Medical License Kaise Banwaye – मेडिकल का लाइसेंस कैसे बनवाये

Medical License Kaise Banwaye – मेडिकल का लाइसेंस कैसे बनवाये दोस्तों ये बात हम सभी बहुत अच्छे से जानते है की अपनी ज़िन्दगी जीने के लिए हमे खाना कितना ज़रूरी है ऐसे ही ये बात भी सभी जानते है की खाने के साथ साथ हमे दवाओं की भी ज़रूरत बहुत पड़ती है जैसे कहना खान ज़रूरी है वैसे ही दवाओं का भी है अब तो ये बात सब ही समझते है की दवा भी ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन गई है

क्यूंकि हर इंसान किसी न किसी बीमारी में पड़ा ही रहता है छोटी मोती बीमारिया भी बहुत चल रही सर दर्द कहानी नज़ला ज़ुकाम भुखार ये सब लगा ही रहता है अब आप किसी बड़े हॉस्पिटल में दिखाओ या किसी छोटे डॉक्टर को आपको दवा लेने के लिए मेडिकल जाना ही होता है

क्यू की दवा तो मेडिकल से ही लेनी होती है अब चाहे वो हॉस्पिटल का मेडिकल हो या बहार का लेकि अब मेडिकल भी सही तरीके से खोले जाते है जिसके लिए लाइसेंस बनवाना बहुत ज़रूरी होता है क्योंकि आज के टाइम में बहुत से ऐसे मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं होता है

WIFI FULL FORM IN HINDI 

अगर आप को भी मेडिकल का लाइसेंस बनवाना है और आपको मेडिकल लाइसेंस की जानकारी चाहिए तो आपको हमारी इस पोस्ट में आपको मेडिकल लाइसेंस की पूरी जानकारी यहाँ पर मिल जायगी बस आपको हमारी पोस्ट को लास्ट तक धयान से पढ़ना है

Medical License Kaise Banwaye

आज के इस टाइम में हर कोई अपनी पढाई पूरी कर कर मेडिकल खोलना कहते है क्यूंकि मेडिकल में अच्छी खांसी इनकम का होना मन जाता है और ये काम चल भी जाता है क्यूंकि इसकी फिल्ड बहुत बड़ी होती है क्यूंकि हर किसी को दवाओं की ज़रूरत होती है और जब ज़रूरत होती है तो सब को मेडिकल जाना पड़ता है और इसकी यही वजह है की आप किसी भी जगह चले जाओ आपको वह पर कुछ मिले या न मिलेलेकिन मेडिकल बहुत मिलते है इस लिए मेडिकल का लाइसेंस लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी की ज़रूरत होती है और इसमें कुछ शर्ते और कुछ इसके नियम भी होते है और अगर आप केटेगरी में खरे उतरते हैं तो आपको लाइसेंस मिल जाता है हम आज आपको लाइसेंस लेने की पूरी जानकारी बतायंगे और लाइसेंस अप्लाई करने का तरीका भी बतायंगे ये सब आपको निचे मिलेगा

Medical License Kaise Banwaye

Medical License Kaise Banwaye aur kin chizo ka dhiyan rakhe

मेडिकल का लाइसेंस लेने से पहले कुछ बातें हैं जिन्हें आप को ध्यान में रखनी होती है उनकी जानकारियां हम आपको नीचे बताएंगे

  • Technical Staff मेडिकल लाइसेंस लेने से पहले अपने मडिकल में कुछ लोग जरूर रखें जिन्हें दवाओं को बेचने का कम से कम 1 साल का तज़ुर्बा होना चाहिए
  • और अगर काम करने वाले Graduate है तो और भी अच्छी बात होती है
  • Pharmacist अगर आप खुद का थोक में व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपके पास एक से लेकर 4 साल तक का तज़ुर्बा या डिग्री जरूर होनी चाहिए

मेडिकल के लिए नियम और शर्तें

मेडिकल के लिए कुछ जरूरी नियमऔर शर्तें होती हैं जिनका पालन करना जरूरी होता है इन नियमों और शर्तों की जानकारी नीचे दी गई है

