NACH FULL FORM IN HINDI |ऍन ए सी एच फुल फॉर्म हिंदी में

NACH FULL FORM IN HINDI |ऍन ए सी एच फुल फॉर्म हिंदी में हैलो दोस्तों आज में आप सभी को इस आर्टिकल के जरिये से NACH FULL FORM IN HINDI क्या है? और NACH का फुल फॉर्म क्या होता है इससे रिलेटेड सभी तरह की मालूमात (इंफॉर्मेशन) देने जा रहा हूँ. तो दोस्तों जैसा की आप सब जानते है कि हिन्दुस्तान में बहुत से लोग (व्यक्ति) सरकारी नौकरी करते हैं और आज कल इन सरकारी नौकरी की बहुत ही अधिक डिमांड होती है क्योकि इसके पीछे (तनखा) सैलरी सरकारी नौकरी में फ़राहम की जाने वाली फैसेलिटीज सहूलियत वगैरह | तो दोस्तों आप सब यह तो जानते ही है की हिन्दुस्तान में बहुत से लोग सरकारी नौकरी करते है तो दोस्तों जो लोग यह नौकरी करते है.

तनख्वाह (सैलरी) इनके अकाउंट में कैसे आती है| अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दे कि ये NACH की मदद से किया जाता है| अब आप यह सोच रहे होंगे कि NACH क्या होता है और इसकी मुकम्मल फुल फॉर्म क्या होती है| तो दोस्तों अगर आप भी नहीं जानते कि NACH क्या है| तो दोस्तों आपको परेशान होने जी ज़रूरत नहीं है. क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिये से आपको NACH FULL FORM IN HINDI के बारे में बहुत सी मालूमात देने जा रही हूँ. जैसे:- NACH क्या होता है| और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है, तो दोस्तों अगर आप भी ये सभी मालूमात हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सब को हमारा ये आर्टिकल आखिर तक पढ़ना होगा तभी आप इससे मुतालिक मालूमात हासिल कर सकेंगे.

HCL FULL FORM IN HINDI

NACH FULL FORM

National Automated Clearing House NACH की फुल फॉर्म होती है जिसे हिन्दी भाषा (Language) में “राष्ट्रीय ऑटोमेटेड समाशोधन गृह” कहते है|

NACH क्या होता है:- (What is NACH)

तो दोस्तों जैसा की हमने यहां आप सब को बताया है कि NACH की फुल फॉर्म National Automated Clearing House होती है जिसे हिन्दी भाषा में राष्ट्रिय ऑटोमेटेड संशोदन के  नाम भी जाना जाता है| इसे National Payments Corporation of India के जरिये किया गया था| इस सिस्टम को शुरू करने की एक वजह ये थी कि इससे ECS सहूलत में बेहतरी आएगी आप सब जानते है की सरकार को लोगों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देती है तो इसका इस्तेमाल लोगों को सब्सिडी देने के लिए भी किया जाता है|

इसका इस्तेमाल सरकार बहुत से कामों के लिए करती है जैसे:- सब्सिडी, डिविडेंड, ब्याज, पेंशन वगैरह की तक्सीम और टेलीफोन, बिजली, पानी, ऋण,  म्यूचुअल फंड में निवेश, इंश्योरेंस प्रीमियम, मुल्क़ (देश) में तक़रीबन 10 ऐसे बैंक हैं जो NACH को प्रमोट करते है जिनके नाम इस तरह से हैं:- SBI, ICICI, HDFC, PNB, Citi, HSBC, Canara Bank, Bank of India, Union Bank of India और Bank of Baroda.

UPS FULL FORM IN HINDI

NACH से होने वाले लाभ:- (Benefits of NACH)

NACH के जरिये से SIP, Mutual Fund और शेयर खरीदा जा सकता है| एनएसीएच बिल्कुल सुरक्षित होता है जिसके वजह से हमें ज्यादा पैसे कटने की परेशानी भी नहीं रहती है|एनएसीएच के जरिये वेतन, भत्ते, स्कॉलरशिप, इंश्योरेंस वगैरह के पैसे भी हर महीने अपने बैंक के खाते में आसानी से हासिल कर सकते है.

1:- किसी भी शख़्स के जरिये मैनुअल प्रोसेस की ज़रूरत नहीं है|

2:- इस पर प्रोसेस करना बहुत आसान है लिहाज़ा कोई भी इसे कर सकता है और आसान होने के अलावा ये बहुत तेज भी हैं|

3:- इसका सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि इसमें एक चीज है जिसे ऑटो डेब्ट फैसिलिटी भी कहा जाता है जिसकी मदद से आप यहां से बिजली का बिल आसानी से अदा कर सकतें हैं|

4:- इसके जरिये कोई भी शख़्स आसानी से म्यूचुअल फंड SIP या फिर शेयर्स में इन्वेस्टमेंट कर सकता है|

5:- सिर्फ ये ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ बहुत सी चीजों की पेमेंट बहुत कम वक़्त में की जाती है जैसे कि:- scholarships (छात्रवृत्ति), allowances (भत्ता), subsidies (सब्सिडीस)

6:- इसके जरिये सब को तनखा (Salary) डिविडेंड और पेंशन पेमेंट्स सही वक़्त पर मिलती हैं|

NCERT BOOKS IN HINDI CLASS 1ST

आपको हमारे जरिये से बताई गई जानकारी कैसी लगी, आप हमे कमेंट करके बता सकते है| और अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते है|