शब्दों की Full Form के बारे में बताएंगे|  मैं उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट भी अच्छी लगी होगी.