  • व्यवसाय का GST रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है|
  • आपके पास Pharmacist की डिग्री होनी जरूरी है|
  • आपके मेडिकल पर रेफ्रिजरेटर होना जरूरी है|
  • आपके मेडिकल के वर्किंग आवर्स के दौरान फार्मेसिस्ट का स्टोर में मौजूद होना बहुत जरूरी है

मेडिकल (Medical License) लाइसेंस के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

मेडिकल का लाइसेंस लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किए गए हैं इसके लिए आपके पास
फोल्लोविंग कोई भी डिग्री होनी चाहिए जिसके होने से आप अपने मेडिकल का लाइसेंस लेने के लायक माने जाते हैं डिग्री जैसे

  • डिप्लोमा इन फार्मेसी (D PHARMA)
  • ग्रेजुएशन इन फार्मेसी (B PHARMA)
  • मास्टर इन फार्मेसी (M PHARMA)

मेडिकल लाइसेंस हेतु जरूरी दस्तावेज

मेडिकल का लाइसेंस लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ जरूरीCriteria के साथ-साथ दस्तावेज भी निर्धारित किए गए हैं अगर आपके पास सभी दस्तावेज है तो आपको मेडिकल का लाइसेंस आसानी से मिल सकता है सभी जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है

  • लाइसेंस धारक का विवरण
  • उपरोक्त बताएंगे डिग्री की कॉपी
  • मेडिकल पर अपॉइंटमेंट का डिस्क्रिप्शन
  • दुकान का एग्रीमेंट
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • Drugs Fees Chalan Receipt

मेडिकल का लाइसेंस बनवाने के लिए प्रोसेस

मेडिकल का लाइसेंस बनवाने के बारे में हमने आपको सभी जानकारियां नीचे बताई हैं मेडिकल लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करते हैं और लाइसेंस किस तरह लिया जाता है यह सभी जानकारियां हमने आपको नीचे बताई हैं

PASSPORT ONLINE KESE KARE

  • अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य के हैं तो आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की food safety and administration की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायगा
    होम पेज में आपको स्क्रोल करके apply for online drug licence के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें लाइसेंस के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां लेनी होगी इन जानकारियों को आप पढ़ सकते हैं और इसके बाद click here to proceed further पर क्लिक करें
  • अब ऊपर मैन्युबार में Register बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद Technical Person का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
    अब आपको Register बटन पर क्लिक करना होगा|
    अब आपको अपना आधार नंबर दिए गए बॉक्स में भरना होगा
    नंबर भरने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा आये हुवे ओटीपी को
    एंटर करें
  • ओटीपी एंटर करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें

  • इसके बाद आपको अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी जैसे कि आप की लेटेस्ट फोटो नाम पता ईमेल आईडी साथ ही साथ आपको एक पासवर्ड भी बनाना होगा जो ज़िन्दगी में इस वेबसाइट पर लॉगिन करते टाइम आपके काम आएग

  • यह सभी जानकारी भरने के बाद Registration बटन पर क्लिक करें
    और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को बॉक्स में एंटर करें
    वापिस वेबसाइट पर विजिट करें और Login बटन पर क्लिक करके अपनी आईडी और पासवर्ड दाल कर वापस लॉगिन करे
  • अब आपको अपनी सभी जानकारियां दिखाई देगी और काफी सरे ऑप्शन दिखाई देंगे
  • इन ऑप्शन में से आपको Update Profile के बटन पर क्लिक करना होगा और सभी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी
  • आपको Document Pdf File के रूप में अपलोड करनी है
    लोड करने के बाद अपलोड एंड Save बटन पर क्लिक करें और सभी डाक्यूमेंट्स इसी तरह से अपलोड करें
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद Save बटन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आप वापिस डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे
    अब आपने मेडिकल के लिए अप्लाई कर दिया है और अप्रूवल होने पर आपको अपना लाइसेंस मिल जाएगा इसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप दी गई जानकारी में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो अप्रूवल से पहले कर सकते हैं लेकिन अप्रूवल के बाद आप कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं