हेलो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताइगे की PNR Full Form क्या है| आप सब ने ट्रैन में सफर किया होगा, ट्रैन में सफर करने में अलग ही लुत्फ़ (मज़ा) आता है जब भी आप ने कही जाने या (सफर) करने के लिए ट्रैन की टिकट रिजर्वेशन (Book) करवाया हो चाहे अपने वो टिकट ऑनलाइन करवाया हो या रेलवे स्टेशन जाकर टिकट Counter से करवाया हो तो दोस्तों आपने इस टिकट में 10 Digits नम्बर लिखा होगा इस नम्बर को PNR नम्बर कहते है| यह PNR नम्बर Unique (यूनिक) नंबर कहलाता है.
जो आपको टिकट बुक करवाते वक़्त मिलता है ताकि मुसाफिर की पहचान हो सके. आपको बता दे कि सबसे पहले फ्लाइट टिकट में PNR नम्बर देना शुरू किया गया था और आज के वक़्त में आप को ये PNR नम्बर ट्रैन और बस रिजर्वेशन टिकटों में भी दिया जाता है| आज हम आपको PNR की मुकम्मल मालूमात बताइगे जैसे PNR फुल फॉर्म (Railway में PNR Full Form क्या है) PNR नम्बर वगैरह को कैसे चेक करे तो दोस्तों आइए जानते हैं कि PNR Full Form क्या है|

PNR Full Form
Passenger Name Record PNR की फुल फॉर्म होती है जिसे हिंदी में यात्री नेम रिकॉर्ड के नाम से जाना जाता है| PNR 10 नंबर का एक Unique Code होता है जो मुसाफ़िर के सफर से मुतालिक मालूमात रखता है जो कि रेलवे के Central Reservation System मे Database के तौर में महफूज़ है| PNR नम्बर के जरिये आप मुसाफ़िर का नाम उम्र, Gender और ट्रैन नम्बर सफर की तारीख (Date) और सीट नम्बर, वेटिंग सीट की Situation (स्थिति) जान सकते है|
PNR Number कैसे चेक करे
हम आपको PNR Number Check करने के बहुत आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करते हुए आप आसानी से अपना PNR Number चेक कर सकते है|
- आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट IRCTC में जाकर उसमे अपना PNR Number डालकर अपनी Details निकाल सकते है.
- आप अपने मोबाइल में IRCTC AAP से भी PNR Number की Details निकाल सकते है.
- आप अपने मोबाइल में SMS के द्वारा भी PNR की Details निकाल सकते है.
- रेलवे की तरफ से आरक्षण (Reservation) चार्ट जो लगाया जाता है। आप चार्ट की मदद से भी PNR नंबर की Details निकाल सकते है.
- आप रेलवे स्टेशन पर काउंटर से भी PNR Status की Details निकाल सकते है.
PNR Number से हमें क्या-क्या जानकारी मिलती है
- PNR Number से हमें बहुत से जानकारी (Information) मिलती है, सभी आप निचे देख सकते है।
- यात्री की पूरी जानकारी जैसे उसका नाम, उम्र, Gender आदि।
- PNR Number से आप ट्रैन नम्बर, सीट नंबर पता कर सकते है।
- सफर करने की तारीख (Date)|
- आप किस स्टेशन से सफर शुरू करेंगे और आप किस स्टेशन पर उतरेंगे आप यहाँ पता जान सकते है
- आपकी टिकट का किराया कितना है।
- यात्री (Passenger) की टिकट कन्फर्म (Confirm) है या अभी वेटिंग में है।
PNR Number के क्या फायदे है
PNR Number के बहुत से फायदे होते है सबसे पहले रेलवे के पास Passenger (यात्री) की पूरी जानकारी (Information) होती है जैसे उसका नाम, उम्र, Gender आदि। और PNR नंबर से यात्री (Passenger) को भी बहुत फायदे होते है। यात्री (Passenger) PNR नंबर से अपनी पूरी जानकारी निकाल सकते है जैसे ट्रेन नंबर, सीट नंबर, सफर करने की तारीख, आपकी टिकट का किराया, Passenger (यात्री) की टिकट कन्फर्म है या अभी वेटिंग में है| तो दोस्तों अब आपको मालूम हो गया होगा कि PNR Full Form क्या है| PNR Number कैसे चेक करे| हमने आपको PNR के (PNR Full Form in Train) फुल फॉर्म के साथ-साथ PNR Number Check करने के आसान तरीके बताये है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में Full Form PNR के बारे में सारी जानकारी (Information) मिल गई होगी.
CNG FULL IN HINDI | CNG फुल फॉर्म क्या होता है