Pan Card Kya Hai – पैन कार्ड क्या है

Pan Card Kya Hai – पैन कार्ड क्या है आज के इस टाइम में पैन कार्ड हमारे इंडिया में बहुत ज़रूरी होता जा रहा है पैनकार्ड ये हमारे देश में पहचान करने वाला दस्तावेज़ मना जाता है वो इस लिए की ये पैनकार्ड आपके पहचान पात्र जैसा ही ज़रूरी दस्तावेज़ है और अगर आप किसी भी तरह का कुछ अप्लाई करते है तो आपको पैन कार्ड की ज़रूरत पड़ती है और इसके अलावा Income Tex Return, Bank Account खोलने, Electric Connection, राशन कार्ड, Voter ID Card में आप पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं आसान सी बात बाटे तो आज के टाइम में हर किसी को पैन कार्ड की ज़रूरत है

Pan Card Kya Hai

और अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप जानना चाहते है की पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे या आप पैन कार्ड के जुडी कोई भी जानकारी लेना कहते है तो हम आपको अपनी इस पोस्ट में पैनकार्ड की सारी जानकारी देने वाले है बस आपको हमारी पोस्ट पर बने रहना है

Pan Card Kya Hai

पैन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र होता है यह 10 अक्षरों का एक अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है यह नंबर आपको Income Tex Department से मिलता है पैन कार्ड आयकर विभाग एक्ट 1961 के तहत आयकर विभाग Centeral Board Of Direct Texsess की देखरेख में किया जाता है और अगर आप पैन कार्ड बनवाते हैं तो आपको इसको बनवाने के लिए ₹107 का जमा करने होंगे पैन कार्ड भी आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है इस कार्ड में आपकी जरूरी Details जैसे- आपका नाम, पिता का नाम, Date –Of Birth और आपके Signature और Photo इसमें होते हैं

MEDICAL LICENSE KAISE BANWAYE 

Pan Card एक ऐसा कार्ड होता है जिस से आप किसी भी तरह का Financial Transaction कर सकते हैं भारत का नागरिक होने की पहचान के लिए आपको बहुत से पहचान पत्रों की ज़रूरत होती है जिनमें से एक पैन कार्ड होता है यह भी एक पहचान पत्र का ज़रूरी हिस्सा होता है

पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

  • .पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एक Home Page Open हो जाएगा
  • अब आपके सामने एक Registration Form खुलेगा| इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी| इसमें पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होगी
  • अब आपको Category का चुनाव करना होगा
  • चुनाव करने के बाद Application Information में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना होगा
  • अब आपको Submit बटन पर Click करना है
  • सबमिट करने के बाद आप हो Temporary token Number मिलेगा
  • अब आपको Continue With Application Form पर Click करके आगे बढ़ना है

अब आपके सामने Next Page Open होगा| जहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे

PASSPORT ONLINE KESE KARE

1- submit digital through e-KYC & e-sign (paperless)

2- submit scan image through e-sign( NSDL e-government)

3- forward application documents physically

Application Process of Pan card

  • इन तीनों ऑप्शन में से आपको तीसरे ऑप्शन को Select करके उस पर Click करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा| इसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम, Adress, Date- Of- Birth, Age, Cast, और Gender जानकारी भरनी होगी
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको भुगतान करना होगा| यह भुगतान आपका 120 तक का होगा
  • अब आपको Form Submit कर देना है
  • सबमिट करने के बाद आपको Form का Print निकलवाना है| प्रिंट निकलवाने के बाद आपको उस Form पर दो पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर फोटो के नीचे अपने Signature करने होंगे
  • इस फॉर्म के साथ आपको अपने जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे
  • फॉर्म और सभी दस्तावेज अटैच करने के बाद आयकर विभाग में भेजना है
  • इस Form पर Application For Pan लिखिए और आईटीडी को भेज दे
  • यह फॉर्म आपको आईटीडी के यहां फॉर्म भरने के 15 दिन के अंदर अंदर भेज देना चाहिए

Pan Card Kya Hai Pan Card Full form

  • Permanent
  • Account
  • Number

Pan Card बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • Voter ID Card
  • आधार कार्ड
  • Bank Passbook
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • Mobile Number
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पैन कार्ड बनवाने के लिए योग्यता

  • वह इंसान जिनकी कमाई टैक्स स्लैब से ज़्यादा होती है यह ऐसे इंसान भी होते हैं जिनकी कमाई दूसरों की ओर से टैक्स के अंदर आती है
  • जैसे- माता-पिता की और इसमें नाबालिक बच्चों की कमाई भी शामिल है
  • एक व्यवसाय चलाने के लिए इंसान जिसमें उसकी कुल बिक्री की Income 50 Lakhs से ज़्यादा होने की उम्मीद होती है
  • वह इंसान जो TDS के बाद भुगतान लेता है
  • वह व्यक्ति जो TDS के बाद भुगतान प्राप्त करेगा|
  • वह व्यक्ति जिनको उत्पाद शुल्क का भुगतान करना जरूरी होता है|
  • वह लोग जिनके पास Service Tax और उसके Agent को जमा करने की जिम्मेदारी होती है
  • धारा 160 के अंतर्गत वह इंसान जो मूर्ख या पागल होता है| ऐसा इंसान Baby Pan Card बनवाने के लिए अप्लाई कर सकता है

पैन कार्ड किन-किन चीजों के लिए जरूरी है

  • Bank Account खुलवाने के लिए|
  • DEMAT Account खुलवाने के लिए|
  • एक बैंक में 1 दिन में 50 हजार की नकद राशि जमा करने के लिए
  • Income Tex का भुगतान करने में
  • Hotel या Restaurent में 50,000 या उससे अधिक का भुगतान करने के लिए|
  • Debit Card Credit Card लेने के लिए|
  • किसी भी कंपनी के Bond या डिवेंचर खरीदने के लिए|
  • Fixed Deposit कराने के लिए|
  • किसी भी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया के लिए